ETV Bharat / bharat

देहरादून में सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर मिला महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

Womans dead body found देहरादून में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. महिला का शव कूड़ेदान के पास मिला है. महिला के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. मुख्यमंत्री आवासा से मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

Womans dead body found
देहरादून मर्डर
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 2:50 PM IST

देहरादून में महिला की हत्या

देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी देहरादून में आज उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के व्यस्ततम इलाके हाथी बड़कला में एक महिला का शव मिला. शव सर्वे ऑफ इंडिया के गेट के सामने मिला. जहां शव पड़ा था उसके पास ही कूड़ेदान भी था. जिस महिला का शव मिला है, उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है.

सीएम आवास के पास महिला की डेड बॉडी मिली: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हालांकि अभी घटना के बारे में कुछ नहीं कह रही है. लेकिन महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है. कुछ लोगों से पुलिस की पूछताछ चल रही है. पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया है. इस युवक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. कुल मिलाकर देहरादून में 35 साल की महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जितने मुंह उतनी चर्चाएं चल रही हैं.

हिरासत में लिया गया शौचालय कर्मी: महिला के सिर और पैर में गहरी चोट के निशान हैं. पुलिस ने शक के आधार पर सामने के सुलभ शौचालय के कर्मचारी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है. बताया जा रहा है कि महिला क्षेत्र में ही घूमती रहती थी. ऐसी भी आशंका है कि रात में किसी समय उसका किसी से झगड़ा हुआ होगा और उसने भारी चीज से वारकर हत्या कर दी होगी.

एसपी सिटी ने क्या कहा? एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत सर्वे ऑफ इंडिया के गेट सामने रखे कूड़ेदान के बाहर 35 वर्षीय महिला का शव मिला है. पुलिस को सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा इस घटना में संलिप्त को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस: देहरादून में जिस जगह महिला की बॉडी मिली है, पुलिस वहीं की सीसीटीवी फुटेज तलाश कर रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि घटनास्थल के पास ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का दफ्तर भी है. साथ ही सर्वे ऑफ इंडिया, पासपोर्ट ऑफिस और मॉल भी वहीं है. महिला के साथ कोई दरिंदगी हुई है या नहीं ये पोस्मार्टम के बाद साफ़ होगा, लेकिन जिस तरह से चेहरे पर चोट के निशान हैं, वो बताते हैं कि उनकी हत्या कितनी बर्बरता से की गई है.

देहरादून में पहले भी हो चुके मर्डर: देहरादून में शव मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देहरादून में शव मिल चुके हैं. तफ्तीश में इनकी हत्या की बात सामने आई थी. दरअसल 17 जून 2023 को थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत टर्नर रोड के सी-13 लेन स्थित मकान पर किराए पर रह रहे दंपति के शव संदिग्ध अवस्था में मिले थे. शवो के पास 6 दिन का नवजात जिंदा हालात में मिला था. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही थी. बाद में ये मामला डबल मर्डर का निकला था.
ये भी पढ़ें: भाई को नागवार गुजरी 'आवारा' दोस्त से बहन की शादी, रात को काटा जीजा का गला, बहन की भी बेहरमी से की हत्या

देहरादून में महिला की हत्या

देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी देहरादून में आज उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के व्यस्ततम इलाके हाथी बड़कला में एक महिला का शव मिला. शव सर्वे ऑफ इंडिया के गेट के सामने मिला. जहां शव पड़ा था उसके पास ही कूड़ेदान भी था. जिस महिला का शव मिला है, उसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है.

सीएम आवास के पास महिला की डेड बॉडी मिली: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हालांकि अभी घटना के बारे में कुछ नहीं कह रही है. लेकिन महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है. कुछ लोगों से पुलिस की पूछताछ चल रही है. पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया है. इस युवक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. कुल मिलाकर देहरादून में 35 साल की महिला का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जितने मुंह उतनी चर्चाएं चल रही हैं.

हिरासत में लिया गया शौचालय कर्मी: महिला के सिर और पैर में गहरी चोट के निशान हैं. पुलिस ने शक के आधार पर सामने के सुलभ शौचालय के कर्मचारी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है. बताया जा रहा है कि महिला क्षेत्र में ही घूमती रहती थी. ऐसी भी आशंका है कि रात में किसी समय उसका किसी से झगड़ा हुआ होगा और उसने भारी चीज से वारकर हत्या कर दी होगी.

एसपी सिटी ने क्या कहा? एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत सर्वे ऑफ इंडिया के गेट सामने रखे कूड़ेदान के बाहर 35 वर्षीय महिला का शव मिला है. पुलिस को सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है. शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा इस घटना में संलिप्त को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

सीसीटीवी फुटेज जांच रही पुलिस: देहरादून में जिस जगह महिला की बॉडी मिली है, पुलिस वहीं की सीसीटीवी फुटेज तलाश कर रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि घटनास्थल के पास ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का दफ्तर भी है. साथ ही सर्वे ऑफ इंडिया, पासपोर्ट ऑफिस और मॉल भी वहीं है. महिला के साथ कोई दरिंदगी हुई है या नहीं ये पोस्मार्टम के बाद साफ़ होगा, लेकिन जिस तरह से चेहरे पर चोट के निशान हैं, वो बताते हैं कि उनकी हत्या कितनी बर्बरता से की गई है.

देहरादून में पहले भी हो चुके मर्डर: देहरादून में शव मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देहरादून में शव मिल चुके हैं. तफ्तीश में इनकी हत्या की बात सामने आई थी. दरअसल 17 जून 2023 को थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र के अंतर्गत टर्नर रोड के सी-13 लेन स्थित मकान पर किराए पर रह रहे दंपति के शव संदिग्ध अवस्था में मिले थे. शवो के पास 6 दिन का नवजात जिंदा हालात में मिला था. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही थी. बाद में ये मामला डबल मर्डर का निकला था.
ये भी पढ़ें: भाई को नागवार गुजरी 'आवारा' दोस्त से बहन की शादी, रात को काटा जीजा का गला, बहन की भी बेहरमी से की हत्या

Last Updated : Jul 31, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.