तिरुवनंतपुरम : केरल में कोरोना वायरस से प्रभावित एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
बता दें कि अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित कुल दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन में 1765 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इसके संक्रमण के नए मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इस खतरनाक वायरस से चीन में करीब 70 हजार लोग संक्रमित हैं.
गौरतलब है कि चीन सरकार ने हुबेई प्रांत को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार कम होने की बात शुक्रवार को रेखांकित की थी.
इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए कृत्रिम मेधा और क्लाउड कम्प्युटिंग जैसी डिजिटल तकनीकों की मदद लिए जाने की भी अपील की.
पढ़ें-कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए भारत चिकित्सा आपूर्ति चीन भेजेगा