ETV Bharat / bharat

मणिपुर जातीय हिंसा की आग मिजोरम पहुंची, मैतेई समुदाय के लोगों को राज्य छोड़ने की धमकी, सरकार अलर्ट - state government alert

मणिपुर में हिंसा के बाद अब मिजोरम में मैतेई समुदाय के लोगों को धमकी मिल रही है. इसे देखते हुए मिजोरम के गृह आयुक्त पुएच ने लालेंगमाविया पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज एसोसिएशन (पीएएमआरए) और अन्य समुदायों के नेताओं के साथ बैठक की. पढ़ें पूरी खबर...

Ethnic Violence In Manipur
गृह आयुक्त पुएच लालेंगमाविया ने शनिवार को मिजो नेताओं के साथ की बैठक.
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 1:04 PM IST

आइजोल/इंफाल: मणिपुर में दो समुदायों के बीच पैदा हुआ तनाव और उसके बाद हुई हिंसा की आंच अब दूसरे राज्यों तक भी पहुंचने लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम के पूर्व विद्रोहियों ने मैतेई समुदाय के लोगों को मिजोरम छोड़ने की धमकी दी है. हालांकि, इस घोषणा के तुंरत बाद, मिजोरम सरकार ने राजधानी आइजोल में मैतेई लोगों के लिए सुरक्षा बढ़ दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह तनाव शुक्रवार को पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज एसोसिएशन (पीएएमआरए) के एक बयान के बाद बढ़ गया.

इसे देखते हुए मिजोरम के गृह आयुक्त पुएच लालेंगमाविया ने शनिवार को पीएएमआरए और मिजो स्टूडेंट्स यूनियन (एमएसयू) नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने इस संगठनों की ओर से जारी हालिया प्रेस विज्ञप्तियों पर चर्चा की. बैठक में गृह विभाग और मिजोरम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक की अध्यक्षता गृह विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने की, जिन्होंने कम समय में बैठक में भाग लेने के लिए PAMRA और MSU नेताओं को धन्यवाद दिया. बैठक में पीएएमआरए के सदस्यों की बातों को सुना गया. पीएएमआरए नेताओं ने कहा कि मिजोरम से मैतेई समुदाय को वापस जाने का अनुरोध उनकी सुरक्षा के लिए किया गया है. यह मिजो लोगों की भलाई में किया गया आह्वान है.

  • Home Commissioner Pu H. Lalengmawia chuan a office chamber-ah Peace Accord, MNF Returnees (PAMRA) leh Mizo Students’ Union hruaitute chu tunhnaia an thuchhuah siam chungchang sawipuiin vawiin khan a thutkhawmpui. pic.twitter.com/NVNeSbtLwr

    — DD News Mizoram (@DDNewsMizoram) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह आयुक्त इस दौरान उपस्थित नेताओं से कहा कि वे मैतेई लोगों को मिजोरम में शांति से रहने दें और अफवाहों को बढ़ावा ना दें. इससे पहले आइजोल स्थित पीएएमआरए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मणिपुर में जातीय संघर्ष के दौरान दो महिलाओं की नग्न परेड की घटना से मिजोरम के युवाओं में मैतेई समुदाय के प्रति गुस्सा है. इसलिए उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मिजोरम छोड़ देना चाहिए.

पीएएमआरए ने अपने बयान में कहा कि मणिपुर में कूकी जो समुदाय के साथ हुई हिंसा से यहां के युवाओं की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है. अगर मिजोरम में मैतेई समुदाय के लोगों के साथ कोई हिंसा होती है तो उसके जिम्मेदार वो खुद होंगे.

बयान में कहा गया है कि मिजोरम में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. मणिपुर के मैतेई लोगों के लिए मिजोरम में रहना अब सुरक्षित नहीं है. पीएएमआरए मिजोरम के सभी मैतेई लोगों से अपील करता है कि वे सुरक्षा उपाय के तौर पर अपने गृह राज्य चले जाएं. इस धमकी के सामने आने के बाद मिजोरम सरकार के सूत्रों ने कहा है कि मैतेई सुमदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले ही कदम उठाये जा चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक टेलीफोनिक बातचीत में, मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने पहले ही मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से बातचीत की है.

ये भी पढ़ें

उन्होंने सीएम बीरेन सिंह को मिजोरम में मैतेई समुदाय के लोगों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर सरकार आइजोल में रहने वाले मैतेई लोगों को आइजोल-इंफाल और आइजोल-सिलचर के बीच चलने वाली विशेष एटीआर उड़ानों के माध्यम से निकालने की योजना बना रही है. फिलहाल इस बारे में मणिपुर या मिजोरम सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद मणिपुर सरकार ने मिजोरम और केंद्र के साथ फिर से चर्चा की.

आइजोल/इंफाल: मणिपुर में दो समुदायों के बीच पैदा हुआ तनाव और उसके बाद हुई हिंसा की आंच अब दूसरे राज्यों तक भी पहुंचने लगी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम के पूर्व विद्रोहियों ने मैतेई समुदाय के लोगों को मिजोरम छोड़ने की धमकी दी है. हालांकि, इस घोषणा के तुंरत बाद, मिजोरम सरकार ने राजधानी आइजोल में मैतेई लोगों के लिए सुरक्षा बढ़ दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह तनाव शुक्रवार को पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज एसोसिएशन (पीएएमआरए) के एक बयान के बाद बढ़ गया.

इसे देखते हुए मिजोरम के गृह आयुक्त पुएच लालेंगमाविया ने शनिवार को पीएएमआरए और मिजो स्टूडेंट्स यूनियन (एमएसयू) नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने इस संगठनों की ओर से जारी हालिया प्रेस विज्ञप्तियों पर चर्चा की. बैठक में गृह विभाग और मिजोरम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक की अध्यक्षता गृह विभाग के आयुक्त एवं सचिव ने की, जिन्होंने कम समय में बैठक में भाग लेने के लिए PAMRA और MSU नेताओं को धन्यवाद दिया. बैठक में पीएएमआरए के सदस्यों की बातों को सुना गया. पीएएमआरए नेताओं ने कहा कि मिजोरम से मैतेई समुदाय को वापस जाने का अनुरोध उनकी सुरक्षा के लिए किया गया है. यह मिजो लोगों की भलाई में किया गया आह्वान है.

  • Home Commissioner Pu H. Lalengmawia chuan a office chamber-ah Peace Accord, MNF Returnees (PAMRA) leh Mizo Students’ Union hruaitute chu tunhnaia an thuchhuah siam chungchang sawipuiin vawiin khan a thutkhawmpui. pic.twitter.com/NVNeSbtLwr

    — DD News Mizoram (@DDNewsMizoram) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह आयुक्त इस दौरान उपस्थित नेताओं से कहा कि वे मैतेई लोगों को मिजोरम में शांति से रहने दें और अफवाहों को बढ़ावा ना दें. इससे पहले आइजोल स्थित पीएएमआरए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मणिपुर में जातीय संघर्ष के दौरान दो महिलाओं की नग्न परेड की घटना से मिजोरम के युवाओं में मैतेई समुदाय के प्रति गुस्सा है. इसलिए उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मिजोरम छोड़ देना चाहिए.

पीएएमआरए ने अपने बयान में कहा कि मणिपुर में कूकी जो समुदाय के साथ हुई हिंसा से यहां के युवाओं की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है. अगर मिजोरम में मैतेई समुदाय के लोगों के साथ कोई हिंसा होती है तो उसके जिम्मेदार वो खुद होंगे.

बयान में कहा गया है कि मिजोरम में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. मणिपुर के मैतेई लोगों के लिए मिजोरम में रहना अब सुरक्षित नहीं है. पीएएमआरए मिजोरम के सभी मैतेई लोगों से अपील करता है कि वे सुरक्षा उपाय के तौर पर अपने गृह राज्य चले जाएं. इस धमकी के सामने आने के बाद मिजोरम सरकार के सूत्रों ने कहा है कि मैतेई सुमदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले ही कदम उठाये जा चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एक टेलीफोनिक बातचीत में, मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने पहले ही मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से बातचीत की है.

ये भी पढ़ें

उन्होंने सीएम बीरेन सिंह को मिजोरम में मैतेई समुदाय के लोगों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर सरकार आइजोल में रहने वाले मैतेई लोगों को आइजोल-इंफाल और आइजोल-सिलचर के बीच चलने वाली विशेष एटीआर उड़ानों के माध्यम से निकालने की योजना बना रही है. फिलहाल इस बारे में मणिपुर या मिजोरम सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद मणिपुर सरकार ने मिजोरम और केंद्र के साथ फिर से चर्चा की.

Last Updated : Jul 23, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.