हैदराबाद : करवा चौथ व्रत कथा - प्राचीन समय में एक नगर में एक साहूकार रहता था जिसके साथ बेटे और एक बेटी थी. सातों सातों बेटों की पत्नियों ने करवा चौथ का व्रत रखा उनके साथ ही साहूकार की बेटी ने भी Karwa chauth का व्रत रखा. साहूकार के बेटे अपनी बहन से बहुत ही प्रेम करते थे इसलिए निर्जला व्रत करने से उसका चेहरा उदास और व्याकुल था. तब साहूकार के बेटों ने अपनी बहन से भोजन कर लेने के लिए कहा.
अपने भाइयों की बात सुन साहूकार की बेटी ने कहा कि अभी चंद्रमा का उदय नहीं हुआ है, जब चंद्रोदय होगा तो मैं अर्घ्य देकर ही भोजन ग्रहण करूंगी. सातों भाई अपनी बहन से बहुत ही प्रेम करते थे उसकी समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने एक युक्ति निकाली और शहर के बाहर घर से कुछ दूर जाकर अग्नि जलाई और एक छलनी को वहां पर रख दिया जिससे वह chandrama की तरह दिखे.
घर जाकर भाइयों ने अपनी बहन से कहा- 'बहन देखो चंद्रोदय हो गया है इसलिए अब तुम भोजन ग्रहण कर लो' अपने भाइयों की यह बात सुनकर उनकी बहन भोजन ग्रहण करने के लिए जाने लगी तो उनकी पत्नियों ने अपनी ननद को समझाया कि अभी चंद्रोदय का समय नहीं हुआ है इसलिए अभी अर्घ्य मत दो, लेकिन उनकी बातों को अंजना करते हुए साहूकार की बेटी ने अर्घ्य देकर भोजन ग्रहण कर लिया.
ये भी पढ़ें- 1 November 2023 Panchang : आज है करवा चौथ का व्रत, बुधवार को भगवान गणेशजी की पूजा से दूर होते हैं सभी कष्ट Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |
उसके इस काम से भगवान गणेश नाराज हो गए और उसके बाद साहूकार की बेटी का पति बीमार रहने लगा और धीरे-धीरे घर का सारा धन समाप्त होने लगा. जब साहूकार की बेटी को अपनी गलती का पता लगा तो उसने भगवान गणेश से क्षमा-याचना की. फिर वह विधि-विधान पूर्वक गणेश चतुर्थी का व्रत रखने लगी. इस प्रकार साहूकार की बेटी की श्रद्धा भक्ति को देखकर एकदंत भगवान गणेश प्रसन्न हुए और उसके पति को जीवन दान तथा उसके परिवार को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान किया. Karwa chauth 2023 . karwa chauth katha . karva chauth 2023 . 1 November 2023 . karwa chauth vrat katha .
Karwa chauth 2023 की पूजा का शुभ मुहूर्त
द्रिक पंचांग के अनुसार 1 November 2023 को शाम 5:45PM से लेकर 7.00PM तक है. जबकि पूरे देश में चंद्रोदय का समय रात्रि के लगभग 8:30PM होगा. चंद्रोदय के बाद छलनी में चांद को देखने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं. कई क्षेत्रों में रात्रि 8.15 बजे के पहले या बाद भी chandrama दिखाई दे सकता है. इसके अनुसार भी महिलाएं व्रत खोल सकती है.