ETV Bharat / bharat

लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक

लद्दाख के कारगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे बारूदी सुरंग पर पैर रखने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. जवान ने गलती से बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था.

soldier-dies-after-stepping-on-landmine
बारूदी सुरंग पर पैर रखने से सैनिक की मौत
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:28 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 7:30 AM IST

देहरादून/नई दिल्ली/लद्दाख : लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के जवान के शहीद होने की खबर है. किच्छा गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर (24) के शहीद होने की खबर से परिवार के लोग शोकाकुल हैं. जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में हुई थी. जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

  • लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए गौरीकला,किच्छा निवासी24वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर,6/1(गोरखा रेजिमेंट)ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें।सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है:उत्तराखंडCM pic.twitter.com/U9S0H14ZCW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा, 'लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए गौरीकला,किच्छा निवासी24वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर,6/1(गोरखा रेजिमेंट)ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं.ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें.सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है.'

देहरादून/नई दिल्ली/लद्दाख : लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के जवान के शहीद होने की खबर है. किच्छा गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर (24) के शहीद होने की खबर से परिवार के लोग शोकाकुल हैं. जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में हुई थी. जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

  • लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए गौरीकला,किच्छा निवासी24वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर,6/1(गोरखा रेजिमेंट)ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें।सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है:उत्तराखंडCM pic.twitter.com/U9S0H14ZCW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा, 'लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए गौरीकला,किच्छा निवासी24वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर,6/1(गोरखा रेजिमेंट)ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं.ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें.सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है.'

Last Updated : Jul 20, 2020, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.