ETV Bharat / bharat

मंगलौर में कार की टक्कर से खंडित हुई थी कांवड़, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देने वालों पर मुकदमा दर्ज - हरिद्वार दंगा

कुछ लोग आपदा में अवसर ढूंढते हैं. ऐसा ही हरिद्वार जिले के मंगलौर में हो रहा था. यहां एक युवक की कार से कांवड़ खंडित हो गई थी. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Kanwar demolition
कांवड़ यात्रा
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Jul 13, 2023, 2:09 PM IST

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार जनपद के मंगलौर कस्बे में दो दिन पूर्व कार से टकरा कर कांवड़ खंडित हो गई थी. इसके बाद आपसी कहासुनी के दौरान कांवड़ियों द्वारा कार चालक के साथ मारपीट की गई थी. साथ ही कांवड़ियों की भीड़ द्वारा कार में जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी. इस घटना को असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रूप दिया गया था. इसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर मंगलौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Kanwar demolition
कार से कांवड़ को लगी टक्कर के बाद बवाल

मंगलौर की है घटना: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुड़ मंडी में दो दिन पूर्व कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने को लेकर बवाल हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी. कार चालक के साथ मारपीट भी की गई थी. साथ ही कार में तोड़फोड़ भी की गई थी. ये सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को सामान्य करा दिया था. वहीं पीड़ित कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था.

Kanwar demolition
कांवड़ खंडित होने से नाराज हुए थे कांवड़िए

अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की: वहीं उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को सांप्रदायिक रूप देने और घटना की सत्यता जाने बगैर हिन्दू-मुस्लिम आधारित सांप्रदायिक पोस्ट और कमेंट किए जा रहे हैं. मंगलौर पुलिस ने हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सांप्रदायिक कमेंट्स और अफवाह खबरें फैलाने वालों के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके तहत ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एसएसपी ने सौहार्द बिगाड़ने वालों को दी चेतावनी: हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा सिर्फ हरिद्वार ही नहीं, बल्कि देश की आस्था की यात्रा है. करोड़ों कांवड़िए अलग-अलग जगहों से गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं. ऐसे में एक छोटी सी घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: आपदा में राहत बचाव के दौरान फील्ड पर उतरेंगे DM-SSP, सीएम ने ड्रेनेज एवं फ्लड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश

क्या था पूरा मामला? हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर मंगलौर गुड़ मंडी में के पास कांवड़ियों के लिए शिविर लगे हैं. 10 जुलाई को एक कार की टक्कर शिविर के पास रखी कांवड़ को लग गई. इससे कांवड़ खंडित हो गई. कांवड़ खंडित होते देख कांवड़िए गुस्से में आ गए. गुस्साए कांवड़ियों ने कार चालक के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान कार में तोड़फोड़ भी की गई. आरोप है कि कार को जलाने का प्रयास भी किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने आक्रोशित कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत भी कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की थी. लेकिन कुछ लोगों ने घटना का वीडियो वायरल करके उसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: WATCH: कांवड़ हुई खंड़ित तो क्रोधित हुए कांवड़िये, कार में जमकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार जनपद के मंगलौर कस्बे में दो दिन पूर्व कार से टकरा कर कांवड़ खंडित हो गई थी. इसके बाद आपसी कहासुनी के दौरान कांवड़ियों द्वारा कार चालक के साथ मारपीट की गई थी. साथ ही कांवड़ियों की भीड़ द्वारा कार में जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी. इस घटना को असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रूप दिया गया था. इसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर मंगलौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

Kanwar demolition
कार से कांवड़ को लगी टक्कर के बाद बवाल

मंगलौर की है घटना: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुड़ मंडी में दो दिन पूर्व कार की टक्कर लगने से कांवड़ खंडित होने को लेकर बवाल हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी. कार चालक के साथ मारपीट भी की गई थी. साथ ही कार में तोड़फोड़ भी की गई थी. ये सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को सामान्य करा दिया था. वहीं पीड़ित कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था.

Kanwar demolition
कांवड़ खंडित होने से नाराज हुए थे कांवड़िए

अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की: वहीं उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को सांप्रदायिक रूप देने और घटना की सत्यता जाने बगैर हिन्दू-मुस्लिम आधारित सांप्रदायिक पोस्ट और कमेंट किए जा रहे हैं. मंगलौर पुलिस ने हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सांप्रदायिक कमेंट्स और अफवाह खबरें फैलाने वालों के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके तहत ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एसएसपी ने सौहार्द बिगाड़ने वालों को दी चेतावनी: हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा सिर्फ हरिद्वार ही नहीं, बल्कि देश की आस्था की यात्रा है. करोड़ों कांवड़िए अलग-अलग जगहों से गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं. ऐसे में एक छोटी सी घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: आपदा में राहत बचाव के दौरान फील्ड पर उतरेंगे DM-SSP, सीएम ने ड्रेनेज एवं फ्लड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश

क्या था पूरा मामला? हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर मंगलौर गुड़ मंडी में के पास कांवड़ियों के लिए शिविर लगे हैं. 10 जुलाई को एक कार की टक्कर शिविर के पास रखी कांवड़ को लग गई. इससे कांवड़ खंडित हो गई. कांवड़ खंडित होते देख कांवड़िए गुस्से में आ गए. गुस्साए कांवड़ियों ने कार चालक के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान कार में तोड़फोड़ भी की गई. आरोप है कि कार को जलाने का प्रयास भी किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने आक्रोशित कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत भी कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की थी. लेकिन कुछ लोगों ने घटना का वीडियो वायरल करके उसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: WATCH: कांवड़ हुई खंड़ित तो क्रोधित हुए कांवड़िये, कार में जमकर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Last Updated : Jul 13, 2023, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.