ETV Bharat / bharat

Firing in poonch : पुंछ के सूरनकोट में रहस्यमयी गोलीबारी में 9 साल का बच्चा घायल, 2 लोग बाल-बाल बचे

पुंछ के सूरनकोट इलाके में रहस्यमयी हुई गोलीबारी में एक नौ साल का बच्चा घायल हो गया जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Firing in poonch
पुंछ में गोलीबारी
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:35 PM IST

जम्मू : पुंछ के सूरनकोट इलाके में रहस्यमयी हुई गोलीबारी में एक नौ साल का बच्चा घायल हो गया जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि गुरुवार को सूरनकोट क्षेत्र के एक मंदिर में मत्था टेकने के लिए जा रहे एक नौ साल के बच्चे पर हुई रहस्यमयी गोलीबारी में दो लोग चमत्कारिक ढंग से बच गए. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि घायल लड़के की पहचान पुंछ जिले के सूरनकोट के सांगला के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के बेटे अफरान अहमद के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी के लिए रेफर कर दिया.

घटना के तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच का काम शुरू कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, 'हम मामले पर काम कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.'

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा बल काफी सतर्क हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सप्ताह के अंत में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का दौरा कर सकते हैं. यही नहीं अमित शाह ढांगरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से भी मिल सकते हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले जम्मू क्षेत्र के राजौरी में हुए आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी.
राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकवादियों द्वारा दो बच्चों सहित कुल 7 नागरिकों को मारे जाने के 10 दिन बाद गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू कश्मीर यात्रा की खबर सामने आई है.

ये भी पढ़ें -जम्मू कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में दो आतंकवादी ढेर, भारी गोला बारूद बरामद

जम्मू : पुंछ के सूरनकोट इलाके में रहस्यमयी हुई गोलीबारी में एक नौ साल का बच्चा घायल हो गया जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि गुरुवार को सूरनकोट क्षेत्र के एक मंदिर में मत्था टेकने के लिए जा रहे एक नौ साल के बच्चे पर हुई रहस्यमयी गोलीबारी में दो लोग चमत्कारिक ढंग से बच गए. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि घायल लड़के की पहचान पुंछ जिले के सूरनकोट के सांगला के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के बेटे अफरान अहमद के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी के लिए रेफर कर दिया.

घटना के तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच का काम शुरू कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, 'हम मामले पर काम कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.'

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा बल काफी सतर्क हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सप्ताह के अंत में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले का दौरा कर सकते हैं. यही नहीं अमित शाह ढांगरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से भी मिल सकते हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले जम्मू क्षेत्र के राजौरी में हुए आतंकवादी हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी.
राजौरी जिले के ढांगरी गांव में आतंकवादियों द्वारा दो बच्चों सहित कुल 7 नागरिकों को मारे जाने के 10 दिन बाद गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू कश्मीर यात्रा की खबर सामने आई है.

ये भी पढ़ें -जम्मू कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में दो आतंकवादी ढेर, भारी गोला बारूद बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.