ETV Bharat / bharat

विधायक बृहस्पति सिंह ने बीजेपी को बताया 'देसी अंग्रेज', कहा- बांटो और राज करो की नीति पर कर रहे काम - बघेल सरकार

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने बीजेपी पर फूट डालो राज करो की नीति (Divide Rule Policy) अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम पद के फॉर्मूले (CM post formula) पर कभी बात नहीं हुई है. यह सब बीजेपी का षडयंत्र है. इसके तहत बघेल सरकार (Baghel government) को गिराने की साजिश हो रही है. जिसे नाकामयाब करने के लिए हम लोग दिल्ली आए हैं. हम आलाकमान से मुलाकात करेंगे.

MLA Brihaspati Singh
MLA Brihaspati Singh
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:44 PM IST

दिल्ली/रायपुर : छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली दौरे का आज पांचवा दिन है. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने आज मीडिया से बात की. बृहस्पति सिंह ने बीजेपी पर बघेल सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, हम विधायक लोग चिंतित हैं. हमारे देश का इतिहास कहता है कि, पहले अंग्रेज लोगों ने सबसे पहले देश के राजा महराजाओं को टारगेट किया. राजाओं को मजबूर कर दिया कि हमारा साथ दो नहीं तो हम चढ़ाई करेंगे. अंग्रेजों ने इस तरह हमारे देश पर 350 साल तक राज किया. उसी तरह आज के दौर में देसी अंग्रेजी यानी की बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) जिनका नागपुर से संचालन हो रहा है. वह लोग हमारे मंत्री, विधायक और राजाओं से मिल रहे हैं और उनको गुमराह कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश, पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में डैमेज कर रही है बीजेपी

विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि पहले एमपी में ग्वालियर के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से मिलकर वहां सरकार गिराई. फिर पंजाब में राजा कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर वहां गड़बड़ किया. बीजेपी के नेता फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहा रहे हैं. अब सरगुजा के महाराज टीएस सिंहदेव (Maharaj TS Singhdev) और उनके समर्थकों के आगे-पीछे आरएसएस के लोग लगे हुए हैं. उल जूलूल बयान दिलवा रहे हैं. वह हमारे सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. वह चार महीने से सरगुजा के महाराज को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरगुजा महाराज समझदार हैं. वह ऐसा नहीं कर रहे हैं तो उनके समर्थकों को बरगला कर बयान दिलवा रहे हैं.

विधायक बृहस्पति सिंह ने बीजेपी को बताया 'देसी अंग्रेज'

हर बात का जवाब देने के लिए हमारे 70 विधायक और हमारे आलाकमान तैयार हैं. हम बीजेपी की रणनीति को कामयाब नहीं होने देंगे. मोदी और अमित शाह की सरकार (Modi and Amit Shah government) फूट डालो और राज करने की नीति अपना रहे हैं. पहले इन्होंने लालू और नीतीश (Lalu and Nitish) के बीच में फूट डालने का काम किया. दोनों को अलग किया. बिहार में इन लोगों ने तोड़ने को काम किया. लालू-नीतीश (Lalu and Nitish) दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. फिर सरकार बनाई लेकिन बीजेपी ने इन्हें तोड़ दिया. यूपी में अखिलेश (Akhilesh) और उनके चाचा के बीच में दरार डालने की कोशिश की. बंगाल में भी इन्होंने जोड़ तोड़ की कोशिश की लेकिन चुनाव में कामयाब नहीं हो पाए.

ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला बीजेपी का षडयंत्र

ढाई-ढाई साल की बात कहीं से नहीं है. न तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, न पुनिया ने कभी कहा, न कभी सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि मैं ढाई साल के लिए सीएम हूं और न ही सिंहदेव ने कहा. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला जी ने सब क्लीयर किया है.

पढ़ेंः ओवैसी को नहीं जानते अबू आजमी, कहा- जब आंधी चलती है तो ऐसे खर-पतवार उड़ जाते हैं

दिल्ली/रायपुर : छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली दौरे का आज पांचवा दिन है. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने आज मीडिया से बात की. बृहस्पति सिंह ने बीजेपी पर बघेल सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, हम विधायक लोग चिंतित हैं. हमारे देश का इतिहास कहता है कि, पहले अंग्रेज लोगों ने सबसे पहले देश के राजा महराजाओं को टारगेट किया. राजाओं को मजबूर कर दिया कि हमारा साथ दो नहीं तो हम चढ़ाई करेंगे. अंग्रेजों ने इस तरह हमारे देश पर 350 साल तक राज किया. उसी तरह आज के दौर में देसी अंग्रेजी यानी की बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) जिनका नागपुर से संचालन हो रहा है. वह लोग हमारे मंत्री, विधायक और राजाओं से मिल रहे हैं और उनको गुमराह कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश, पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में डैमेज कर रही है बीजेपी

विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि पहले एमपी में ग्वालियर के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से मिलकर वहां सरकार गिराई. फिर पंजाब में राजा कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर वहां गड़बड़ किया. बीजेपी के नेता फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहा रहे हैं. अब सरगुजा के महाराज टीएस सिंहदेव (Maharaj TS Singhdev) और उनके समर्थकों के आगे-पीछे आरएसएस के लोग लगे हुए हैं. उल जूलूल बयान दिलवा रहे हैं. वह हमारे सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. वह चार महीने से सरगुजा के महाराज को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सरगुजा महाराज समझदार हैं. वह ऐसा नहीं कर रहे हैं तो उनके समर्थकों को बरगला कर बयान दिलवा रहे हैं.

विधायक बृहस्पति सिंह ने बीजेपी को बताया 'देसी अंग्रेज'

हर बात का जवाब देने के लिए हमारे 70 विधायक और हमारे आलाकमान तैयार हैं. हम बीजेपी की रणनीति को कामयाब नहीं होने देंगे. मोदी और अमित शाह की सरकार (Modi and Amit Shah government) फूट डालो और राज करने की नीति अपना रहे हैं. पहले इन्होंने लालू और नीतीश (Lalu and Nitish) के बीच में फूट डालने का काम किया. दोनों को अलग किया. बिहार में इन लोगों ने तोड़ने को काम किया. लालू-नीतीश (Lalu and Nitish) दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. फिर सरकार बनाई लेकिन बीजेपी ने इन्हें तोड़ दिया. यूपी में अखिलेश (Akhilesh) और उनके चाचा के बीच में दरार डालने की कोशिश की. बंगाल में भी इन्होंने जोड़ तोड़ की कोशिश की लेकिन चुनाव में कामयाब नहीं हो पाए.

ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला बीजेपी का षडयंत्र

ढाई-ढाई साल की बात कहीं से नहीं है. न तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, न पुनिया ने कभी कहा, न कभी सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि मैं ढाई साल के लिए सीएम हूं और न ही सिंहदेव ने कहा. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला जी ने सब क्लीयर किया है.

पढ़ेंः ओवैसी को नहीं जानते अबू आजमी, कहा- जब आंधी चलती है तो ऐसे खर-पतवार उड़ जाते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.