बेलगावी (कर्नाटक) : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने चीन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हमें डराने के लिए और सीमा पर तनाव पैदा करने के लिए बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा. हमें इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही साथ इस बीमारी से रोकथाम के लिए आवश्यक सभी मानदंडों का पालन करना चाहिए.
पढ़ें-अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, गलवान घाटी में फिर लगाया टेंट
जानकारी के लिए बता दें, बुधवार को कर्नाटक में कोरोना के 397 नए मामले सामने आए हैं. कुल मरीजों की संख्या 10,118 हो गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 14 लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 164 हो गई है. वहीं यहां अब तक 6,151 लोग ठीक हो चुके हैं.