ETV Bharat / bharat

ISRO के पूर्व अधिकारी को मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर 10 लाख की ठगी, ऐसे बनाया शिकार - Indian Space Research Organisation officer cheated

Ex ISRO officer cheated in Dehradun देहरादून में झूठे मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर इसरो के पूर्व अधिकारी से लाखों की ठगी की गई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच पड़ताल जारी है.

Ex ISRO officer cheated in Dehradun
देहरादून में इसरो के पूर्व अधिकारी से ठगी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 4:53 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत इसरो (ISRO) के एक पूर्व अधिकारी से साइबर ठगों द्वारा 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर इसरो के पूर्व अधिकारी को ठगा है. पीड़ित ने अब कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी (420) में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू हो चुकी है.

घटना के मुताबिक, पीड़ित सौरी सेन गुप्ता निवासी पंडितवाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों से रजिस्ट्रार के पद से रिटायर्ड हैं. वह इसरो में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 13 मार्च 2023 को वह कोलकाता गए थे. इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम विक्रम सिंह सांगानेर पुलिस स्टेशन जयपुर का थाना प्रभारी बताया. फोनकर्ता ने सौरी सेन से कहा कि आपके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एक शिकायत आई है, जिसमें मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद फोनकर्ता ने बाद में बात करने की बात कही.

इसके बाद अगले ही दिन सौरी सेन को दूसरे नंबर से किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया. फोनकर्ता ने अपना नाम गौरव मल्होत्रा, दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया. फोनकर्ता ने कहा कि आपके के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत आई है. फोनकर्ता ने दोनों ही मुकदमों से बचाने के लिए सौरी सेन से 10 लाख रुपए की डिमांड की. सौरी सेन ने भी घबराकर अपनी एफडी तोड़कर अपने बैंक खाते से ही दो खातों में अलग-अलग दिन 6 लाख और 4 लाख की रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद सौरी सेन ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी.
ये भी पढ़ेंः कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व फौजी से ठगे ₹6 लाख, ट्रांसजेंडर बनकर पुलिस को देता रहा चकमा, आखिर पहुंचा जेल

इसके बाद उनकी बेटी ने दिल्ली पुलिस और जयपुर पुलिस से संपर्क साधकर मामले की जांच की तो पता चला कि इन दोनों नाम के कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं हैं. इसके बाद परिवार को साइबर ठगी होने की बात पता चली. अब पीड़ित ने कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है. थाना कैंट प्रभारी संपूर्णानंद गैरोला ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पीड़ित के मोबाइल पर आए नंबरों की जांच कर रही है. पीड़ित ने जिन खातों में रुपए जमा कराए, उन खातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के दो युवक टिहरी में चरस के साथ गिरफ्तार, विकासनगर में चार चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

देहरादून (उत्तराखंड): थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत इसरो (ISRO) के एक पूर्व अधिकारी से साइबर ठगों द्वारा 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर इसरो के पूर्व अधिकारी को ठगा है. पीड़ित ने अब कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी (420) में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू हो चुकी है.

घटना के मुताबिक, पीड़ित सौरी सेन गुप्ता निवासी पंडितवाड़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों से रजिस्ट्रार के पद से रिटायर्ड हैं. वह इसरो में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 13 मार्च 2023 को वह कोलकाता गए थे. इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम विक्रम सिंह सांगानेर पुलिस स्टेशन जयपुर का थाना प्रभारी बताया. फोनकर्ता ने सौरी सेन से कहा कि आपके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एक शिकायत आई है, जिसमें मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद फोनकर्ता ने बाद में बात करने की बात कही.

इसके बाद अगले ही दिन सौरी सेन को दूसरे नंबर से किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया. फोनकर्ता ने अपना नाम गौरव मल्होत्रा, दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया. फोनकर्ता ने कहा कि आपके के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत आई है. फोनकर्ता ने दोनों ही मुकदमों से बचाने के लिए सौरी सेन से 10 लाख रुपए की डिमांड की. सौरी सेन ने भी घबराकर अपनी एफडी तोड़कर अपने बैंक खाते से ही दो खातों में अलग-अलग दिन 6 लाख और 4 लाख की रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद सौरी सेन ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी.
ये भी पढ़ेंः कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व फौजी से ठगे ₹6 लाख, ट्रांसजेंडर बनकर पुलिस को देता रहा चकमा, आखिर पहुंचा जेल

इसके बाद उनकी बेटी ने दिल्ली पुलिस और जयपुर पुलिस से संपर्क साधकर मामले की जांच की तो पता चला कि इन दोनों नाम के कोई भी पुलिस अधिकारी नहीं हैं. इसके बाद परिवार को साइबर ठगी होने की बात पता चली. अब पीड़ित ने कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है. थाना कैंट प्रभारी संपूर्णानंद गैरोला ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पीड़ित के मोबाइल पर आए नंबरों की जांच कर रही है. पीड़ित ने जिन खातों में रुपए जमा कराए, उन खातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी के दो युवक टिहरी में चरस के साथ गिरफ्तार, विकासनगर में चार चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

Last Updated : Aug 29, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.