बेलगावी : कर्नाटक के विजयपुरा के विधायक बसनगौडा पाटिल यतनाल ने दावा किया कि उन्हें दिल्ली से एक फोन आया, जिसमें 2500 करोड़ रु. देने पर मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया. वह बेलवागी जिले के रामदुर्गा में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यह बात कही. उनके बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने पूरे मामले में जांच की मांग की है.
विधायक बसनगौडा ने कहा कि क्या कोई व्यक्ति इतनी बड़ी राशि एक साथ कोई रखता है. क्या मुझे किसी गोदाम में पैसा रखना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राजनीति में टिकट के बदले भी पैसे मांगकर लोग धोखा दे देते हैं, इसलिए हमें बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है.
विधायक ने आगे कहा, "राजनीति में प्रलोभन देने वाले बहुत मिल जाएंगे. कोई आपको दिल्ली ले जाने का भरोसा देगा, कोई कहेगा यहां जाओ, कोई कहेगा वहां जाओ. कोई यह भी कहता है कि मैं आपको जेपी नड्डा से मिलवा दूंगा, कोई कहता है कि मैं आपको सोनिया गांधी से मिलवा दूंगा. दिल्ली से कई लोग मुझसे मिलने भी आए थे."
भाजपा विधायक के इस दावे पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए. कुमार ने कहा कि यतनाल के आरोपों को गंभीरता से लेनी चाहिए. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि यतनाल के बयान पर पूरे देश में बहस होनी चाहिए.
डीके शिवकुमार ने कहा कि यतनाल पूर्व मंत्री हैं, इसलिए उनके बयान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कांग्रेस इस मामले में जांच की मांग कर रही है. यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है. इस मामले में केस भी दर्ज होनी चाहिए.