नई दिल्ली : राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव को लेकर देश के नामी उद्योगपति राजीव बजाज के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया. आज उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बातचीत का वीडियो जारी किया.
बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने राजीव बजाज से कई सवाल किए. राहुल गांधी ने पूछा कि कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) के दौरान आपके यहां की स्थिति कैसी है?
राजीव बजाज ने अपने जवाब में कहा कि अभी सभी लोगों के लिए यह माहौल नया है. उन्होंने कहा कि लोग इस माहौल में ढलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कारोबारियों के साथ भी काफी कुछ हो रहा है.
राहुल गांधी ने कहा, किसी ने सोचा नहीं होगा कि दुनिया इस तरह लॉक हो जाएगी, मुझे लगता है कि विश्व युद्ध के दौरान भी ऐसा नहीं हुआ होगा ?
इस पर राजीव बजाज ने कहा कि जापान, सिंगापुर और यूरोप जैसी जगहों पर हमारे दोस्त और परिजन रहते हैं. ऐसा लॉकडाउन कहीं पर भी नहीं हुआ है. दुनिया के कई देशों में बाहर निकलने की अनुमति थी, लेकिन हमारे यहां स्थिति अलग रही. भारत में एक तरह का ड्रैकॉनियन लॉकडाउन है.
भारत की अर्थव्यवस्था और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े सवाल पर राजीव बजाज ने कहा कि भारत की विनिर्माण पर दुनिया की नजर है. अगर आप धोनी बनना चाहते हैं तो आप हर स्पॉट पर नहीं खेल सकते हैं. कंपनियों को भी स्पेशलिस्ट बनना होगा. हम लोग विचारों से काफी खुले हैं. भारत को अपने विचारों का खुलापन नहीं खोना चाहिए.
इससे पहले उन्होंने जानेमाने अर्थशास्त्रियों रघुराम राजन और अभिजीत बनर्जी तथा स्वास्थ्य विशेषज्ञों आशीष झा और जोहान गिसेक से बातचीत की थी.
राहुल ने स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रो आशीष झा और प्रो जोहान से बातचीत की, देखें वीडियो
केंद्रीय कैबिनेट के अहम फैसले : किसान कानून में सुधार, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदला
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया था और कांग्रेस की तरफ से इसका वीडियो जारी किया गया था.