नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा है कि आज देशभर में वैक्सीन की 1.09 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इसके साथ ही वैक्सीन लगाने के पिछला रिकॉर्ड टूट गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'देश एक नए मुकाम पर पहुंच गया है! पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आज वैक्सीन की 1.09 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए और एक नया रिकॉर्ड बना. आज पिछली संख्या (previous number) से अधिक वैक्सीन लगाई गई है और संख्या लगातार बढ़ रही है.
इस सप्ताह यह दूसरा मौका है, जब एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. इससे पहले देशभर में एक दिन में एक करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था.
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 27 अगस्त को ट्वीट कर बताया था कि भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन था, क्योंकि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान एक करोड़ से अधिक लोगों को सिंगल डोज दी गई है.
पढ़ें - टीके के लिए पात्र आधी आबादी को लगा टीका : स्वास्थ्य मंत्री
हम इसे संभव बनाने के लिए अपने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को सलाम करते हैं. उन्होंने सभी मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद भी किया था.