ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा : उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस, पुलिसकर्मी समेत 13 की मौत - violence continues in north east delhi

etv bharat
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:09 PM IST

22:22 February 25

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्व दिल्ली में CBSE ने बुधवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

22:20 February 25

स्कूलों को बंद करने का फैसला

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व जिले में कल भी विद्यालय बंद रहेंगे, गृह परीक्षाएं स्थगित की गईं. उन्होंने कहा, हमने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो रही हिंसा के मद्देनजर बुधवार की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है.

21:16 February 25

जाफराबाद रोड साफ किया गया, गोली मारने के आदेश नहीं : दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में रोड को साफ कर दिया गया है. देखते ही गोली मारने के आदेश से जुड़े एक सवाल पर पुलिस ने कहा है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए ऐसा कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है.

20:41 February 25

एसएन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त बनाए गए

देखते ही गोली मारने के आदेश

आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का फैसला लिया है.

हालात अनियंत्रित होने की स्थिति में दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का निर्देश दिया है. उपद्रव शांत करने करने के लिए पुलिस पहले लाठीचार्ज, रबर बुलेट, वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले जैसे विकल्पों का सहारा लेगी. इसके बाद भी स्थिति अनियंत्रित होने पर पुलिस को गोली चलाने का निर्देश दिया गया है.

19:58 February 25

अप्सरा बॉर्डर को यूपी पुलिस ने किया सील, चांद बाग इलाके में जलाई गई दुकानें

चांद बाग इलाके में आगजनी

गाजियाबाद के अप्सरा बॉर्डर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बैरिकेट लगाकर सील कर दिया है. वहीं शाहदरा से सूर्या नगर की ओर रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

19:44 February 25

चार जगह कर्फ्यू

4 जगह लगा कर्फ्यू

चांद बाग, करावल नगर, मौजपुर और जाफराबाद में कर्फ्यू लगाने की बात कही जा रही है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

19:43 February 25

गाजियाबाद में ठेके बंद, धारा 144 लागू

गाजियाबाद में ठेके बंद

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजियाबाद के सभी शराब के ठेकों को आज बंद करने का आदेश जारी किया गया है

19:13 February 25

शांति बनाए रखें आम लोग, पुलिस के पास पर्याप्त सुरक्षाबल : पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का बयान

चांद बाग, करावल नगर, जाफराबाद और मौजपुर में कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल हैं, गृह मंत्रालय से भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हिंसा भड़काने के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

अमूल्य पटनायक ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की.

पटनायक ने आगे कहा कि किसी न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय द्वारा कम संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए हैं. यह बात पूरी तरह से गलत है. हमें पर्याप्त मात्रा में फोर्स प्रदान की गई है, जो कि अपना काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस लगातार सबसे शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. 

18:46 February 25

गृहमंत्री ने हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल की पत्नी को लिखा पत्र

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की पत्नी को एक पत्र लिखा है, जो कल उत्तर पूर्व दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर संघर्ष के दौरान शहीद हो गए. वे लिखते हैं, 'मैं आपके पति की असामयिक मृत्यु पर दुख और गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'

18:24 February 25

दिल्ली हिंसा पर एमएस रंधावा ने की पत्रकारों से बातचीत

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने दी जानकारी

दिल्ली में हिंसा पर दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा का बयान :

  • 56 पुलिस कर्मी घायल.
  • हेड कांस्टेबल रतन लाल की गई जान.
  • डीसीपी शाहदरा को भी लगी सिर में चोट.
  • 130 नागरिक घायल हुए.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि लोगों ने छतों से भी पथराव किया. हिंसा वाले इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है. किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.उन्होंने बताया कि हिंसा के मामले में 11 FIR दर्ज की गई हैं, वहीं कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

18:15 February 25

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे उप राज्यपाल

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे उप राज्यपाल

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रहे हिंसा में घायल हुए लोगों को देखने के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल पहुंचे. 

18:02 February 25

10 की मौत, 150 लोग घायल

गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के डॉ सुनील कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में जीटीबी अस्पताल में कुल 10 मौतें हुई हैं, जबकि 150 घायल हुए हैं. 

बता दें, जीटीबी अस्पताल में घायलों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. 

17:47 February 25

हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई

उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

पढ़ें : दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई
 

17:36 February 25

पूर्वोत्तर दिल्ली में पत्रकारों पर हमला, एक की हालत गंभीर

जेके 24x7 समाचार में कार्यरत एक पत्रकार को गोली लगी और NDTV के दो पत्रकारों को उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगाइयों ने बहुत पीटा.

आकाश जो मौजपुर इलाके में सांप्रदायिक झड़पों को कवर करते हुए एक गोली का शिकार हुए, अस्पताल में हैं, जहां उनकी हालत गंभीर है.

NDTV ने बताया कि उसके पत्रकार अरविंद गुणसेकर को दंगाइयों ने मारा था, जब वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक स्थान पर था. इस दौरान उनका दांत भी टूट गया. उनके बचाने की कोशिश में उनके साथी को भी पीटा गया.

कई अन्य पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर इस बात के किस्से साझा किए हैं. 

17:36 February 25

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

पुलिस ने हवाई फायरिंग की

जाफराबाद इलाके में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की. 


 

17:23 February 25

डीसीपी अमित शर्मा को देखने पहुंचे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक

etv bharat
डीसीपी अमित शर्मा को देखने पहुंचे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक

डीसीपी अमित शर्मा से पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अस्पताल जाकर मुलाकात की. डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली. 

17:22 February 25

मुदस्सिर नाम के शख्स की गोली लगने से मौत

मुदस्सिर नाम के शख्स की गोली लगने से मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा लगातार जारी है. कबीर नगर इलाके में गोली लगने से मुदस्सिर नाम के शख्स की मौत हो गई.


 


 

17:16 February 25

राजघाट पहुंचे सीएम केजरीवाल

राजघाट पहुंचे सीएम

दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज (मंगलवार) राजघाट पहुंचे. दोनों नेताओं ने शांति के लिए यहां प्रार्थना की. राजघाट पर केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

17:12 February 25

एलजी अनिल बैजल ने की शांति की अपील

LG अनिल बैजल ने की शांति की अपील

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल बैजल ने की शांति की अपील की है. 

16:55 February 25

खजूरी खास में धारा 144 लागू

दिल्ली: खजूरी खास में पुलिस औ आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की गई है. यहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी. बता दें इस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. 

16:46 February 25

जाफराबाद में फिर शुरू हुआ पथराव

जाफराबाद में फिर से पथराव शुरू हो गया है. पुलिस मामले को नियंत्रित करने में जुटी है. 

16:45 February 25

घायलों से मिलने पहुंचे CM केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया

केजरीवाल का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया मौजपुर हिंसा में घायल लोगों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे. 

16:44 February 25

सुरक्षाबलों ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया

फ्लैग मार्च

द्वारका जिला में मेन नजफगढ़ रोड पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.,जिसमें वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस, एंटी राइट इक्विपमेंट के साथ लेडी फोर्सेस और कमांडो भी साथ में चल रहे हैं.

16:33 February 25

नहीं बदले 'आप' और भाजपा विधायकों के सुर

सोमनाथ भारती ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई मीटिंग में आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही दलों के विधायक मौजूद रहे. बैठक से बाहर निकलने के बाद विधायकों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती बातचीत में पूरी तरह से विपक्ष पर निशाना साधते रहे. उन्होंने यहां तक कहा कि पड़ोसी राज्यों से कुछ लोग दिल्ली में आकर हिंसा को हवा दे रहे हैं और पड़ोसी राज्यों की सरकारें जहां भाजपा सत्ता में है, तमाशा देख रही हैं.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में रोहतास नगर से भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जितेंद्र महाजन ने कहा कि अगर ये चाहते तो दिल्ली की हिंसा इतनी नहीं भड़कती. उन्होंने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड को लेकर भी सवाल खड़ा किया.

16:29 February 25

हेड कॉन्स्टेबल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

गोकुलपुरी हिंसा में हुई हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की मौत गोली लगने से हुई थी. ऐसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. बता दें कि सोमवार को हुई फायरिंग और पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

16:11 February 25

लाठीचार्ज करने के दिए गए आर्डर

etv bharat
लाठीचार्ज करने के दिए गए आर्डर

जाफराबाद इलाके में एक बार फिर प्रदर्शनकारी आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. इलाके में माहौल इतना गरमाया हुआ है कि पुलिस के जवानों की ड्यूटी बढ़ाई गई है. अहम बात यह है कि माहौल गर्माता देख पुलिस को लाठीचार्ज करने के आदेश भी दे दिए गए हैं. 

16:04 February 25

हाईकोर्ट पहुंचा मामला

etv bharat
दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद और आसपास के अन्य इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट इस मामले पर कल यानि 26 फरवरी को सुनवाई करेगा.

15:47 February 25

दो समूहों के बीच पथराव

etv bharat
दिल्ली में फिर से हुआ दो समूहों के बीच पथराव

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भजनपुरा चौक के पास दो समूहों के बीच फिर से पथराव शुरू हुआ था. 

15:39 February 25

हिंसा में अब तक 10 लोगों ने गंवाई अपनी जान

दिल्ली हिंसा में अब तक कुल 10 मौतें हो चुकी है.

मृतकों का नाम

  1. शाहिद
  2. एमडी फुरकान
  3. राहुल सोलंकी
  4. नजीम
  5. रतन लाल
  6. विनोद
  7. अज्ञात (16 वर्ष, लड़का)
  8. अज्ञात

15:19 February 25

'कपिल मिश्रा हो या कोई और, जो हिंसा भड़काए उस पर हो कार्रवाई'

गौतम गंभीर ने कहा

जाफराबाद हिंसा में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा का हाल जानने के लिए सांसद गौतम गंभीर पटपड़गंज मैक्स अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि हिंसा भड़काने में जो भी शामिल हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कपिल मिश्रा ही क्यों न हों.

'भारत की छवि खराब करने के लिए की गई हिंसा'
डीसीपी से मुलाकात के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के दौरान जिस तरह से अचानक हिंसा हुई, वह कहीं न कही साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. गंभीर ने कहा कि ट्रंप के दौरे के दौरान जिस तरह से प्रदर्शन हिंसक हुआ, उससे लगता है कि दुनिया में भारत की छवि खराब करने के लिए किया गया है.

गौतम गंभीर ने कहा कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में जिसने भी हिंसा को भड़काने की कोशिश की है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर वह किसी पार्टी का नेता है, तो उस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. गंभीर ने कहा कि अगर कपिल मिश्रा ने भी भड़काया है, तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

15:18 February 25

करावल नगर की सड़क-यातायात के लिए दोनों मार्ग बंद

करावल नगर की सड़क- यातायात के लिए दोनों मार्ग बंद हैं.

14:26 February 25

उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर मंगलवार सुबह से हिंसा का दौर शुरू

गोकुलुपुरी की घटना

उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर मंगलवार सुबह से हिंसा का दौर शुरू हो गया है. मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास जहां कबीर नगर में सुबह से पथराव की सूचना आ रही है, तो वहीं दोपहर लगभग 12:00 बजे गोकलपुरी की टायर मार्केट में कुछ लोगों ने आग लगा दी. पुलिस हालात काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उपद्रवी लगातार हिंसा कर रहे हैं. 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय लगभग 10:00 बजे मौजपुर के कबीर नगर इलाके में कुछ लोगों ने आपस में पथराव शुरू कर दिया. इसका पता चलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. 

फिलहाल इस पथराव की घटना को रोक लिया गया है, लेकिन दोपहर के समय गोकलपुरी की टायर मार्केट में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग को आग बुझाने में लगाया गया है. वहीं पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होने के बावजूद इस तरह से हिंसा होना पुलिस के लिए भी बेहद चिंताजनक है.

पुलिस ने बुलाई शांति बैठक
हिंसा की घटना को रोकने के लिए उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने अपने डीसीपी दफ्तर पर दोनों पक्षों के लोगों को बैठक के लिए बुलाया है. दोपहर एक बजे बुलाई गई इस बैठक में उनसे शांति बनाने की अपील की जाएगी और लोगों को संदेश दिलवाया जाएगा कि वह हिंसा ना करें.

13:38 February 25

शाह की बैठक में पर्याप्त बलों की तैनाती पर चर्चा की गई

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बैठक में नफरत फैलाने वाले मुद्दे, पुलिस-विधायकों के समन्वय, पर्याप्त बलों की तैनाती और अफवाहों को नियंत्रित करने के मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई.

13:01 February 25

केजरीवाल ने बैठक समाप्त होने पर बोला- हर कोई शांति चाहता है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही बैठक समाप्त होने पर बोला कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए. गृहमंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक था. यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में शांति आए.

13:00 February 25

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक समाप्त

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही बैठक समाप्त हो गई.

12:55 February 25

गुरु तेग बहादुर अस्पताल में गोली लगने से घायल व्यक्ति को पुलिस ने कराया भर्ती

गुरु तेग बहादुर अस्पताल में गोली लगने से घायल व्यक्ति को पुलिस ने भर्ती कराया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

12:40 February 25

भजनपुरा में पुलिस तैनात, धारा 144 लागू

etv bharat
भजनपुरा में पुलिस तैनात

भजनपुरा में जहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है.

12:38 February 25

खजूरीखास और भजनपुरा में पुलिस तैनात, धारा 144 लागू

etv bharat
कल हिंसा और आगजनी हुई थी

खजूरीखास और भजनपुरा के नई तस्वीर, जहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है.

12:22 February 25

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम केजरीवाल कर रहे हैं बैठक

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम केजरीवाल कर रहे हैं बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेताओं में मनोज तिवारी और रामबीर सिंह बिधूड़ी सहित कई अन्य लोगों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

11:38 February 25

बाहर से आ रहे है लोग- केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल बैठक कर रहे हैं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी दिल्ली वासियों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम उत्तरी-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा से चिंतित हैं. कई पुलिसकर्मी और नागरिक घायल हो गए और कुछ ने अपनी जान गंवा दी. कई घरों में आग लगा दी गई और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं आज 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगा.

केजरीवाल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों ने मुझे सूचित किया है कि पुलिस बल की भारी कमी है और पुलिस तब तक कार्रवाई नहीं कर सकती जब तक उन्हें ऊपर से आदेश नहीं मिलते. मैंने जिलाधिकारियों से इन क्षेत्रों में पुलिस के साथ शांति मार्च निकालने के लिए भी कहा है. अस्पताल के अधिकारियों को तैयार रहने और वहां आने वाले घायलों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है. अग्निशमन विभाग को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने और प्रभावित क्षेत्रों में समय पर पहुंचने के लिए कहा गया है.

इसके साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में सीमावर्ती इलाकों के विधायकों ने कहा है कि लोग बाहर से आ रहे हैं. सीमाओं को सील करने और निवारक गिरफ्तारी करने की आवश्यकता है.

11:35 February 25

शांति के लिए समितियों से बातचीत कर रही है- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और ब्रह्मपुरी, मौजपुर, चांद बाग और अन्य क्षेत्रों में बलों को तैनात किया गया है. हम किसी भी भीड़ को तितर-बितर कर रहे हैं और शांति समितियां शांति बनाए रखने के लिए लोगों से बातचीत कर रही हैं.

11:14 February 25

सीएम अरविंद केजरीवाल अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं

सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों के अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

10:52 February 25

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे विधायक और अधिकारी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे विधायक और अधिकारी. केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है.

10:49 February 25

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे- जी किशन रेड्डी

etv bharat
हिंसा पर बोले किशन रेड्डी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि हम दिल्ली में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. दो महीने से धरना था लेकिन केंद्र ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन का मौका दिया, लेकिन कल की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसके साथ उन्होंने कहा कि आज अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में हैं. मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि वह इसका सम्मान करें. किसी मुद्दे को लेकर बातचीत हो सकती है.

10:21 February 25

गृहमंत्री शाह दोपहर 12 बजे उपराज्यपाल, सीएम केजरीवाल और राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

10:20 February 25

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन इलाके के पास टायर मार्केट की दुकानों में आग लगाई गई

टायर मार्केट की दुकानों में आग लगाई गई

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन इलाके के पास टायर मार्केट की एक दुकान में आग लगा दी गई. 

09:44 February 25

आरएएफ को ब्रहमपुरी इलाके में दो खाली गोली के खोखे मिले

ब्रहमपुरी इलाके से रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीम को दो खाली गोली के खोखे मिले है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

09:42 February 25

करावल नगर के टायर मार्केट में फिर से आग लगाई गई

आज सुबह 8.24 बजे करावल नगर के टायर मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई है, लेकिन अभी तक पुलिस विभाग की सुरक्षा नहीं मिलने के कारण आग बुझाने का काम अभी तक नहीं हो सका है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें, करावल नगर में रविवार को वाहनों में आग लगा दी गई.

09:15 February 25

घायल हुए शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा अब खतरे से बाहर

कल दिल्ली के गोकुलपुरी में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान घायल हुए शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा होश में आ गए है. उन्हें अस्पताल में कल रात सर्जरी की गई और आज सुबह उनका सीटी स्कैन किया गया. सूचना के अनुसार वह सुरक्षित और खतरे से बाहर है.

09:04 February 25

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों से उनके आवास पर एक जरूरी बैठक बुलाई है.

09:02 February 25

पुलिस और आरएएफ ने ब्रह्मपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया

पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों ने आज सुबह दो समूहों के बीच पथराव की घटना के बाद ब्रह्मपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया.

08:48 February 25

CAA को लेकर दिल्ली में हिंसा

दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली के मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में आज सुबह पथराव हुआ. आज पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट पहने शाहरुख नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में 6 आम लोग और एक पुलिस हेड हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी जान गंवा दी है. इस हिंसक संघर्ष में कुल 186 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

इस दौरान पथराव के कारण घायल हुए गोकलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल (42) की मौत हो गई.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में घायल तीन अन्य आम नागरिकों की मौत हो गई और 50 घायल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

सूत्रों ने बताया कि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित शर्मा और एसीपी (गोकलपुरी) अनुज कुमार समेत कम से कम 11 पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के दौरान घायल हो गए. सीआरपीएफ के दो कर्मी भी इस दौरान घायल हो गए.

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मकानों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पम्प में आग लगा दी और पथराव किया.

इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है. यह हिंसा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे.

जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, खुरेजी खास और भजनपुरा में सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज भी किया. हालात नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया और निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

हालांकि मौजपुर और अन्य इलाकों में देर रात छिटपुट झड़पें जारी रहीं.

सरकारी सूत्रों ने आशंका जताई कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है.उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक पुलिस नियंत्रण कक्ष में हैं और राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा के मद्देनजर स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है.

इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में मैंने मानव संसाधन विकास मंत्री से बात की है कि इस जिले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.'

22:22 February 25

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्व दिल्ली में CBSE ने बुधवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

22:20 February 25

स्कूलों को बंद करने का फैसला

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व जिले में कल भी विद्यालय बंद रहेंगे, गृह परीक्षाएं स्थगित की गईं. उन्होंने कहा, हमने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो रही हिंसा के मद्देनजर बुधवार की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है.

21:16 February 25

जाफराबाद रोड साफ किया गया, गोली मारने के आदेश नहीं : दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में रोड को साफ कर दिया गया है. देखते ही गोली मारने के आदेश से जुड़े एक सवाल पर पुलिस ने कहा है कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए ऐसा कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है.

20:41 February 25

एसएन श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त बनाए गए

देखते ही गोली मारने के आदेश

आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में नियुक्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का फैसला लिया है.

हालात अनियंत्रित होने की स्थिति में दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का निर्देश दिया है. उपद्रव शांत करने करने के लिए पुलिस पहले लाठीचार्ज, रबर बुलेट, वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले जैसे विकल्पों का सहारा लेगी. इसके बाद भी स्थिति अनियंत्रित होने पर पुलिस को गोली चलाने का निर्देश दिया गया है.

19:58 February 25

अप्सरा बॉर्डर को यूपी पुलिस ने किया सील, चांद बाग इलाके में जलाई गई दुकानें

चांद बाग इलाके में आगजनी

गाजियाबाद के अप्सरा बॉर्डर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बैरिकेट लगाकर सील कर दिया है. वहीं शाहदरा से सूर्या नगर की ओर रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

19:44 February 25

चार जगह कर्फ्यू

4 जगह लगा कर्फ्यू

चांद बाग, करावल नगर, मौजपुर और जाफराबाद में कर्फ्यू लगाने की बात कही जा रही है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

19:43 February 25

गाजियाबाद में ठेके बंद, धारा 144 लागू

गाजियाबाद में ठेके बंद

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद मंगलवार को गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजियाबाद के सभी शराब के ठेकों को आज बंद करने का आदेश जारी किया गया है

19:13 February 25

शांति बनाए रखें आम लोग, पुलिस के पास पर्याप्त सुरक्षाबल : पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक का बयान

चांद बाग, करावल नगर, जाफराबाद और मौजपुर में कर्फ्यू लगाए जाने की खबर है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल हैं, गृह मंत्रालय से भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हिंसा भड़काने के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

अमूल्य पटनायक ने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की.

पटनायक ने आगे कहा कि किसी न्यूज एजेंसी ने गृह मंत्रालय द्वारा कम संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए हैं. यह बात पूरी तरह से गलत है. हमें पर्याप्त मात्रा में फोर्स प्रदान की गई है, जो कि अपना काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस लगातार सबसे शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. 

18:46 February 25

गृहमंत्री ने हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल की पत्नी को लिखा पत्र

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की पत्नी को एक पत्र लिखा है, जो कल उत्तर पूर्व दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर संघर्ष के दौरान शहीद हो गए. वे लिखते हैं, 'मैं आपके पति की असामयिक मृत्यु पर दुख और गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'

18:24 February 25

दिल्ली हिंसा पर एमएस रंधावा ने की पत्रकारों से बातचीत

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने दी जानकारी

दिल्ली में हिंसा पर दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा का बयान :

  • 56 पुलिस कर्मी घायल.
  • हेड कांस्टेबल रतन लाल की गई जान.
  • डीसीपी शाहदरा को भी लगी सिर में चोट.
  • 130 नागरिक घायल हुए.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि लोगों ने छतों से भी पथराव किया. हिंसा वाले इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है. किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.उन्होंने बताया कि हिंसा के मामले में 11 FIR दर्ज की गई हैं, वहीं कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

18:15 February 25

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे उप राज्यपाल

घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे उप राज्यपाल

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रहे हिंसा में घायल हुए लोगों को देखने के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल पहुंचे. 

18:02 February 25

10 की मौत, 150 लोग घायल

गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के डॉ सुनील कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटों में जीटीबी अस्पताल में कुल 10 मौतें हुई हैं, जबकि 150 घायल हुए हैं. 

बता दें, जीटीबी अस्पताल में घायलों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. 

17:47 February 25

हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई

उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

पढ़ें : दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई
 

17:36 February 25

पूर्वोत्तर दिल्ली में पत्रकारों पर हमला, एक की हालत गंभीर

जेके 24x7 समाचार में कार्यरत एक पत्रकार को गोली लगी और NDTV के दो पत्रकारों को उत्तर-पूर्व दिल्ली में दंगाइयों ने बहुत पीटा.

आकाश जो मौजपुर इलाके में सांप्रदायिक झड़पों को कवर करते हुए एक गोली का शिकार हुए, अस्पताल में हैं, जहां उनकी हालत गंभीर है.

NDTV ने बताया कि उसके पत्रकार अरविंद गुणसेकर को दंगाइयों ने मारा था, जब वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक स्थान पर था. इस दौरान उनका दांत भी टूट गया. उनके बचाने की कोशिश में उनके साथी को भी पीटा गया.

कई अन्य पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर इस बात के किस्से साझा किए हैं. 

17:36 February 25

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

पुलिस ने हवाई फायरिंग की

जाफराबाद इलाके में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की. 


 

17:23 February 25

डीसीपी अमित शर्मा को देखने पहुंचे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक

etv bharat
डीसीपी अमित शर्मा को देखने पहुंचे पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक

डीसीपी अमित शर्मा से पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अस्पताल जाकर मुलाकात की. डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली. 

17:22 February 25

मुदस्सिर नाम के शख्स की गोली लगने से मौत

मुदस्सिर नाम के शख्स की गोली लगने से मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा लगातार जारी है. कबीर नगर इलाके में गोली लगने से मुदस्सिर नाम के शख्स की मौत हो गई.


 


 

17:16 February 25

राजघाट पहुंचे सीएम केजरीवाल

राजघाट पहुंचे सीएम

दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज (मंगलवार) राजघाट पहुंचे. दोनों नेताओं ने शांति के लिए यहां प्रार्थना की. राजघाट पर केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

17:12 February 25

एलजी अनिल बैजल ने की शांति की अपील

LG अनिल बैजल ने की शांति की अपील

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल बैजल ने की शांति की अपील की है. 

16:55 February 25

खजूरी खास में धारा 144 लागू

दिल्ली: खजूरी खास में पुलिस औ आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की गई है. यहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी. बता दें इस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. 

16:46 February 25

जाफराबाद में फिर शुरू हुआ पथराव

जाफराबाद में फिर से पथराव शुरू हो गया है. पुलिस मामले को नियंत्रित करने में जुटी है. 

16:45 February 25

घायलों से मिलने पहुंचे CM केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया

केजरीवाल का बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया मौजपुर हिंसा में घायल लोगों से मिलने जीटीबी अस्पताल पहुंचे. 

16:44 February 25

सुरक्षाबलों ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया

फ्लैग मार्च

द्वारका जिला में मेन नजफगढ़ रोड पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.,जिसमें वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस, एंटी राइट इक्विपमेंट के साथ लेडी फोर्सेस और कमांडो भी साथ में चल रहे हैं.

16:33 February 25

नहीं बदले 'आप' और भाजपा विधायकों के सुर

सोमनाथ भारती ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई मीटिंग में आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही दलों के विधायक मौजूद रहे. बैठक से बाहर निकलने के बाद विधायकों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती बातचीत में पूरी तरह से विपक्ष पर निशाना साधते रहे. उन्होंने यहां तक कहा कि पड़ोसी राज्यों से कुछ लोग दिल्ली में आकर हिंसा को हवा दे रहे हैं और पड़ोसी राज्यों की सरकारें जहां भाजपा सत्ता में है, तमाशा देख रही हैं.

वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में रोहतास नगर से भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने पूरी तरह से आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जितेंद्र महाजन ने कहा कि अगर ये चाहते तो दिल्ली की हिंसा इतनी नहीं भड़कती. उन्होंने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के स्टैंड को लेकर भी सवाल खड़ा किया.

16:29 February 25

हेड कॉन्स्टेबल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

गोकुलपुरी हिंसा में हुई हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की मौत गोली लगने से हुई थी. ऐसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. बता दें कि सोमवार को हुई फायरिंग और पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

16:11 February 25

लाठीचार्ज करने के दिए गए आर्डर

etv bharat
लाठीचार्ज करने के दिए गए आर्डर

जाफराबाद इलाके में एक बार फिर प्रदर्शनकारी आक्रोशित होते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. इलाके में माहौल इतना गरमाया हुआ है कि पुलिस के जवानों की ड्यूटी बढ़ाई गई है. अहम बात यह है कि माहौल गर्माता देख पुलिस को लाठीचार्ज करने के आदेश भी दे दिए गए हैं. 

16:04 February 25

हाईकोर्ट पहुंचा मामला

etv bharat
दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद और आसपास के अन्य इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट इस मामले पर कल यानि 26 फरवरी को सुनवाई करेगा.

15:47 February 25

दो समूहों के बीच पथराव

etv bharat
दिल्ली में फिर से हुआ दो समूहों के बीच पथराव

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भजनपुरा चौक के पास दो समूहों के बीच फिर से पथराव शुरू हुआ था. 

15:39 February 25

हिंसा में अब तक 10 लोगों ने गंवाई अपनी जान

दिल्ली हिंसा में अब तक कुल 10 मौतें हो चुकी है.

मृतकों का नाम

  1. शाहिद
  2. एमडी फुरकान
  3. राहुल सोलंकी
  4. नजीम
  5. रतन लाल
  6. विनोद
  7. अज्ञात (16 वर्ष, लड़का)
  8. अज्ञात

15:19 February 25

'कपिल मिश्रा हो या कोई और, जो हिंसा भड़काए उस पर हो कार्रवाई'

गौतम गंभीर ने कहा

जाफराबाद हिंसा में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा का हाल जानने के लिए सांसद गौतम गंभीर पटपड़गंज मैक्स अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि हिंसा भड़काने में जो भी शामिल हैं, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह कपिल मिश्रा ही क्यों न हों.

'भारत की छवि खराब करने के लिए की गई हिंसा'
डीसीपी से मुलाकात के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के दौरान जिस तरह से अचानक हिंसा हुई, वह कहीं न कही साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. गंभीर ने कहा कि ट्रंप के दौरे के दौरान जिस तरह से प्रदर्शन हिंसक हुआ, उससे लगता है कि दुनिया में भारत की छवि खराब करने के लिए किया गया है.

गौतम गंभीर ने कहा कि नार्थ ईस्ट दिल्ली में जिसने भी हिंसा को भड़काने की कोशिश की है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर वह किसी पार्टी का नेता है, तो उस पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. गंभीर ने कहा कि अगर कपिल मिश्रा ने भी भड़काया है, तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

15:18 February 25

करावल नगर की सड़क-यातायात के लिए दोनों मार्ग बंद

करावल नगर की सड़क- यातायात के लिए दोनों मार्ग बंद हैं.

14:26 February 25

उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर मंगलवार सुबह से हिंसा का दौर शुरू

गोकुलुपुरी की घटना

उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर मंगलवार सुबह से हिंसा का दौर शुरू हो गया है. मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास जहां कबीर नगर में सुबह से पथराव की सूचना आ रही है, तो वहीं दोपहर लगभग 12:00 बजे गोकलपुरी की टायर मार्केट में कुछ लोगों ने आग लगा दी. पुलिस हालात काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उपद्रवी लगातार हिंसा कर रहे हैं. 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय लगभग 10:00 बजे मौजपुर के कबीर नगर इलाके में कुछ लोगों ने आपस में पथराव शुरू कर दिया. इसका पता चलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. 

फिलहाल इस पथराव की घटना को रोक लिया गया है, लेकिन दोपहर के समय गोकलपुरी की टायर मार्केट में कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग को आग बुझाने में लगाया गया है. वहीं पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होने के बावजूद इस तरह से हिंसा होना पुलिस के लिए भी बेहद चिंताजनक है.

पुलिस ने बुलाई शांति बैठक
हिंसा की घटना को रोकने के लिए उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने अपने डीसीपी दफ्तर पर दोनों पक्षों के लोगों को बैठक के लिए बुलाया है. दोपहर एक बजे बुलाई गई इस बैठक में उनसे शांति बनाने की अपील की जाएगी और लोगों को संदेश दिलवाया जाएगा कि वह हिंसा ना करें.

13:38 February 25

शाह की बैठक में पर्याप्त बलों की तैनाती पर चर्चा की गई

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बैठक में नफरत फैलाने वाले मुद्दे, पुलिस-विधायकों के समन्वय, पर्याप्त बलों की तैनाती और अफवाहों को नियंत्रित करने के मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई.

13:01 February 25

केजरीवाल ने बैठक समाप्त होने पर बोला- हर कोई शांति चाहता है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही बैठक समाप्त होने पर बोला कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए. गृहमंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक था. यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में शांति आए.

13:00 February 25

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक समाप्त

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही बैठक समाप्त हो गई.

12:55 February 25

गुरु तेग बहादुर अस्पताल में गोली लगने से घायल व्यक्ति को पुलिस ने कराया भर्ती

गुरु तेग बहादुर अस्पताल में गोली लगने से घायल व्यक्ति को पुलिस ने भर्ती कराया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

12:40 February 25

भजनपुरा में पुलिस तैनात, धारा 144 लागू

etv bharat
भजनपुरा में पुलिस तैनात

भजनपुरा में जहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है.

12:38 February 25

खजूरीखास और भजनपुरा में पुलिस तैनात, धारा 144 लागू

etv bharat
कल हिंसा और आगजनी हुई थी

खजूरीखास और भजनपुरा के नई तस्वीर, जहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है.

12:22 February 25

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम केजरीवाल कर रहे हैं बैठक

गृह मंत्री अमित शाह और सीएम केजरीवाल कर रहे हैं बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेताओं में मनोज तिवारी और रामबीर सिंह बिधूड़ी सहित कई अन्य लोगों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

11:38 February 25

बाहर से आ रहे है लोग- केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल बैठक कर रहे हैं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी दिल्ली वासियों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम उत्तरी-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा से चिंतित हैं. कई पुलिसकर्मी और नागरिक घायल हो गए और कुछ ने अपनी जान गंवा दी. कई घरों में आग लगा दी गई और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं आज 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगा.

केजरीवाल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों ने मुझे सूचित किया है कि पुलिस बल की भारी कमी है और पुलिस तब तक कार्रवाई नहीं कर सकती जब तक उन्हें ऊपर से आदेश नहीं मिलते. मैंने जिलाधिकारियों से इन क्षेत्रों में पुलिस के साथ शांति मार्च निकालने के लिए भी कहा है. अस्पताल के अधिकारियों को तैयार रहने और वहां आने वाले घायलों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है. अग्निशमन विभाग को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने और प्रभावित क्षेत्रों में समय पर पहुंचने के लिए कहा गया है.

इसके साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में सीमावर्ती इलाकों के विधायकों ने कहा है कि लोग बाहर से आ रहे हैं. सीमाओं को सील करने और निवारक गिरफ्तारी करने की आवश्यकता है.

11:35 February 25

शांति के लिए समितियों से बातचीत कर रही है- दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और ब्रह्मपुरी, मौजपुर, चांद बाग और अन्य क्षेत्रों में बलों को तैनात किया गया है. हम किसी भी भीड़ को तितर-बितर कर रहे हैं और शांति समितियां शांति बनाए रखने के लिए लोगों से बातचीत कर रही हैं.

11:14 February 25

सीएम अरविंद केजरीवाल अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं

सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों के अधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

10:52 February 25

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे विधायक और अधिकारी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे विधायक और अधिकारी. केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है.

10:49 February 25

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे- जी किशन रेड्डी

etv bharat
हिंसा पर बोले किशन रेड्डी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि हम दिल्ली में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. दो महीने से धरना था लेकिन केंद्र ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन का मौका दिया, लेकिन कल की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसके साथ उन्होंने कहा कि आज अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में हैं. मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि वह इसका सम्मान करें. किसी मुद्दे को लेकर बातचीत हो सकती है.

10:21 February 25

गृहमंत्री शाह दोपहर 12 बजे उपराज्यपाल, सीएम केजरीवाल और राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.

10:20 February 25

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन इलाके के पास टायर मार्केट की दुकानों में आग लगाई गई

टायर मार्केट की दुकानों में आग लगाई गई

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन इलाके के पास टायर मार्केट की एक दुकान में आग लगा दी गई. 

09:44 February 25

आरएएफ को ब्रहमपुरी इलाके में दो खाली गोली के खोखे मिले

ब्रहमपुरी इलाके से रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीम को दो खाली गोली के खोखे मिले है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

09:42 February 25

करावल नगर के टायर मार्केट में फिर से आग लगाई गई

आज सुबह 8.24 बजे करावल नगर के टायर मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई है, लेकिन अभी तक पुलिस विभाग की सुरक्षा नहीं मिलने के कारण आग बुझाने का काम अभी तक नहीं हो सका है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें, करावल नगर में रविवार को वाहनों में आग लगा दी गई.

09:15 February 25

घायल हुए शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा अब खतरे से बाहर

कल दिल्ली के गोकुलपुरी में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान घायल हुए शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा होश में आ गए है. उन्हें अस्पताल में कल रात सर्जरी की गई और आज सुबह उनका सीटी स्कैन किया गया. सूचना के अनुसार वह सुरक्षित और खतरे से बाहर है.

09:04 February 25

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों और अधिकारियों से उनके आवास पर एक जरूरी बैठक बुलाई है.

09:02 February 25

पुलिस और आरएएफ ने ब्रह्मपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया

पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों ने आज सुबह दो समूहों के बीच पथराव की घटना के बाद ब्रह्मपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया.

08:48 February 25

CAA को लेकर दिल्ली में हिंसा

दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली के मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में आज सुबह पथराव हुआ. आज पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट पहने शाहरुख नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में 6 आम लोग और एक पुलिस हेड हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी जान गंवा दी है. इस हिंसक संघर्ष में कुल 186 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

इस दौरान पथराव के कारण घायल हुए गोकलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल (42) की मौत हो गई.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में घायल तीन अन्य आम नागरिकों की मौत हो गई और 50 घायल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

सूत्रों ने बताया कि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित शर्मा और एसीपी (गोकलपुरी) अनुज कुमार समेत कम से कम 11 पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के दौरान घायल हो गए. सीआरपीएफ के दो कर्मी भी इस दौरान घायल हो गए.

हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मकानों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोल पम्प में आग लगा दी और पथराव किया.

इन इलाकों में हिंसा का यह दूसरा दिन है. यह हिंसा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार शाम को नई दिल्ली पहुंचे.

जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, खुरेजी खास और भजनपुरा में सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज भी किया. हालात नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया और निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

हालांकि मौजपुर और अन्य इलाकों में देर रात छिटपुट झड़पें जारी रहीं.

सरकारी सूत्रों ने आशंका जताई कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है.उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक पुलिस नियंत्रण कक्ष में हैं और राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा के मद्देनजर स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है.

इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएं नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में मैंने मानव संसाधन विकास मंत्री से बात की है कि इस जिले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.