ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल - विशाखा मुंबई से कन्याकुमारी तक बाइक

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम से एक के एक विवादित वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रपोज करने से जुड़ा सामने आया है. जिसमें एक युवती घुटनों पर बल बैठकर अपने पार्टनर को प्रपोज करती हैं. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Vishakha Proposed Her Lover in Kedarnath Dham
केदारनाथ में राइडर गर्ल विशाखा
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 4:46 PM IST

केदारनाथ मंदिर परिसर में युवती ने प्रेमी को किया प्रपोज

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ की यात्रा अब पिकनिक स्पॉट बनती जा रही है. धाम में कोई भी ऐसा श्रद्धालु नजर नहीं आता, जो भगवान के प्रति सच्ची आस्था से आया हो. यहां चारों ओर मोबाइल फोन पकड़े लोग नजर आ रहे हैं. सभी अपनी रील बनाने में लगे हैं. इतना ही नहीं ऐसे भी लोग पहुंच रहे हैं, जो मंदिर के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसने केदारनाथ में एक और विवाद पैदा कर दिया है.

केदारनाथ धाम में युवती ने किया प्रपोजः दरअसल, ऐसा ही एक वीडियो केदारनाथ धाम से सामने आया है. जिसमें एक युवती ने अपने पार्टनर को केदारनाथ मंदिर के सामने ही प्रपोज कर डाला. प्रपोज करने का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा भी जता रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम से ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आने लगे हैं, अब यहां मोबाइल ले जाने पर ही बैन लगा देना चाहिए.

केदारनाथ परिसर में पहनाई रिंग फिर लगाया गलेः एक कपल वीडियो में केदारनाथ मंदिर की ओर मुंह कर हाथ जोड़े खड़े हैं. पीछे से खड़े शख्स को युवती हाथ के इशारे से बुलाती है. जो चुपके से युवती के हाथ में रिंग का डिब्बा पकड़ा देता है. बस फिर क्या, युवती अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज कर देती है. उसका पार्टनर भी हैरान होता है और युवती उसे रिंग पहना देती है. इसके बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाः वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की राय बंटी हुई सामने आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधि ठीक नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को प्यार भरा और खूबसूरत बताया है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि प्रपोज करने का वीडियो पूरा स्क्रिप्टेड है. ताकि, वो वायरल हो सके.

केदारनाथ से कई विवादित वीडियो आ चुके सामनेः बीते साल भी एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते को पीठ पर लादकर केदारनाथ पहुंच गया था. उसने अपने कुत्ते से भगवान नंदी के पैर भी छुआए थे. वीडियो वायरल होने पर जमकर विवाद हुआ था. इस बार भी कई ऐसे कई वाकया सामने आए, जिससे केदारनाथ धाम सुर्खियों में रहा. इतना ही नहीं एक युवती ने तो वोडका तक मांग लिया था. इसके बाद गर्भगृह में नोट उड़ाने का मामला सामने आया.

राइडर गर्ल विशाखा का है वीडियोः बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही युवती राइडर गर्ल विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो व्लॉगर (बाइक से यात्रा कर वीडियो बनाना) है. इसने हिमाचल निवासी बॉयफ्रेंड को केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोज किया है, ये शिवजी की भक्त बताई जा रही हैं. राइडर गर्ल विशाखा एक निडर और जुनूनी युवती हैं. उनकी मां ने उनके एक इंटरव्यू में कहा था कि आज जो विशाखा की सफलता देखते हों, उसके पीछे उसकी तीन साल की कड़ी मेहनत है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं विशाखा, फॉलोवर्स की संख्या भी ज्यादाः विशाखा को मणिपुर समेत कई राज्यों के पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है. जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है. इससे पहले विशाखा मुंबई से कन्याकुमारी तक बाइक लेकर गईं थीं. आज उनके चाहने वालों की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा हैं. जबकि, इंस्टाग्राम पर 821K फॉलोवर्स हैं. विशाखा ने प्रपोज का वीडियो इंस्टा पर भी अपलोड किया है.

केदारनाथ मंदिर परिसर में युवती ने प्रेमी को किया प्रपोज

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ की यात्रा अब पिकनिक स्पॉट बनती जा रही है. धाम में कोई भी ऐसा श्रद्धालु नजर नहीं आता, जो भगवान के प्रति सच्ची आस्था से आया हो. यहां चारों ओर मोबाइल फोन पकड़े लोग नजर आ रहे हैं. सभी अपनी रील बनाने में लगे हैं. इतना ही नहीं ऐसे भी लोग पहुंच रहे हैं, जो मंदिर के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसने केदारनाथ में एक और विवाद पैदा कर दिया है.

केदारनाथ धाम में युवती ने किया प्रपोजः दरअसल, ऐसा ही एक वीडियो केदारनाथ धाम से सामने आया है. जिसमें एक युवती ने अपने पार्टनर को केदारनाथ मंदिर के सामने ही प्रपोज कर डाला. प्रपोज करने का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा भी जता रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम से ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आने लगे हैं, अब यहां मोबाइल ले जाने पर ही बैन लगा देना चाहिए.

केदारनाथ परिसर में पहनाई रिंग फिर लगाया गलेः एक कपल वीडियो में केदारनाथ मंदिर की ओर मुंह कर हाथ जोड़े खड़े हैं. पीछे से खड़े शख्स को युवती हाथ के इशारे से बुलाती है. जो चुपके से युवती के हाथ में रिंग का डिब्बा पकड़ा देता है. बस फिर क्या, युवती अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज कर देती है. उसका पार्टनर भी हैरान होता है और युवती उसे रिंग पहना देती है. इसके बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाः वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की राय बंटी हुई सामने आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधि ठीक नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को प्यार भरा और खूबसूरत बताया है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि प्रपोज करने का वीडियो पूरा स्क्रिप्टेड है. ताकि, वो वायरल हो सके.

केदारनाथ से कई विवादित वीडियो आ चुके सामनेः बीते साल भी एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते को पीठ पर लादकर केदारनाथ पहुंच गया था. उसने अपने कुत्ते से भगवान नंदी के पैर भी छुआए थे. वीडियो वायरल होने पर जमकर विवाद हुआ था. इस बार भी कई ऐसे कई वाकया सामने आए, जिससे केदारनाथ धाम सुर्खियों में रहा. इतना ही नहीं एक युवती ने तो वोडका तक मांग लिया था. इसके बाद गर्भगृह में नोट उड़ाने का मामला सामने आया.

राइडर गर्ल विशाखा का है वीडियोः बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही युवती राइडर गर्ल विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो व्लॉगर (बाइक से यात्रा कर वीडियो बनाना) है. इसने हिमाचल निवासी बॉयफ्रेंड को केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोज किया है, ये शिवजी की भक्त बताई जा रही हैं. राइडर गर्ल विशाखा एक निडर और जुनूनी युवती हैं. उनकी मां ने उनके एक इंटरव्यू में कहा था कि आज जो विशाखा की सफलता देखते हों, उसके पीछे उसकी तीन साल की कड़ी मेहनत है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं विशाखा, फॉलोवर्स की संख्या भी ज्यादाः विशाखा को मणिपुर समेत कई राज्यों के पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है. जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है. इससे पहले विशाखा मुंबई से कन्याकुमारी तक बाइक लेकर गईं थीं. आज उनके चाहने वालों की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा हैं. जबकि, इंस्टाग्राम पर 821K फॉलोवर्स हैं. विशाखा ने प्रपोज का वीडियो इंस्टा पर भी अपलोड किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.