प्रयागराज: ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है. उत्तर मध्य रेलवे के एसी बोगियों के साथ ही पॉवर कार में आग से बचाव के सिस्टम लगाए जा रहे हैं. ट्रेन की एसी कोच में फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम और पॉवर कार कोच में फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम लगाया जा रहा है. लगभग सभी एलएचबी कोच में आग से सतर्क करने के सिस्टम लगाए जा चुके हैं. जबकि 70 फीसदी आईसीआर बोगियों में भी यह सिस्टम लगाया जा चुका है. आने वाले दिनों में ट्रेन के अंदर आग लगने से पहले ही फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से अलार्म बजने लगेगा. जिससे, आग पर समय रहते काबू कर लिया जाएगा.
474 बोगियों में लगा गाया सतर्कता सिस्टम: उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे में 502 बोगियां है, जिसमें से 402 एलएचबी और 101 आईसीआर कोच है. 401 एलएचबी बोगियों में आग से सुरक्षा के उपकरण लगवाए जा चुके हैं. जबकि 73 आईसीआर कोच में आग से सतर्क करने वाला फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम लगाया जा चुका है. इसी के साथ 50 पॉवर कार कोच में फायर स्मोक डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम लगाया जा चुका है. जिससे कि पॉवर कार में आग लगने पर खुद से पानी निकलेगा. आग पर शुरुआती समय में ही काबू किया जा सकता है. भविष्य में ट्रेन में आग पर खुद से काबू करने वाला सिस्टम लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़े-मदुरई ट्रेन हादसे में घायल सीतापुर का यात्री बोला, कोच में लगा था ताला, तलाशने पर नहीं मिली चाबी, मुश्किल से बची जान
ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं में आएगी कमीः जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस तकनीक के इस्तेमाल में ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से ट्रेनों के एलएचबी बोगियों में आग से बचाव का यह सिस्टम लगाने का काम चल रहा है, जो भविष्य में सभी ट्रेनों में पूरी तरह से लगा दिया जाएगा. अभी यह सिस्टम ट्रेन के एसी बोगियों के साथ ही पॉवर कार और पेंट्री कार इस सिस्टम से लैस हो जाएगा.जिससे आग पर समय रहते कंट्रोल कर लिया जाएगा.जिसके तहत ट्रेन की बोगियों में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम के साथ ही सप्रेशन सिस्टम भी लगाया जा रहा है. जिससे समय रहते आग की घटनाओं पर काबू किया जा सकता है.
साल के अंत तक सभी बोगियों में लग जाएगा सिस्टम: उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि ट्रेनों में आग से बचाव का यह जो सिस्टम लगाया जा रहा है. उसे साल पूरा होने तक एनसीआर के सभी ट्रेन की बोगियों में लगा दिए जाएंगे. उत्तर मध्य रेलवे के मंडल के प्रयागराज मंडल की 22 ट्रेनों के साथ ही झांसी मंडल की 14 ट्रेन,आगरा मंडल की 8 ट्रेनों के एसी कोच के साथ ही पॉवर कार और पैंट्री कार को भी आग से बचाव के उपकरण से लैस कर दिया जाएगा. प्रयागराज से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफ़र एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में यह सिस्टम लगाया जा चुका है. उत्तर मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत चलने वाली सभी ट्रेनों में इस साल के अंत तक फायर स्मोक डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा.
बता दें कि मदुरई स्टेशन से पहले खड़ी ट्रेन में आग लगने से उत्तर प्रदेश से तीर्थ यात्रा पर निकले 9 लोगों की मौत हो गई. इस तरह की घटनाओं को रोकने के फायर स्मोक डिटेक्शन सिस्टम और पॉवर कार कोच में फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम कारगर साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े-अयोध्या के राम मंदिर की कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता पहुंचे राम जन्मभूमि, किया दर्शन पूजन