महोबा : जिले में आयोजित रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi mahoba) ने महिलाओं के हक की आवाज उठाते हुए विपक्षियों पर निशाना साथा. साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिज्ञाएं भी दोहराई. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति पहचानें और हक की लड़ाई लड़ें.
प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने कहा कि यहां के रोजगार में स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिलनी चाहिए. जल स्त्रोतों का संरक्षण होना चाहिए. आल्हा-ऊदल के लिए सांस्कृतिक स्थल बनने चाहिए. कीरत सागर समेत कई पर्यटक विकसित हों ताकिए कमाई के नए स्त्रोत बन सकें. वह बोलीं, जहां-जहां जाती हूं अपनी बहनों से मिलती हूं. मुझे अहसास होता है कि समाज का सारा बोझ मेरी बहने उठातीं हैं.
महोबा में प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए भाजपा की आयुष्मान योजना पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो दस लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आई तो 12वीं की छात्राओं को स्मार्ट फोन, बड़ी छात्राओं को स्कूटी मिलेगी. महिलाएं बस में मुफ्त में सफर करेंगी. एक नहीं तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कई वादे दोहराए. उन्होंने कहा कि आपने भाजपा के नेताओं की नीयत देख ली. सपा और बसपा की सरकार ने भी तमाम झूठे वादे किए. अब वक्त हैं महिलाओं के आगे आने का.
दरअसल, आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब, वंचित और कमजोर तबके के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलती है. इस योजना के तहत इन परिवारों को यानी 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है.
प्रियंका गांधी ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के दिलों को छूने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि बेरोजगारी क्या होती है. कुछ बच्चे बीए पास तो कुछ एमए. फिर भी रोजगार नहीं है. कई धंधे बंद हैं. इस बीच पीएम कहते हैं कि देश के लिए तपस्या कर रहे हैं. अरे तपस्या इस देश का श्रमिक कर रहा है, इस देश का नौजवान कर रहा है.
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को सबसे ज्यादा आर्थिक मार कोरोना काल में मिली यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो उन्हें 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी. उनका यह ऐलान भी काफी बड़ा माना जा रहा है. बुंदेलखंड जैसे क्षेत्र में बेरोजगारी की दर काफी अधिक है.
उन्होंने कहा कि आपको सरकार ने कहा कि एक गैस का सिलेंडर दे देंगे. क्या इससे सरकार की जिम्मेदारी खत्म हो गई. आपको मजबूत करने की जिम्मेदारी और शक्ति के बारे में कभी सरकार ने कोई पहल की क्या? ये भी नहीं पूछा कि सिलेंडर के लिए एक हजार रुपये कहां से लाएंगी.
हमारा नया नारा है लड़की हूं, लड़ सकताी हूं...इसका मतलब है कि अब हम इंतजार नहीं करेंगे. हम अपनी समस्या सुलझाने में खुद खड़ें होंगे. कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी ताकि महिलाएं विधानसभा में बैठे और कानून बनाएं. इस वजह से महिलाओं के लिए खास प्रतिज्ञा करना चाहती हूं.
पढ़ेंः हमें जेपी नड्डा को जवाब देने की जरूरत नहीं : टीएमसी सांसद मोइत्रा