देहरादून/नई दिल्ली/लद्दाख : लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के जवान के शहीद होने की खबर है. किच्छा गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर (24) के शहीद होने की खबर से परिवार के लोग शोकाकुल हैं. जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में हुई थी. जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
-
लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए गौरीकला,किच्छा निवासी24वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर,6/1(गोरखा रेजिमेंट)ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें।सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है:उत्तराखंडCM pic.twitter.com/U9S0H14ZCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए गौरीकला,किच्छा निवासी24वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर,6/1(गोरखा रेजिमेंट)ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें।सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है:उत्तराखंडCM pic.twitter.com/U9S0H14ZCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए गौरीकला,किच्छा निवासी24वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर,6/1(गोरखा रेजिमेंट)ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें।सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है:उत्तराखंडCM pic.twitter.com/U9S0H14ZCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा, 'लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए गौरीकला,किच्छा निवासी24वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर,6/1(गोरखा रेजिमेंट)ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं.ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें.सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है.'