ETV Bharat / bharat

पीयूष गोयल ने राज्यों से विशेष रेलगाड़ी चलाने की अनुमति देने की अपील की - migrant workrs

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से प्रवासी श्रमिकों को निकालने और घर वापस लाने की अनुमति देने की अपील की है. इससे कि रेलवे अगले तीन से चार दिनों में सभी को वापस उनके घर पहुंचा सके. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

पीयूष गोयल
पीयूष गोयल
author img

By

Published : May 10, 2020, 6:39 PM IST

नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से अपील की है कि प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अनुमति दें ताकि फंसे लोग अगले तीन-चार दिनों में अपने घर पहुंच सकें.

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस तरह की रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखने के बाद रेल मंत्री ने यह अपील की है.

गोयल ने रविवार को ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों के मुताबिक रेलवे बेहद कम समय के नोटिस पर प्रतिदिन 300 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए बीते छह दिनों से तैयार है.

etvbharat.
पीयूष गोयल का ट्वीट.

उन्होंने कहा, 'मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि अपने फंसे श्रमिकों को निकालने और वापस लाने की अनुमति दें ताकि अगले तीन-चार दिनों में हम उन सभी को वापस घर पहुंचा सकें.

पश्चिम बंगाल की सरकार ने शनिवार को दावा किया था कि अपने श्रमिकों को वापस लाने के लिए उसने आठ रेलगाड़ियों को मंजूरी दी है.

इसने कहा कि इनमें से चार रेलगाड़ियां शनिवार को रवाना होंगी, लेकिन उन रेलगाड़ियों का संचालन नहीं हुआ.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि विभाग प्रतिदिन 300 रेलगाड़ियों का संचालन कर सकता है, जिससे पांच दिनों में करीब 20 लाख प्रवासी श्रमिकों की यात्रा संभव है.

बहरहाल, उन्होंने कहा कि राज्य मंजूरी नहीं दे रहे हैं, खासकर पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे राज्य.

गौरतलब है कि देशभर में दस मई तक 366 .श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन हुआ, जिनमें से 287 अपने गंतव्यों तक पहुंची और 79 रेलगाड़ियां अभी रास्ते में हैं.

नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से अपील की है कि प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अनुमति दें ताकि फंसे लोग अगले तीन-चार दिनों में अपने घर पहुंच सकें.

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस तरह की रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखने के बाद रेल मंत्री ने यह अपील की है.

गोयल ने रविवार को ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों के मुताबिक रेलवे बेहद कम समय के नोटिस पर प्रतिदिन 300 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए बीते छह दिनों से तैयार है.

etvbharat.
पीयूष गोयल का ट्वीट.

उन्होंने कहा, 'मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि अपने फंसे श्रमिकों को निकालने और वापस लाने की अनुमति दें ताकि अगले तीन-चार दिनों में हम उन सभी को वापस घर पहुंचा सकें.

पश्चिम बंगाल की सरकार ने शनिवार को दावा किया था कि अपने श्रमिकों को वापस लाने के लिए उसने आठ रेलगाड़ियों को मंजूरी दी है.

इसने कहा कि इनमें से चार रेलगाड़ियां शनिवार को रवाना होंगी, लेकिन उन रेलगाड़ियों का संचालन नहीं हुआ.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि विभाग प्रतिदिन 300 रेलगाड़ियों का संचालन कर सकता है, जिससे पांच दिनों में करीब 20 लाख प्रवासी श्रमिकों की यात्रा संभव है.

बहरहाल, उन्होंने कहा कि राज्य मंजूरी नहीं दे रहे हैं, खासकर पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे राज्य.

गौरतलब है कि देशभर में दस मई तक 366 .श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन हुआ, जिनमें से 287 अपने गंतव्यों तक पहुंची और 79 रेलगाड़ियां अभी रास्ते में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.