नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमित पाया गया है. नायडू ने यह जानकारी एक ट्वीट कर दी.
नायडू आज सुबह कोरोना परीक्षण के लिए गए थे. जहां उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट सकारात्मक पाई गई. हालांकि, नायडू स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है. उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है.
नायडू की पत्नी उषा नायडू की कोरोना जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है. वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
बता दें कि उपराष्ट्रपति नायडू से पहले देश के कई प्रमुख नेताओं को कोरोना वायरस हो चुका है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा शामिल हैं.
पढे़ं - एमनेस्टी पर ईडी की एफआईआर, एफसीआरए एक्ट के उल्लंघन का आरोप : भाजपा
वहीं, हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी की कोरोना वायरस के चलते दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया था.