ETV Bharat / bharat

हिमाचल में जारी रहा बर्फबारी का दौर, सैलानियों ने की कुछ इस तरह मस्ती

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 12:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर दिनभर चलता रहा. मनाली के सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी और मढ़ी में दोपहर तक हिमपात हुआ. वहीं मनाली घूमने आए सैलानियों ने इस दौरान बर्फ के बीच जमकर मस्ती की. देखें मनाली की खूबसूरत वादियों की ये झलक...

snowfall-in-manali
हिमाचल में जारी रहा बर्फबारी का दौर

शिमला : हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर दिनभर चलता रहा. मनाली के सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी और मढ़ी में दोपहर तक हिमपात हुआ. वहीं मनाली घूमने आए सैलानियों ने इस दौरान बर्फ के बीच जमकर मस्ती की.

सोलंगनाला में दिन भर सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी रही. यहां सैलानियों ने स्नो मैन बनाकर फोटो शूट किया. साथ ही स्की का भी आनंद लिया. बता दें कि बारिश-बर्फबारी के बीच मनाली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

हिमाचल बर्फबारी में सैलानियों ने जमकर की मस्ती

उधर, पर्यटन करोबारियों ने कहा कि साल के पहले माह जनवरी में हो रही बर्फबारी मनाली के विंटर सीजन को रफ्तार दे रही है. इससे अगामी दिनों में भी सैलानियों की चहल कदमी मनाली में बढ़ेगी. वहीं इसका फायदा पर्यटन करोबारियों को भी होगा.

सोलंगनाला के अलावा शनिवार को कोठी और गुलाबा में भी सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली. यहां सैलानियों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया. सुबह से ही सोलंगनाला, गुलाबा, मढ़ी समेत घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था. वहीं, सैलानी भी घाटी में हो रहे हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए मनाली के स्नो प्वाइंट्स पर पहुंच गए थे.

पढ़ें : उत्तराखंड : मसूरी में दिखा बर्फबारी का ऐसा नजारा

पलचान में सैलानियों को खराब मौसम के बीच खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं, सैलानियों ने यहां बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की. सैलानियों ने कहा कि मनाली में आकर उनकी बर्फ देखने की हसरत भी पूरी हो गई. इससे पहले उन्होंने फिल्मों में ही पहाड़ों पर बर्फबारी होती देखी थी.

दिल्ली से परिवार संग मनाली घूमने आए सैलानियों ने कहा कि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने की बात सुनकर उन्होंने सोलंगनाला का रुख किया. उन्होंन कहा बर्फबारी के बीच उन्होंने जमकर मस्ती की. साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर मनाली की बर्फबारी की तस्वीरों को भी साझा किया.

शिमला : हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर दिनभर चलता रहा. मनाली के सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी और मढ़ी में दोपहर तक हिमपात हुआ. वहीं मनाली घूमने आए सैलानियों ने इस दौरान बर्फ के बीच जमकर मस्ती की.

सोलंगनाला में दिन भर सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी रही. यहां सैलानियों ने स्नो मैन बनाकर फोटो शूट किया. साथ ही स्की का भी आनंद लिया. बता दें कि बारिश-बर्फबारी के बीच मनाली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

हिमाचल बर्फबारी में सैलानियों ने जमकर की मस्ती

उधर, पर्यटन करोबारियों ने कहा कि साल के पहले माह जनवरी में हो रही बर्फबारी मनाली के विंटर सीजन को रफ्तार दे रही है. इससे अगामी दिनों में भी सैलानियों की चहल कदमी मनाली में बढ़ेगी. वहीं इसका फायदा पर्यटन करोबारियों को भी होगा.

सोलंगनाला के अलावा शनिवार को कोठी और गुलाबा में भी सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली. यहां सैलानियों ने बर्फबारी का खूब आनंद उठाया. सुबह से ही सोलंगनाला, गुलाबा, मढ़ी समेत घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था. वहीं, सैलानी भी घाटी में हो रहे हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए मनाली के स्नो प्वाइंट्स पर पहुंच गए थे.

पढ़ें : उत्तराखंड : मसूरी में दिखा बर्फबारी का ऐसा नजारा

पलचान में सैलानियों को खराब मौसम के बीच खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं, सैलानियों ने यहां बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की. सैलानियों ने कहा कि मनाली में आकर उनकी बर्फ देखने की हसरत भी पूरी हो गई. इससे पहले उन्होंने फिल्मों में ही पहाड़ों पर बर्फबारी होती देखी थी.

दिल्ली से परिवार संग मनाली घूमने आए सैलानियों ने कहा कि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने की बात सुनकर उन्होंने सोलंगनाला का रुख किया. उन्होंन कहा बर्फबारी के बीच उन्होंने जमकर मस्ती की. साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर मनाली की बर्फबारी की तस्वीरों को भी साझा किया.

Intro:मनाली में गिरे बर्फ के फाहे, बर्फबारी के बीच झूमे सैलानीBody:




पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बारिश- बर्फबारी का दौर दिन भर चलता रहा। मनाली के सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी व मढ़ी में जहां इस दौरान दोपहर तक हिमपात दर्ज किया गया, वहीं मनाली घूमने आए देश-विदेश के सैलानियों ने इस दौरान बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। सोलंगनाला में तो दिन भर सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी रही। यहां सैलानियों ने स्नो मैन बना जमकर फोटो शूट किया, वहीं स्की का भी आनंद लिया। बारिश-बर्फबारी के बीच मनाली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। उधर, पर्यटन करोबारियों का कहना है कि साल के पहले माह जनवरी माह में हो रही बर्फबारी मनाली के विंटर सीजन को रफ्तार दे रही है। अगामी दिनों में जहां सैलानियों की चहल कदमी मनाली में बढ़ेगी, वहीं इस का फायदा पर्यटन करोबारियों को होगा। सोलंगनाला के अलावा शनिवार को कोठी व गुलाबा में भी सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली। यहां पर सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया। मनाली मंे जहां बादलों के बरसने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं बर्फबारी से यहां के विंटर सीजन ने भी रफ्तार पकड़ी है। सुबह से ही सोलंगनाला, गुलाबा, मढ़ी सहित घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में जहां हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था, वहीं सैलानी भी घाटी में हो रहे हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए मनाली के स्न्नो प्वाइंट्स पर पहुंच गए थे। पलचान में जहां सैलानियों की खराब मौसम के बीच भी खासी भीड़ देखने को मिली, वहीं सैलानियों ने यहां बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की। मैदानी क्षेत्रों से मनाली घूमने आए सैलानियांे ने जहां पहली बार बर्फबारी होती देखी, वहीं सैलानियों का कहना है कि मनाली में आकर उनकी यह हसरत भी पूरी हो गई। इससे पहले उन्होंने फिल्मों में ही पहाड़ों पर बर्फबारी होती देखी थी। सैलानियों का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी को देखना और उसमें मौजमस्ती करने का अपना ही मजा है। Conclusion:

दिल्ली से मनाली परिवार संग घूमने आए सैलानियों का कहना है कि जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली कि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात शुरू हो गया है और बर्फबारी की जगह पर सैलानी आराम से पहुंच सकते हैं, तो उन्होंने बिना समय गवाए सोलंगनाला का रुख किया। उन्होंन बताया कि यहां पर उन्होंने जहां बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की, वहीं उन्होंने अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर मनाली की बर्फबारी तस्वीरों को भी साझा किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.