मेंगलूरू: कर्नाटक कांग्रेस के नवनियुक्त डिप्टी लीडर यूटी खादर ने सोमवार को कहा की वरिष्ठ नेता सीएम इब्राहिम पार्टी नहीं छोड़ेंगे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए खादर ने कहा, 'उनके पार्टी छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. पार्टी ने हमेशा से ही उनके योगदानों को पहचाना और सराहा है और आगे भी वे ऐसा करते रहेंगे.
उन्होंने यह भी कहा की पार्टी के डिप्टी लीडर रूप में उनकी नियुक्ति और इब्राहिम के असंतोष की बात के बीच कोई संबंध नहीं है. मेंगलूरू विधायक ने कहा कि उनका पद बहुत जिम्मेदारी वाला है और वे राज्य में बीजेपी की विफलताओं के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्य करने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Assembly Election: दो फरवरी को जारी होगा कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र