ETV Bharat / bharat

कोच नरेंद्र को कोर्ट से मिली जमानत, टीनएजर्स क्रिकेटर से 'गंदी' बात करने का आरोप, पुलिस ने सुबह ही किया था अरेस्ट - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

टीनएज ट्रेनी क्रिकेटरों से अश्लील बातें करने के आरोपी कोच नरेंद्र शाह को देहरादून पुलिस एक दिन भी जेल में नहीं रख पाई. कुछ ही घंटों में आरोपी कोच नरेंद्र शाह को कोर्ट से जमानत मिल गई. कई खिलाड़ियों ने कोच नरेंद्र शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद नरेंद्र शाह के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो का मुकदमा भी दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 10:14 AM IST

देहरादून: टीनएज ट्रेनी क्रिकेटर्स से अश्लील बात करने के आरोप में शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किए गए कोच नरेंद्र शाह को शाम तक कोर्ट से जमानत भी मिल गई. नरेंद्र शाह पिछले काफी दिनों से बीमार होने की बात कहकर हॉस्पिटल में भर्ती था, जिस वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. हालांकि, शुक्रवार को नरेंद्र शाह जैसे ही एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश से डिस्चार्ज हुआ देहरादून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कोर्ट से शाम तक ही नरेंद्र शाह को पर्सनल बॉन्ड के तहत जमानत मिल गई. पुलिस ने कोर्ट में नरेंद्र शाह की रिमांड के लिए जो अपील की थी, उसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया.

बताया जा रहा है कि शाह के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस पूरी तैयारी के साथ नहीं आई थी. शाह के वकील ने कोर्ट में पक्ष रखा की पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह को कोई नोटिस नहीं भेजा था. नरेंद्र शाह के वकील विजय भूषण पांडे ने बताया कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन नहीं किया है.
पढ़ें- टीनएजर्स क्रिकेट प्लेयर्स से अश्लील बात करने का आरोपी कोच नरेंद्र शाह गिरफ्तार, वायरल हुआ था ऑडियो

वकील का कहना है कि कोर्ट में भी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सात साल की काम सजा में 41A का नोटिस जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं भेजा है, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की पारित गाइड लाइन का पालन नहीं किया है और नरेंद्र शाह की गिरफ्तारी कर लिया. जिसके बाद कोर्ट ने जमानत सहित रिमांड भी अपील को भी खारिज कर दिया.

बता दें कि एक अश्लील ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी कोच नरेंद्र लाल शाह ने आत्महत्या का प्रयास किया था. पिछले काफी दिनों से वो दून हॉस्पिटल में भर्ती था. बीते मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत बढ़ने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया था. मंगलवार से ऋषिकेश एम्स में नरेंद्र लाल शाह का इलाज चल रहा था. शुक्रवार सुबह के जैसे ही डॉक्टरों ने नरेंद्र लाल शाह को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया, तभी पुलिस ने उसे धर लिया.
पढ़ें- कोच नरेंद्र शाह पर रेखा आर्य बोलीं- ऐसे लोगों से खराब होता है पूरा सिस्टम, होगी सख्त कार्रवाई

जिन लड़कियों ने नरेंद्र शाह पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है, वो 164 में मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान भी दर्ज करा चुकी हैं. नरेंद्र शाह पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि, नरेंद्र शाह की राजधानी देहरादून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से एकेडमी है. बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां नरेंद्र शाह की अकादमी में कोचिंग लेते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा भी नरेंद्र शाह की लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब से कोचिंग ले चुकी हैं.

देहरादून: टीनएज ट्रेनी क्रिकेटर्स से अश्लील बात करने के आरोप में शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किए गए कोच नरेंद्र शाह को शाम तक कोर्ट से जमानत भी मिल गई. नरेंद्र शाह पिछले काफी दिनों से बीमार होने की बात कहकर हॉस्पिटल में भर्ती था, जिस वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी. हालांकि, शुक्रवार को नरेंद्र शाह जैसे ही एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश से डिस्चार्ज हुआ देहरादून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कोर्ट से शाम तक ही नरेंद्र शाह को पर्सनल बॉन्ड के तहत जमानत मिल गई. पुलिस ने कोर्ट में नरेंद्र शाह की रिमांड के लिए जो अपील की थी, उसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया.

बताया जा रहा है कि शाह के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस पूरी तैयारी के साथ नहीं आई थी. शाह के वकील ने कोर्ट में पक्ष रखा की पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह को कोई नोटिस नहीं भेजा था. नरेंद्र शाह के वकील विजय भूषण पांडे ने बताया कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन नहीं किया है.
पढ़ें- टीनएजर्स क्रिकेट प्लेयर्स से अश्लील बात करने का आरोपी कोच नरेंद्र शाह गिरफ्तार, वायरल हुआ था ऑडियो

वकील का कहना है कि कोर्ट में भी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सात साल की काम सजा में 41A का नोटिस जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह का कोई नोटिस नहीं भेजा है, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की पारित गाइड लाइन का पालन नहीं किया है और नरेंद्र शाह की गिरफ्तारी कर लिया. जिसके बाद कोर्ट ने जमानत सहित रिमांड भी अपील को भी खारिज कर दिया.

बता दें कि एक अश्लील ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी कोच नरेंद्र लाल शाह ने आत्महत्या का प्रयास किया था. पिछले काफी दिनों से वो दून हॉस्पिटल में भर्ती था. बीते मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत बढ़ने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया था. मंगलवार से ऋषिकेश एम्स में नरेंद्र लाल शाह का इलाज चल रहा था. शुक्रवार सुबह के जैसे ही डॉक्टरों ने नरेंद्र लाल शाह को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया, तभी पुलिस ने उसे धर लिया.
पढ़ें- कोच नरेंद्र शाह पर रेखा आर्य बोलीं- ऐसे लोगों से खराब होता है पूरा सिस्टम, होगी सख्त कार्रवाई

जिन लड़कियों ने नरेंद्र शाह पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है, वो 164 में मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान भी दर्ज करा चुकी हैं. नरेंद्र शाह पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि, नरेंद्र शाह की राजधानी देहरादून में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से एकेडमी है. बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां नरेंद्र शाह की अकादमी में कोचिंग लेते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा भी नरेंद्र शाह की लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब से कोचिंग ले चुकी हैं.

Last Updated : Apr 8, 2023, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.