ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2022: जागर सम्राट बसंती बिष्ट और लखविंदर वडाली के नाम रही पहली शाम - mussoorie winter line carnival

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी में 'मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2022' के आगाज की शाम संगीत से सजी थी. मसूरी की गुलाबी ठंड में जब बसंती बिष्ट ने जागर गाए तो श्रोताओं को गर्मी का अहसास हुआ. 30 दिसंबर तक चलने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की पहली शाम को श्रोताओं को सूफी गायक लखविंदर वडाली ने भी खूब झुमाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:19 AM IST

जागर सम्राट बसंती बिष्ट और लखविंदर वडाली के नाम रही पहली शाम.

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत (Mussoorie Winter Line Carnival begins) हो चुकी है. कार्निवाल की पहली शाम जागर सम्राट पद्मश्री बसंती बिष्ट (Jagar Samrat Padmashree Basanti Bisht) और मशहूर वडाली ब्रदर्स के लखविंदर वडाली ने रंग जमाया. इस मौके पर दर्शकों ने जमकर आनंद लिया. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत मसूरी के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत लोक जागर गायिका बसंती बिष्ट के जागर से हुई. इसमें बसंती बिष्ट द्वारा नरसिंह जागर, अदृश्य शक्ति का संसार पर जागर प्रस्तुत किया गया. पहाड़ में रहने वाली परियों की अदृश्य शक्ति की एक झलक बसंती बिष्ट द्वारा अपने जागर के माध्यम से प्रस्तुत की गई. वहीं ब्रह्मलोक भोलेनाथ के कैलाश पर आधारित जागर ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया.

इसके बाद बसंती बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा लोक संस्कृति को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस तरीके के कार्निवाल से जहां पर लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है, वहीं लोक संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को भी रूबरू कराया जा रहा है, जो कि सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रही है. ऐसे में कार्निवाल के माध्यम से युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी. उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का कार्निवाल का आयोजन कराए जाने पर आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ, दिखी देवभूमि की सांस्कृतिक झलक

वडाली ब्रदर्स के गायक लखविंदर वडाली ने भी अपने गीतों से समा बांधा. वडाली ने दर्शकों की फरमाइश पर विभिन्न गाने गाए, जिन पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए. इसके बाद लखविंदर वडाली ने कहा कि पहली बार वह मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में अपनी प्रस्तुति देने आए हैं. मसूरी की ऑडियंस को देखकर वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी एक काफी खूबसूरत शहर है और यहां के मौसम का आनंद लेने का अपना ही मजा है. उन्होंने देश और विदेशों के पर्यटकों से पांच दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल में पहुंचने की अपील की. वहीं, रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट ने भी मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में शिरकत की.

जागर सम्राट बसंती बिष्ट और लखविंदर वडाली के नाम रही पहली शाम.

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत (Mussoorie Winter Line Carnival begins) हो चुकी है. कार्निवाल की पहली शाम जागर सम्राट पद्मश्री बसंती बिष्ट (Jagar Samrat Padmashree Basanti Bisht) और मशहूर वडाली ब्रदर्स के लखविंदर वडाली ने रंग जमाया. इस मौके पर दर्शकों ने जमकर आनंद लिया. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के तहत मसूरी के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत लोक जागर गायिका बसंती बिष्ट के जागर से हुई. इसमें बसंती बिष्ट द्वारा नरसिंह जागर, अदृश्य शक्ति का संसार पर जागर प्रस्तुत किया गया. पहाड़ में रहने वाली परियों की अदृश्य शक्ति की एक झलक बसंती बिष्ट द्वारा अपने जागर के माध्यम से प्रस्तुत की गई. वहीं ब्रह्मलोक भोलेनाथ के कैलाश पर आधारित जागर ने पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया.

इसके बाद बसंती बिष्ट ने कहा कि सरकार द्वारा लोक संस्कृति को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस तरीके के कार्निवाल से जहां पर लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है, वहीं लोक संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को भी रूबरू कराया जा रहा है, जो कि सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रही है. ऐसे में कार्निवाल के माध्यम से युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी. उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का कार्निवाल का आयोजन कराए जाने पर आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ, दिखी देवभूमि की सांस्कृतिक झलक

वडाली ब्रदर्स के गायक लखविंदर वडाली ने भी अपने गीतों से समा बांधा. वडाली ने दर्शकों की फरमाइश पर विभिन्न गाने गाए, जिन पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए. इसके बाद लखविंदर वडाली ने कहा कि पहली बार वह मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में अपनी प्रस्तुति देने आए हैं. मसूरी की ऑडियंस को देखकर वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी एक काफी खूबसूरत शहर है और यहां के मौसम का आनंद लेने का अपना ही मजा है. उन्होंने देश और विदेशों के पर्यटकों से पांच दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल में पहुंचने की अपील की. वहीं, रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट ने भी मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में शिरकत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.