ETV Bharat / bharat

खराब मौसम के कारण रोके गए यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति, पांच दिन के लिए इन जिलों में बर्फीले तूफान का अलर्ट

चारधाम यात्रियों के अच्छी खबर है. मौसम साफ होते ही रास्ते में रोके गए तीर्थयात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दे दी गई है. इसके बाद यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि केदारनाथ धाम में अब मौसम में सुधार के कारण तीर्थयात्रियों को जाने की अनुमति दी जा रही है. इधर मौसम विभाग ने अगले 5 दिन में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फीले तूफान आने की बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 5:25 PM IST

रोके गए यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति

देहरादून(उत्तराखंड): उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी के कारण केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को रोक दिया गया था. रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोके गए हैं. लेकिन अच्छी खबर ये है कि मौसम साफ होते ही रोके गए तीर्थयात्रियों को रवाना होने दिया जा रहा है. जिसके बाद यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं आज सुबह केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. यमुनोत्री, गंगोत्री के बाद आज केदारनाथ के कपाट भी खोल दिए गए हैं. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद यह माना जा रहा था कि केदारनाथ और बदरीनाथ क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसको देखते हुए केदारनाथ में रजिस्ट्रेशन को 30 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है. खास बात यह है कि आज मौसम साफ होने के कारण अब रास्ते में रोके गए तीर्थयात्रियों को आगे जाने की अनुमति दे दी गई है. जिन यात्रियों को श्रीनगर और ऋषिकेश में रोका गया है वह अब केदारनाथ की यात्रा के लिए आगे जा सकते हैं.
पढ़ें-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर पर उमड़ा आस्था का 'सैलाब'

फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. लेकिन आज सुबह से ही मौसम पूरी तरह से साफ है और अच्छी धूप निकलने के बाद प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया कि जिन यात्रियों को रोका गया है, उन्हें बाबा केदार के दर्शन के लिए आगे जाने दिया जाए. वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल जिन यात्रियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं उन यात्रियों को आगे भेजा जाएगा. लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे के निर्देश भी जारी होंगे. यदि मौसम खराब होगा तो फिर अधिकारियों को यात्रा के लिए निर्देशित किया जाएगा.

मौसम विभाग ने जारी किया 5 दिन का अपडेट: उधर मौसम विभाग ने चेतावनी को देखते हुए यात्रियों के लिए अगले 5 दिनों का मौसम अपडेट जारी किया है. इसमें 25 अप्रैल को कहा गया है कि उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभानना है. ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक बर्फबारी की आशंका है. 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना है. बर्फबारी की भी संभावनाएं है. 27 अप्रैल को कई जनपदों में हल्की बर्फबारी और बारिश की उम्मीद है. 28 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 29 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में वर्षा और बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं. 28-29 अप्रैल को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें: पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 विदेशी ट्रेकर और भारतीय गाइड का सफल रेस्क्यू, प्वाइंट जीरो पहुंची SDRF की टीम

5 दिन ट्रेकिंग बंद: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस और जिला प्रशासन ने उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में 5 दिन के लिए ट्रेकिंग पर बैन लगा दिया है. इसका मतलब कोई भी पर्वतारोही दल फिलहाल उत्तराखंड के पर्वतों पर ट्रेकिंग करने नहीं जा सकेगा. जो ट्रेकर आगे बढ़ चुके हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोकने को कहा गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिका का ट्रेकिंग दल बर्फीले तूफान में फंसा था. इस कारण जिला प्रशासन किसी तरह की कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है. ऐसे में सभी को ट्रेकिंग 5 दिन के लिए स्थगित करने को कहा गया है.

रोके गए यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति

देहरादून(उत्तराखंड): उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी के कारण केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन को रोक दिया गया था. रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोके गए हैं. लेकिन अच्छी खबर ये है कि मौसम साफ होते ही रोके गए तीर्थयात्रियों को रवाना होने दिया जा रहा है. जिसके बाद यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं आज सुबह केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. यमुनोत्री, गंगोत्री के बाद आज केदारनाथ के कपाट भी खोल दिए गए हैं. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद यह माना जा रहा था कि केदारनाथ और बदरीनाथ क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसको देखते हुए केदारनाथ में रजिस्ट्रेशन को 30 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है. खास बात यह है कि आज मौसम साफ होने के कारण अब रास्ते में रोके गए तीर्थयात्रियों को आगे जाने की अनुमति दे दी गई है. जिन यात्रियों को श्रीनगर और ऋषिकेश में रोका गया है वह अब केदारनाथ की यात्रा के लिए आगे जा सकते हैं.
पढ़ें-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर पर उमड़ा आस्था का 'सैलाब'

फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. लेकिन आज सुबह से ही मौसम पूरी तरह से साफ है और अच्छी धूप निकलने के बाद प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया कि जिन यात्रियों को रोका गया है, उन्हें बाबा केदार के दर्शन के लिए आगे जाने दिया जाए. वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल जिन यात्रियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं उन यात्रियों को आगे भेजा जाएगा. लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे के निर्देश भी जारी होंगे. यदि मौसम खराब होगा तो फिर अधिकारियों को यात्रा के लिए निर्देशित किया जाएगा.

मौसम विभाग ने जारी किया 5 दिन का अपडेट: उधर मौसम विभाग ने चेतावनी को देखते हुए यात्रियों के लिए अगले 5 दिनों का मौसम अपडेट जारी किया है. इसमें 25 अप्रैल को कहा गया है कि उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभानना है. ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक बर्फबारी की आशंका है. 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना है. बर्फबारी की भी संभावनाएं है. 27 अप्रैल को कई जनपदों में हल्की बर्फबारी और बारिश की उम्मीद है. 28 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 29 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में वर्षा और बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं. 28-29 अप्रैल को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें: पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 13 विदेशी ट्रेकर और भारतीय गाइड का सफल रेस्क्यू, प्वाइंट जीरो पहुंची SDRF की टीम

5 दिन ट्रेकिंग बंद: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस और जिला प्रशासन ने उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में 5 दिन के लिए ट्रेकिंग पर बैन लगा दिया है. इसका मतलब कोई भी पर्वतारोही दल फिलहाल उत्तराखंड के पर्वतों पर ट्रेकिंग करने नहीं जा सकेगा. जो ट्रेकर आगे बढ़ चुके हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोकने को कहा गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमेरिका का ट्रेकिंग दल बर्फीले तूफान में फंसा था. इस कारण जिला प्रशासन किसी तरह की कोई भी कोताही बरतने के मूड में नहीं है. ऐसे में सभी को ट्रेकिंग 5 दिन के लिए स्थगित करने को कहा गया है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.