कोलकाता : भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India-CAG) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए विभागीय व्यय और पावती (Expenses and Acknowledgment) दोनों के 100 प्रतिशत मिलान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) की सराहना की है.
कैग के उप महालेखाकार (प्रशासन और रिकॉर्ड) एवं आईटी सुरक्षा प्रबंधक राहुल कुमार ने राज्य के वित्त विभाग (State Finance Department) को भेजे एक पत्र में कहा कि महमारी के कारण कामकाज में पैदा हुए व्यवधान और लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी शत-प्रतिशत मिलान होना और भी सराहनीय है.
पढ़ें : असम सरकार ₹ 2,15,286 करोड़ की अनियमितताओं के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाई : सीएजी
कुमार ने राज्य के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे अपने पत्र में कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पहली बार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विभागों के पावती और व्यय लेनदेन दोनों में शत-प्रतिशत मिलान हुआ है.
कुमार ने कहा कि मिलान प्रक्रिया के दौरान पूरे वित्त विभाग के सक्रिय रहने और निरंतर संपर्क के कारण यह संभव हो पाया है.
(पीटीआई-भाषा)