ऋषिकेश (उत्तराखंड): जी-20 सदस्य देशों के 62 प्रतिनिधिमंडल नरेन्द्रनगर स्थित वेस्टिन होटल पहुंचे. जनपद टिहरी में जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने जी 20 सदस्य देशों के 62 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल नरेन्द्रनगर स्थित वेस्टिन होटल पहुंचा तो उनका पारपंरिक ढंग से स्वागत किया गया. जनपद आगमन पर विदेशी मेहमानों का चंदन टीका, पुष्प वर्षा, तुलसी की माला एवं पहाड़ी टोपी पहनाकर उत्तराखंड की आदर्श लोक संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया.
इसके बाद होटल वेस्टिन में जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के शुभारंभ हुआ. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा देवभूमि उत्तराखंड में दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन होना सौभाग्य का विषय है. इस बैठक में वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार नियंत्रण के प्रयासों पर विचार विमर्श एवं मंथन किया जाएगा, जो विश्व को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में मार्गदर्शन करेगा. वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं एकजुटता अत्यंत आवश्यक है. भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती. भ्रष्टाचार अंतरराष्ट्रीय समस्या है, इसलिए इसकी समाप्ति के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है. भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव भी व्यापक हैं, इसलिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में संस्थागत फ्रेमवर्क मजबूत करने की आवश्यकता है.
सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए आईटी का उपयोग आवश्यक है . वर्ष 2018 में अर्जेंटीना में आयोजित जी-20 की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौ बिंदुओं पर चर्चा की गई थी . वर्तमान जी-20 तथा भविष्य में आयोजित होने वाले जी-20 में भी इन बिंदुओं पर चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा.
आज से शुरू हो रही जी 20 समिट: इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल में आए मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया. विदेशी मेहमान राज्य की लोक संस्कृति एवं जीवन शैली से रूबरू होते हुए. प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने एयरपोर्ट परिसर में राज्य की स्थानीय लोक संस्कृति कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया. नृत्य में भी शामिल हुए और तस्वीरें खिंचवाई.
जगह-जगह हुआ विदेशी मेहमानों का स्वागत: इसके बाद प्रतिनिधि मंडल मेहमानों को फ्लीट की अगुवाई के साथ वाहनों के माध्यम से नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया गया. मार्ग में स्थानीय लोगों, महिलाओं, एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्सव की तरह फूल वर्षा एवं राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर, हर्ष उल्लास के साथ जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पंहुचे विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: G20 Meeting in Uttarakhand: नरेंद्रनगर के वेस्टिन होटल पहुंचा 62 प्रतिनिधियों का दल, तिलक,तुलसी से हुआ स्वागत
25 से 27 मई तक है जी 20 की बैठक: ऋषिकेश के पास नरेंद्रनगर में 25 मई से 27 मई तक जी 20 शिखर सम्मेलन है. यहां होने वाली समिट का विषय भ्रष्टाचार निरोधी कार्य है. बुधवार शाम पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सऊदी अरब, कनाडा, साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, टर्की, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कोरिया, जापान तथा इनवाइटी देश में इजिप्ट, बांग्लादेश, ओमान, मॉरिशस के प्रतिनिधि मंडल का आगमन हुआ.
टिहरी डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि समिट के लिए रूस, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, कनाडा, इंग्लैंड, यूरोपियन यूनियन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका देशों के डेलीगेट्स यहां पहुंच गए हैं. आज वेस्टिन होटल में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की द्वितीय बैठक आहूत हो रही है. इसमें करप्शन फ्री वर्ल्ड पर गहन चर्चा की जा रही है. रात को वेस्टिन होटल में सीएम, मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ डेलीगेट्स गाला डिनर करेंगे. डिनर में उत्तराखंड के पारंपरिक पकवानों को विशेष रूप से परोसा जाएगा.