बनिहाल/जम्मू : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के बाद मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) असगर मलिक के मुताबिक भूस्खलन रात करीब दो बजे बनिहाल के पास शेर बीबी में हुआ, जिससे कश्मीर जाने वाले ट्रक रास्ते में ही फंस गए.
उन्होंने बताया, "पत्थर गिरने के बावजूद, मलबे का एक बड़ा हिस्सा पहले ही हटा दिया गया है. एक बार जब चट्टानें नीचे गिरना बंद हो जाएंगी तो सड़क के बाकी हिस्से को साफ करने में मुश्किल से एक घंटे का समय लगेगा." उन्होंने बताया कि आज सुबह श्रीनगर की ओर आने वाले वाहनों को यातायात की अनुमति नहीं दी गई. वहीं, जम्मू में यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सुबह हल्के मोटर वाहनों को अनुमति दी है, लेकिन लगातार चट्टानों के गिरने की सूचना मिलने के बाद फिलहाल यातायात रोक दिया गया है.”
पढ़ें : Landslide in Ramban Jammu: जम्मू के रामबन जिले में जमीन धंसने से 10 मकान जमींदोज, लेह राजमार्ग बंद
इसे भी पढ़ें : Mussoorie Crisis: धंसते मसूरी के मुकद्दर में क्या लिखा है? कभी होती थी इंग्लैंड जैसी सुविधाएं
बता दें कि रामबन जिले के पहाड़ी दुक्सर दलवा गांव में सोमवार को जमीन धंसने के कारण तीन और घरों के साथ ही बिजली की एक लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की एक टीम जमीन के अचानक धंसने के कारणों का पता लगाने के लिए मंगलवार को गांव का दौरा करेगी. जमीन धंसने से अब तक 16 परिवार बेघर हो चुके हैं. वहीं अब बंद हो चुके संगलदान-गूल सड़क के 500 मीटर के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. रामबन के उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम ने गांव का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उन्हें उनके पुनर्वास में प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
(इनपुट-भाषा)