ETV Bharat / bharat

केदारनाथ धाम पहुंची बाबा केदार की डोली, कल से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, जानें सभी अपडेट्स - dehradun latest news

कल बाबा केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बाबा केदार के धाम को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, बाबा केदार की डोली धाम पहुंच गई है. जबकि बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं. वहीं आज धाम में दो लोगों की तबीयत खराब होने पर प्रशासन ने उन्हें एयरलिफ्ट किया.

Etv Bharat
केदारनाथ धाम पहुंची बाबा की डोली
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 8:04 PM IST

केदारनाथ धाम पहुंची बाबा की डोली

देहरादून (उत्तराखंड): हिंदू आस्था से जुड़े द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा केदारनाथ का धाम उत्तराखंड की वादियों में स्थित है. बाबा केदारनाथ के इस पावन धाम के दर्शन और पूजन की कामना हर किसी शिव भक्त की होती है, उनके कपाट तकरीबन छह महीने बाद कल खुलने जा रहे हैं. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई है और शुभ मुहूर्त में 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोले जाएंगे.

23 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार: कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे.

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है. इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है और यात्रा मार्गों पर 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी. इस बार चारधाम यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं. इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

फूलों से सजाया जा रहा केदारनाथ धाम
पढ़ें-केदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट

बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन बंद: रविवार को वीकेंड के मौके पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ऋषिकेश पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने यात्रा ट्रांजिट कैंपस का निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस कर्मियों को उन्होंने यात्रियों की हर समस्या को सुनने और उसका समाधान तत्परता से करने के निर्देश दिए. इस मौके पर एसएसपी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के साथ बातचीत की. उनको भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम के बंद किए गए रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया.
पढ़ें-केदारनाथ के कपाट खुलवाने रवाना हुए शंकराचार्य, अतीक के मर्डर को बताया बुराई का अंत, लैंड जिहाद पर भी बोले

बदरीनाथ केदारनाथ के दौरे पर शंकराचार्य: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर धाम में मौजूद रहेंगे. वे सबसे पहले बाबा केदारनाथ के कपाट खुलवाएंगे. उसके बाद बाबा बदरीनाथ के कपाट खुलवाने बदरीनाथ जाएंगे.

केदारनाथ के कपाट खुलवाने रवाना हुए शंकराचार्य

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर: चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. फिलहाल केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोके गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नंबर 1364 (उत्तराखंड से) या 0135-1364 या 0135-3520100 पर कॉल करके कराया जा सकता है. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक 15 लाख से भी ज्यादा यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

केदारनाथ धाम पहुंची बाबा की डोली

देहरादून (उत्तराखंड): हिंदू आस्था से जुड़े द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा केदारनाथ का धाम उत्तराखंड की वादियों में स्थित है. बाबा केदारनाथ के इस पावन धाम के दर्शन और पूजन की कामना हर किसी शिव भक्त की होती है, उनके कपाट तकरीबन छह महीने बाद कल खुलने जा रहे हैं. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई है और शुभ मुहूर्त में 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोले जाएंगे.

23 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार: कपाट खुलने से पहले केदारनाथ मंदिर को सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 23 क्विंटल से ज्यादा तरह-तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे.

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार विशेष प्रयास कर रही है. इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई है और यात्रा मार्गों पर 130 डॉक्टरों की तैनाती की गई है. इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगी. इस बार चारधाम यात्रा रूट पर हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं. इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

फूलों से सजाया जा रहा केदारनाथ धाम
पढ़ें-केदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट

बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन बंद: रविवार को वीकेंड के मौके पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ऋषिकेश पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने यात्रा ट्रांजिट कैंपस का निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस कर्मियों को उन्होंने यात्रियों की हर समस्या को सुनने और उसका समाधान तत्परता से करने के निर्देश दिए. इस मौके पर एसएसपी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के साथ बातचीत की. उनको भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम के बंद किए गए रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया.
पढ़ें-केदारनाथ के कपाट खुलवाने रवाना हुए शंकराचार्य, अतीक के मर्डर को बताया बुराई का अंत, लैंड जिहाद पर भी बोले

बदरीनाथ केदारनाथ के दौरे पर शंकराचार्य: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर धाम में मौजूद रहेंगे. वे सबसे पहले बाबा केदारनाथ के कपाट खुलवाएंगे. उसके बाद बाबा बदरीनाथ के कपाट खुलवाने बदरीनाथ जाएंगे.

केदारनाथ के कपाट खुलवाने रवाना हुए शंकराचार्य

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर: चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. फिलहाल केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोके गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नंबर 1364 (उत्तराखंड से) या 0135-1364 या 0135-3520100 पर कॉल करके कराया जा सकता है. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक 15 लाख से भी ज्यादा यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

Last Updated : Apr 24, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.