ETV Bharat / bharat

Maharashtra two communities Clash: सोशल मीडिया पोस्ट पर दो समुदायों में झड़प, एक की मौत - सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के कारण पिछले कुछ दिनों से पुसेसवाली गांव का माहौल गरमाया हुआ था. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर शांति करायी.

Etv BharatClash between two communities over social media post in Satara Maharashtra one person seriously injured
Etv Bharatसातारा में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 1:35 PM IST

पुणे: सतारा के पुसेसावली गांव में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर दो गुटों के बीच दंगा हो गया. इस दंगे में गाड़ियां जला दी गईं और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके चलते सतारा जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

सतारा के पुसेसावली में रविवार रात दो गुटों के बीच हुए दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. भीड़ ने वाहनों, दुकानों को आग लगा दी और एक समुदाय के धार्मक स्थल में तोड़फोड़ की. इस घटना के चलते सोमवार सुबह से ही जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. पुसेसवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के कारण पिछले कुछ दिनों से पुसेसवाली गांव का माहौल गरमाया हुआ था. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर शांति करायी. हालांकि, रविवार की रात विवाद भड़क गया और दंगे हो गए. उग्र भीड़ ने गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इसमें एक धार्मिक स्थल की देखभाल करने वाले की मौत हो गई.

उसकी पहचान नूर हसन शिकलगर (उम्र 30) के रूप में हुई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सतारा सरकारी अस्पताल लाया गया. इस दंगे में एक और शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. उनका इलाज चल रहा है. पुसेसावली में हुए दंगे में एक व्यक्ति की मौत और आगजनी व तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर सांसद उदयनराजे भोसले आज सुबह पुसेसावली पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Maratha Organization Calls For Bandh: मराठा संगठन ने 11 सितंबर को ठाणे शहर में बंद का आह्नन किया

उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर शांति की अपील की है. इस दंगे के चलते जिले में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए सुबह से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस बीच दंगा मामले में औंध थाने में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल पुसेसावली समेत खाटव तालुका में तनाव है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई.

पुणे: सतारा के पुसेसावली गांव में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर दो गुटों के बीच दंगा हो गया. इस दंगे में गाड़ियां जला दी गईं और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके चलते सतारा जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

सतारा के पुसेसावली में रविवार रात दो गुटों के बीच हुए दंगे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. भीड़ ने वाहनों, दुकानों को आग लगा दी और एक समुदाय के धार्मक स्थल में तोड़फोड़ की. इस घटना के चलते सोमवार सुबह से ही जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. पुसेसवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के कारण पिछले कुछ दिनों से पुसेसवाली गांव का माहौल गरमाया हुआ था. पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर शांति करायी. हालांकि, रविवार की रात विवाद भड़क गया और दंगे हो गए. उग्र भीड़ ने गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. इसमें एक धार्मिक स्थल की देखभाल करने वाले की मौत हो गई.

उसकी पहचान नूर हसन शिकलगर (उम्र 30) के रूप में हुई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सतारा सरकारी अस्पताल लाया गया. इस दंगे में एक और शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. उनका इलाज चल रहा है. पुसेसावली में हुए दंगे में एक व्यक्ति की मौत और आगजनी व तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर सांसद उदयनराजे भोसले आज सुबह पुसेसावली पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Maratha Organization Calls For Bandh: मराठा संगठन ने 11 सितंबर को ठाणे शहर में बंद का आह्नन किया

उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर शांति की अपील की है. इस दंगे के चलते जिले में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए सुबह से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस बीच दंगा मामले में औंध थाने में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल पुसेसावली समेत खाटव तालुका में तनाव है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.