ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का शाह, नड्डा और योगी पर 'नफरती भाषण’ का आरोप, चुनाव आयोग से कार्रवाई का आग्रह - कांग्रेस का घोषणापत्र

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में कहा कि सरकार में आने के बाद वह पीएफआई और बंजरंग दल जैसे संगठनों को बंद कर देगी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बजरंगबली को बंद करने का आरोप लगाया था.

Etv Bharat Cong accuses Shah Nadda and Yogi of hate speech
Etv Bharat कांग्रेस का शाह, नड्डा और योगी पर 'नफरती भाषण’ का आरोप
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:00 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ऐसी टिप्णियां की हैं, जो नफरती भाषण (हेट स्पीच) के दायरे में आती हैं. पार्टी ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि भाजपा के इन तीनों प्रमुख नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी इस मांग के संदर्भ में आयोग के समक्ष प्रतिवेदन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा, सलमान खुर्शीद और कुछ अन्य नेता शामिल थे.

तन्खा ने संवाददाताओं से कहा, 'संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ऐसी बातें बोलते हैं, जिससे ध्रुवीकरण और समाज तथा देश में विभाजन होता है. गृह मंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ जाएगी, तो दंगा हो जाएगा. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया. क्या कांग्रेस की सरकारों में हमेशा दंगे होते थे? दंगे कौन कराता है, सबको पता है.'

उन्होंने कहा, 'हमने आयोग से कहा है कि गृह मंत्री, भाजपा अध्यक्ष नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिए हैं, वो ‘हेट स्पीच’ की परिभाषा के दायरे में आते हैं। इस पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.' कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले भी निर्वाचन आयोग से आग्रह किया था कि शाह और योगी को चुनाव प्रचार करने से रोका जाए.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election: 'बजरंगबली' को बंद करने वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पीएम मोदी मांगें माफी

खुर्शीद ने कहा, 'हमारी पहले की शिकायत पर स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई है. हमने अब कहा है कि अगर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के बयान पर कर्रवाई नहीं होगी, तो दूसरे लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा.'

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ऐसी टिप्णियां की हैं, जो नफरती भाषण (हेट स्पीच) के दायरे में आती हैं. पार्टी ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि भाजपा के इन तीनों प्रमुख नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी इस मांग के संदर्भ में आयोग के समक्ष प्रतिवेदन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा, सलमान खुर्शीद और कुछ अन्य नेता शामिल थे.

तन्खा ने संवाददाताओं से कहा, 'संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ऐसी बातें बोलते हैं, जिससे ध्रुवीकरण और समाज तथा देश में विभाजन होता है. गृह मंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ जाएगी, तो दंगा हो जाएगा. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया. क्या कांग्रेस की सरकारों में हमेशा दंगे होते थे? दंगे कौन कराता है, सबको पता है.'

उन्होंने कहा, 'हमने आयोग से कहा है कि गृह मंत्री, भाजपा अध्यक्ष नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिए हैं, वो ‘हेट स्पीच’ की परिभाषा के दायरे में आते हैं। इस पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.' कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले भी निर्वाचन आयोग से आग्रह किया था कि शाह और योगी को चुनाव प्रचार करने से रोका जाए.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election: 'बजरंगबली' को बंद करने वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पीएम मोदी मांगें माफी

खुर्शीद ने कहा, 'हमारी पहले की शिकायत पर स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई है. हमने अब कहा है कि अगर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के बयान पर कर्रवाई नहीं होगी, तो दूसरे लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा.'

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.