नई दिल्ली : भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 10,126 नए मामले दर्ज किए, जो 266 दिनों के घंटों में सबसे कम है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,77113 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 1,40,638 है, जो 263 दिनों में सबसे कम है. वर्तमान में, सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.41 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पिछले 24 घंटों में 11,982 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,37,75,086 हो गई है. भारत में रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है.
पढ़ें : Corona Updates: भारत में 11,451 नए मामले दर्ज, 266 मौतें
पिछले 24 घंटे में 332 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,61,389 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, कुल 10,85,848 नमूने टेस्ट के लिए लिये गए हैं, वहीं, सोमवार तक कुल 61,72,23,931 नमूनों की जांच करायी गई है.
ICMR के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 59,08,440 लोगों को वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं. वहीं, कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार की सुबह सात बजे तक 1,09,08,16,356 से अधिक लोगों को टीके दिये जा चुके हैं.
(एएनआई)