नई दिल्लीः आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए एक बार की नई छोटी बचत योजना, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र मार्च 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा. यह घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए की. यह आंशिक निकासी विकल्प के साथ 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर दो साल की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा सुविधा प्रदान करेगा.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत अधिकतम जमा सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी. मासिक आय खाता योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा एकल खाते के लिए 4.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते के लिए 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की जाएगी. बजट में कुल कैपेक्स परिव्यय को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये से 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.
महिलाओं और सीनियर सिटीजन को सौगात : सीतारमण ने अपने बजट में महिलाओं के लिए सम्मान बचत पत्र की घोषणा की है. इस योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी. सीनियर सिटीजन पर इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख की जगह 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकेंगे. वहीं, संयुक्त खाते में अधिकतम जमा रकम की सीमा बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दी गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृतकाल में महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि दो साल के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. मार्च 2025 में दो साल की यह अवधि पूरी होगी. यानी मार्च 2025 तक महिलाएं 2 लाख रुपये तक के महिला सम्मान बचत पत्र खरीद सकती हैं. इस पर 7.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा. जरूरत पड़ने पर आंशिक निकासी भी की जा सकेगी.
ये भी पढ़ेः Budget 2023: क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे बनाए जाएंगे