ETV Bharat / bharat

हिमंत ने अपनी गर्ल फ्रैंड से कहा था अपनी मां से कह दो, एक दिन असम का CM बनूंगा

रिनिकी बताती हैं कि हिमंत जब उनसे मिले थे तो वह 22 साल के थे और रिनिकी 17 साल की थीं. जब रिनिकी ने पूछा कि मैं अपनी मां से क्या बताऊं तो उन्होंने कहा कि उनसे कह देना कि मैं एक दिन असम का मुख्यमंत्री बनूंगा.

हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा
author img

By

Published : May 11, 2021, 11:41 AM IST

गुवाहाटी : हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए है. हिमंत बिस्व सरमा अपने कॉलेज के दिनों में इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि वह एक दिन असम के मुख्यमंत्री बनेंगे. कॉटन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही हिमंत ने रिनिकी भुइयां सरमा से कहा था कि वो अपनी मां को बता दें कि वो एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. यह तब की बात है जब हिमंत कॉलेज में थे.

असम के 15वें मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमंत की पत्नी रिनिकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हिमंत अपने कॉलेज के दिनों से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उन्हें भविष्य में क्या करना है. वह पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देते थे. रिनिकी बताती हैं कि हिमंत जब उनसे मिले थे तो वह 22 साल के थे और रिनिकी खुद 17 साल की थीं. जब रिनिकी ने पूछा कि मैं अपनी मां से क्या बताऊं तो उन्होंने कहा कि उनसे कह देना कि मैं एक दिन असम का मुख्यमंत्री बनूंगा.

पढ़ें : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के सिर कांटों का ताज, क्या चुनौतियों से हो पाएंगे पार!

रिनिकी कुछ वक्त के लिए चौंक गईं लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो जिससे शादी करने वाली हैं, उस शख्स के पास अपने तय लक्ष्य हैं, राज्य के लिए सपने हैं और दृढ़संकल्प है. रिनिकी बताती हैं कि जब हिमंत विधायक थे तब हमारी शादी हुई. पूरे सफर के दौरान राजनीतिक माहौल रहा. रिनिकी ने बताया कि बीती रात जब उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का दावेदार कहा तो मैंने उनसे पूछा कौन? उन्होंने जवाब दिया मैं. जब उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते देखा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह सच है. दंपती के दो बच्चे हैं - नंदिल और सुकन्या नंदिल ने अपनी स्कूली शिक्षा दून स्कूल से की और 2020 में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की और सुकन्या माध्यमिक परीक्षा पास की.

गुवाहाटी : हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए है. हिमंत बिस्व सरमा अपने कॉलेज के दिनों में इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि वह एक दिन असम के मुख्यमंत्री बनेंगे. कॉटन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही हिमंत ने रिनिकी भुइयां सरमा से कहा था कि वो अपनी मां को बता दें कि वो एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. यह तब की बात है जब हिमंत कॉलेज में थे.

असम के 15वें मुख्यमंत्री बनने के बाद हिमंत की पत्नी रिनिकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हिमंत अपने कॉलेज के दिनों से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि उन्हें भविष्य में क्या करना है. वह पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देते थे. रिनिकी बताती हैं कि हिमंत जब उनसे मिले थे तो वह 22 साल के थे और रिनिकी खुद 17 साल की थीं. जब रिनिकी ने पूछा कि मैं अपनी मां से क्या बताऊं तो उन्होंने कहा कि उनसे कह देना कि मैं एक दिन असम का मुख्यमंत्री बनूंगा.

पढ़ें : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के सिर कांटों का ताज, क्या चुनौतियों से हो पाएंगे पार!

रिनिकी कुछ वक्त के लिए चौंक गईं लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो जिससे शादी करने वाली हैं, उस शख्स के पास अपने तय लक्ष्य हैं, राज्य के लिए सपने हैं और दृढ़संकल्प है. रिनिकी बताती हैं कि जब हिमंत विधायक थे तब हमारी शादी हुई. पूरे सफर के दौरान राजनीतिक माहौल रहा. रिनिकी ने बताया कि बीती रात जब उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का दावेदार कहा तो मैंने उनसे पूछा कौन? उन्होंने जवाब दिया मैं. जब उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते देखा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह सच है. दंपती के दो बच्चे हैं - नंदिल और सुकन्या नंदिल ने अपनी स्कूली शिक्षा दून स्कूल से की और 2020 में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की और सुकन्या माध्यमिक परीक्षा पास की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.