ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में ऋषभ पंत ने कहा हर हर महादेव, बदरीनाथ में बदरी विशाल के लगाए जयकारे - बदरीनाथ में ऋषभ पंत

Cricketer Rishabh Pant वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय विकेटकीपर/बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की जीत के लिए भगवान बदरीविशाल और बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की है. उन्होंने केदारनाथ धाम में हर हर महादेव और बदरीनाथ में बदरी विशाल के जयकारे भी लगाए. Cricket World Cup

Cricketer Rishabh Pant
क्रिकेटर ऋषभ पंत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 6:01 PM IST

ऋषभ पंत ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए.

केदारनाथ (उत्तराखंड): भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज दोपहर ढाई बजे रुद्रप्रयाग में भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किए. उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे. इससे पहले उन्होंने सुबह साढ़े 11 बजे भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. जहां उनके फैंस ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. ऋषभ ने भी लोगों का अभिवादन किया.

ज्यादा जानकारी देते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध क्रिकेटर ऋषभ पंत बदरीनाथ दर्शन के पश्चात हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां बीकेटीसी सहित तीर्थपुरोहितों-तीर्थयात्रियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बताया कि हेलीपैड से ऋषभ पंत सीधे केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रुद्राक्ष माला एवं विभूति अंगवस्त्र भेंट किया गया. इस दौरान केदारनाथ मंदिर परिसर में उनके प्रसंशकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
ये भी पढ़ेंः Cricketer Rishabh Pant ने किए केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन, World Cup में भारत की जीत के लिए की प्रार्थना

पहले किए बदरीविशाल के दर्शन: इससे पहले सुबह 11:30 बजे ऋषभ पंत बदरनीथ धाम पहुंचे और बदरीविशाल के दर्शन किए. बदरीनाथ पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित स्थानीय युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों और तीर्थयात्रियों ने उनका स्वागत किया. उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. बदरीनाथ धाम के दर्शन के पश्चात वह श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

बदरीनाथ हेलीपैड से ऋषभ पंत सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे और कुछ देर वीआईपी कॉटेज में रूके. इसके बाद सीधे मंदिर में दर्शन के लिए गए. दर्शन करने के बाद बीकेटीसी की ओर से उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया. श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने उनसे मिलने की कोशिश की. ऋषभ ने सबका अभिवादन किया.

पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं ऋषभ: उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के मूल निवासी हैं. अब उनका परिवार हरिद्वार के रुड़की में रहता है. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान हैं. भारत के गिलक्रिस्ट कहे जाने वाले ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

ऋषभ पंत ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए.

केदारनाथ (उत्तराखंड): भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज दोपहर ढाई बजे रुद्रप्रयाग में भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन किए. उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे. इससे पहले उन्होंने सुबह साढ़े 11 बजे भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए. जहां उनके फैंस ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. ऋषभ ने भी लोगों का अभिवादन किया.

ज्यादा जानकारी देते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध क्रिकेटर ऋषभ पंत बदरीनाथ दर्शन के पश्चात हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां बीकेटीसी सहित तीर्थपुरोहितों-तीर्थयात्रियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बताया कि हेलीपैड से ऋषभ पंत सीधे केदारनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रुद्राक्ष माला एवं विभूति अंगवस्त्र भेंट किया गया. इस दौरान केदारनाथ मंदिर परिसर में उनके प्रसंशकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
ये भी पढ़ेंः Cricketer Rishabh Pant ने किए केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन, World Cup में भारत की जीत के लिए की प्रार्थना

पहले किए बदरीविशाल के दर्शन: इससे पहले सुबह 11:30 बजे ऋषभ पंत बदरनीथ धाम पहुंचे और बदरीविशाल के दर्शन किए. बदरीनाथ पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित स्थानीय युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों और तीर्थयात्रियों ने उनका स्वागत किया. उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. बदरीनाथ धाम के दर्शन के पश्चात वह श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

बदरीनाथ हेलीपैड से ऋषभ पंत सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे और कुछ देर वीआईपी कॉटेज में रूके. इसके बाद सीधे मंदिर में दर्शन के लिए गए. दर्शन करने के बाद बीकेटीसी की ओर से उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया. श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन करने के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने उनसे मिलने की कोशिश की. ऋषभ ने सबका अभिवादन किया.

पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं ऋषभ: उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के मूल निवासी हैं. अब उनका परिवार हरिद्वार के रुड़की में रहता है. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान हैं. भारत के गिलक्रिस्ट कहे जाने वाले ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

Last Updated : Oct 3, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.