ETV Bharat / bharat

Cricketer Rishabh Pant ने किए केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन, World Cup में भारत की जीत के लिए की प्रार्थना - ऋषभ पंत बदरीनाथ दर्शन

World Cup 2023 पांच अक्टूबर 2023 से क्रिकेट विश्व कप शुरू हो रहा है. इस बार 10 टीमें क्रिकेट की विश्व चैंपियन बनने के लिए जोर आजमाइश करेंगी. इधर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत दुर्घटना में घायल होने के बाद मैदान में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में ऋषभ पंत आज केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर पहुंचे. ऋषभ पंत ने बाबा केदार और बदरीनाथ भगवान से क्या प्रार्थना की, पढ़िए इस खबर में. Cricket World Cup

Cricketer Rishabh Pant
ऋषभ पंत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 6:13 PM IST

बदरी केदार दर्शन को पहुंचे ऋषभ पंत

देहरादून (उत्तराखंड): भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से मैदान से दूर हैं. हरिद्वार के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुंबई में इलाज करवा रहे ऋषभ पंत कई महीनों बाद उत्तराखंड पहुंचे. आज वह बाबा केदारनाथ और भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे. सड़क दुर्घटना में मौत के मुंह से बाहर आए ऋषभ पंत ने भगवान के दर पर विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लिया.

ऋषभ ने लगाए हर-हर महादेव, बदरी विशाल के जयकारे.

केदारनाथ बदीरनाथ के लिए ऋषभ पंत ने भरी उड़ान: पारिवारिक मित्र और खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के मुताबिक ऋषभ पंत अस्पताल में इलाज के दौरान ही भगवान केदारनाथ के दर्शन का प्लान बना रहे थे. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें साफ मना कर दिया था कि अभी वह पहाड़ों पर जाने के लायक नहीं हुए हैं. लेकिन बीते कई दिनों से नेट प्रैक्टिस और जिम में पसीना बहा रहे ऋषभ पंत अब काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं. ऐसे में भगवान के दर्शन करने के बाद वह रेगुलर मैदान में प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आ सकते हैं. बीते दिनों एक फ्रेंडली मैच में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. ऋषभ पंत और उनका परिवार यह चाहता है कि जल्द से जल्द वह स्वस्थ होकर भारतीय टीम का हिस्सा बनें.

Cricketer Rishabh Pant
ऋषभ पंत ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए
Cricketer Rishabh Pant
ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत के लिए की प्रार्थना: ऋषभ पंत ने भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के साथ-साथ यह प्रार्थना भी की कि इसी महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजेता बने. एक बार फिर से वर्ल्ड कप भारत की झोली में आए. उमेश शर्मा का कहना है कि जिस तरह से एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने अपने आप को दोबारा से तैयार किया है, वह यह बताता है कि उनके अंदर कितनी हिम्मत है. लाखों लोगों की दुआ और डॉक्टर की देखरेख में ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट होने की ओर हैं.
ये भी पढ़ें: Watch Video : टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ऋषभ पंत, अपनी रिकवरी को लेकर दी नई अपडेट

बदरी केदार दर्शन को पहुंचे ऋषभ पंत

देहरादून (उत्तराखंड): भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से मैदान से दूर हैं. हरिद्वार के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुंबई में इलाज करवा रहे ऋषभ पंत कई महीनों बाद उत्तराखंड पहुंचे. आज वह बाबा केदारनाथ और भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे. सड़क दुर्घटना में मौत के मुंह से बाहर आए ऋषभ पंत ने भगवान के दर पर विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लिया.

ऋषभ ने लगाए हर-हर महादेव, बदरी विशाल के जयकारे.

केदारनाथ बदीरनाथ के लिए ऋषभ पंत ने भरी उड़ान: पारिवारिक मित्र और खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के मुताबिक ऋषभ पंत अस्पताल में इलाज के दौरान ही भगवान केदारनाथ के दर्शन का प्लान बना रहे थे. लेकिन डॉक्टर ने उन्हें साफ मना कर दिया था कि अभी वह पहाड़ों पर जाने के लायक नहीं हुए हैं. लेकिन बीते कई दिनों से नेट प्रैक्टिस और जिम में पसीना बहा रहे ऋषभ पंत अब काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं. ऐसे में भगवान के दर्शन करने के बाद वह रेगुलर मैदान में प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आ सकते हैं. बीते दिनों एक फ्रेंडली मैच में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. ऋषभ पंत और उनका परिवार यह चाहता है कि जल्द से जल्द वह स्वस्थ होकर भारतीय टीम का हिस्सा बनें.

Cricketer Rishabh Pant
ऋषभ पंत ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए
Cricketer Rishabh Pant
ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत के लिए की प्रार्थना: ऋषभ पंत ने भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के साथ-साथ यह प्रार्थना भी की कि इसी महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजेता बने. एक बार फिर से वर्ल्ड कप भारत की झोली में आए. उमेश शर्मा का कहना है कि जिस तरह से एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने अपने आप को दोबारा से तैयार किया है, वह यह बताता है कि उनके अंदर कितनी हिम्मत है. लाखों लोगों की दुआ और डॉक्टर की देखरेख में ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट होने की ओर हैं.
ये भी पढ़ें: Watch Video : टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे ऋषभ पंत, अपनी रिकवरी को लेकर दी नई अपडेट

Last Updated : Oct 3, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.