ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में बर्फबारी जारी, जगह-जगह रोके गए श्रद्धालु, डीजीपी ने की ये अपील - केदारनाथ धाम

केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी ने श्रद्धालुओं की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं. धाम में पड़ी बर्फ को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. वहीं मौसम साफ होने के बाद ही यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 3, 2023, 11:32 AM IST

Updated : May 3, 2023, 12:18 PM IST

केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण धाम में अव्यवस्था फैल गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने तीन मई यानी आज तक यात्रा को स्थगित किया है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी केदारनाथ धाम में डटे हुए हैं और यात्रियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षित यात्रा करवा रहे हैं. केदारनाथ धाम में हेलीपैड में भी बर्फ जमी है, जिसे जेसीबी मशीन से हटाने का काम किया जा रहा है. वहीं केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के चलते टेंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिस कारण धाम में रहने की समस्या बढ़ती जा रही है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं एसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित किया गया. मंदिर समिति पदाधिकारियों से वार्ता की. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है. आज यात्रा को ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, फाटा, गौरीकुंड से पूरी तरह से रोक दिया गया है. यहां पर मौसम प्रतिकूल है. कल के आये यात्रियों को दर्शन कराने के बाद वापस भेजा जा रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा पर मौसम लगा रहा ब्रेक, सरकार ने ग्राउंड पर उतारे अधिकारी

उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि 4 मई की यात्रा के दृष्टिगत मौसम के अनुसार आज सायंकाल निर्णय लिया जायेगा. इस संबंध में एडवाइजरी का इंतजार करें. गौर हो कि केदारनाथ में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे केदारनाथ धाम में तापमान में कमी आ गई है. वहीं पुलिस-प्रशासन सुरक्षित यात्रा के लिए तत्पर्ता से कार्य कर रहा है और मौसम खराब होते ही श्रद्धालुओं को यात्रा पड़ावों पर रोका जा रहा है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा समस्या स्थानीय लोगों को हो रही है, जिन्होंने टेंट लगाए हैं. इसके साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से लगाये गये टेंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. केदारनाथ धाम में दो से ढाई फीट तक बर्फ गिर चुकी है, जिसे हटाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही मजदूर भी जुटे हुए हैं.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण धाम में अव्यवस्था फैल गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने तीन मई यानी आज तक यात्रा को स्थगित किया है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी केदारनाथ धाम में डटे हुए हैं और यात्रियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षित यात्रा करवा रहे हैं. केदारनाथ धाम में हेलीपैड में भी बर्फ जमी है, जिसे जेसीबी मशीन से हटाने का काम किया जा रहा है. वहीं केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के चलते टेंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिस कारण धाम में रहने की समस्या बढ़ती जा रही है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं एसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित किया गया. मंदिर समिति पदाधिकारियों से वार्ता की. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है. आज यात्रा को ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, फाटा, गौरीकुंड से पूरी तरह से रोक दिया गया है. यहां पर मौसम प्रतिकूल है. कल के आये यात्रियों को दर्शन कराने के बाद वापस भेजा जा रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा पर मौसम लगा रहा ब्रेक, सरकार ने ग्राउंड पर उतारे अधिकारी

उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि 4 मई की यात्रा के दृष्टिगत मौसम के अनुसार आज सायंकाल निर्णय लिया जायेगा. इस संबंध में एडवाइजरी का इंतजार करें. गौर हो कि केदारनाथ में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे केदारनाथ धाम में तापमान में कमी आ गई है. वहीं पुलिस-प्रशासन सुरक्षित यात्रा के लिए तत्पर्ता से कार्य कर रहा है और मौसम खराब होते ही श्रद्धालुओं को यात्रा पड़ावों पर रोका जा रहा है. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण सबसे ज्यादा समस्या स्थानीय लोगों को हो रही है, जिन्होंने टेंट लगाए हैं. इसके साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से लगाये गये टेंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. केदारनाथ धाम में दो से ढाई फीट तक बर्फ गिर चुकी है, जिसे हटाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही मजदूर भी जुटे हुए हैं.

Last Updated : May 3, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.