ETV Bharat / bharat

Unrest in Punjab: CM भगवंत मान बोले- पंजाब में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे - अमृतपाल सिंह

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है. मान ने कहा है कि पंजाब में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेंगे. सीएम मान का यह बयान पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बाद आया है.

Punjab CM Bhagwant Mann
सीएम भगवंत मान
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 2:08 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य की शांति एवं सौहार्द्र में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. उनका यह बयान पंजाब पुलिस द्वारा कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद आया है.

पुलिस ने शनिवार को सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि, सिंह जालंधर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा कि उन्हें लोगों के कई फोन आए जिसमें उनकी सरकार की प्रशंसा की गयी है.

मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'लोग मुझे कह रहे हैं, आपने अच्छा काम किया है. पंजाब में शांति एवं सौहार्द्र होना चाहिए. इस मामले में हम आपका समर्थन करेंगे.' मान ने कहा कि पंजाब की शांति, सौहार्द्र तथा देश की प्रगति उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा, 'हम देश के खिलाफ काम कर रही किसी भी ताकत को बख्शेंगे नहीं.' उन्होंने कहा कि लोगों ने चुनावों में भारी जनादेश देकर आम आदमी पार्टी (आप) को एक जिम्मेदारी दी है.

ये भी पढ़ें- अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर को भेजा गया डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल, आज भी जारी रहेगा इंटरनेट बैन

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं इस अभियान (सिंह तथा वारिस पंजाब दे के खिलाफ) में सहयोग के लिए तीन करोड़ पंजाबियों का आभार व्यक्त करता हूं. राज्य से किसी भी अप्रिय घटना की एक भी खबर नहीं है. इसने मेरा विश्वास बढ़ाया है कि लोग शांति एवं प्रगति चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उनकी पार्टी '100 फीसदी धर्मनिरपेक्ष दल' है.मान ने कहा, 'हम धर्म, जाति और नफरत के नाम पर कभी राजनीति नहीं करते.'

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य की शांति एवं सौहार्द्र में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. उनका यह बयान पंजाब पुलिस द्वारा कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद आया है.

पुलिस ने शनिवार को सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि, सिंह जालंधर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा कि उन्हें लोगों के कई फोन आए जिसमें उनकी सरकार की प्रशंसा की गयी है.

मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'लोग मुझे कह रहे हैं, आपने अच्छा काम किया है. पंजाब में शांति एवं सौहार्द्र होना चाहिए. इस मामले में हम आपका समर्थन करेंगे.' मान ने कहा कि पंजाब की शांति, सौहार्द्र तथा देश की प्रगति उनकी शीर्ष प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा, 'हम देश के खिलाफ काम कर रही किसी भी ताकत को बख्शेंगे नहीं.' उन्होंने कहा कि लोगों ने चुनावों में भारी जनादेश देकर आम आदमी पार्टी (आप) को एक जिम्मेदारी दी है.

ये भी पढ़ें- अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर को भेजा गया डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल, आज भी जारी रहेगा इंटरनेट बैन

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं इस अभियान (सिंह तथा वारिस पंजाब दे के खिलाफ) में सहयोग के लिए तीन करोड़ पंजाबियों का आभार व्यक्त करता हूं. राज्य से किसी भी अप्रिय घटना की एक भी खबर नहीं है. इसने मेरा विश्वास बढ़ाया है कि लोग शांति एवं प्रगति चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उनकी पार्टी '100 फीसदी धर्मनिरपेक्ष दल' है.मान ने कहा, 'हम धर्म, जाति और नफरत के नाम पर कभी राजनीति नहीं करते.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.