ETV Bharat / bharat

भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतार - रुद्रप्रयाग न्यूज

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण देर रात से बंद है.वहीं गंगतल के पास रुक-रुककर भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं. मौके पर पहुंचे विभाग कर्मचारी भी जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने में जुटे हैं.

भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे बाधित
भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे बाधित
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 11:34 AM IST

देहरादून : प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बीते दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं केदारनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण देर रात से बंद है. गंगतल के पास रुक-रुककर भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे विभाग कर्मचारी भी जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने में जुटे हैं.

भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे बाधित.

आपको बता दें कि, मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है, तो वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं. रुद्रप्रयाग में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे मलबे और बोल्डर के कारण गंगतल में पास मार्ग बाधित हो गया है. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें: प्रदेश में 7 सालों में हुआ 1241 सड़कों का निर्माण, आरटीआई में हुआ खुलासा

वहीं, बीते दिन ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग भी बाधित था. जिसे यातायत के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज से 25 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. ऐसे में आने वाले दिन और भी कठिन हो सकते हैं.

देहरादून : प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बीते दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं केदारनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण देर रात से बंद है. गंगतल के पास रुक-रुककर भूस्खलन हो रहा है. जिसके कारण मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे विभाग कर्मचारी भी जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने में जुटे हैं.

भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे बाधित.

आपको बता दें कि, मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है, तो वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं. रुद्रप्रयाग में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरे मलबे और बोल्डर के कारण गंगतल में पास मार्ग बाधित हो गया है. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग की ओर से जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें: प्रदेश में 7 सालों में हुआ 1241 सड़कों का निर्माण, आरटीआई में हुआ खुलासा

वहीं, बीते दिन ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग भी बाधित था. जिसे यातायत के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज से 25 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. ऐसे में आने वाले दिन और भी कठिन हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.