ETV Bharat / bharat

एनडीआरएफ महानिदेशक बोले- तूफान के लिहाज से अहम हैं अगले 24 घंटे - एनडीआरएफ एसएन प्रधान

ndrf dg on amphan
अम्फान पर एनडीआरएफ महानिदेशक
author img

By

Published : May 20, 2020, 4:06 PM IST

Updated : May 20, 2020, 9:20 PM IST

16:05 May 20

अम्फान पर प्रेस वार्ता

अम्फान पर एनडीआरएफ महानिदेशक

नई दिल्ली : भारत में अम्फान तट से टकरा चुका है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अम्फान के हालात लगातार बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी टीमों के पास पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे तूफान के लिहाज से काफी अहम हैं.

प्रधान ने कहा कि ओडिशा में मौजूद सभी 20 टीमों को तैनात कर दिया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है और दो को आरक्षित रखा गया है. प्रधान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक टीम को कोलकाता में तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्थिति तेजी से बदल रही है. अभी और चक्रवात के बाद हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक होगी. यह एक लंबी दौड़ है. प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ अम्फान चक्रवात पर करीब से निगाह रख रही है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस आपदा के समय और सतर्क रहना होगा. प्रधान ने कहा कि जो जिले ज्यादा दबाव का सामना कर रहे हैं, वहां अधिक तैनाती है.

बता दें कि एनडीआरएफ के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर के अधिकारियों ने एक साझा प्रेस वार्ता की.

16:05 May 20

अम्फान पर प्रेस वार्ता

अम्फान पर एनडीआरएफ महानिदेशक

नई दिल्ली : भारत में अम्फान तट से टकरा चुका है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अम्फान के हालात लगातार बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी टीमों के पास पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे तूफान के लिहाज से काफी अहम हैं.

प्रधान ने कहा कि ओडिशा में मौजूद सभी 20 टीमों को तैनात कर दिया गया है, जबकि पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है और दो को आरक्षित रखा गया है. प्रधान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक टीम को कोलकाता में तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि स्थिति तेजी से बदल रही है. अभी और चक्रवात के बाद हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक होगी. यह एक लंबी दौड़ है. प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ अम्फान चक्रवात पर करीब से निगाह रख रही है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस आपदा के समय और सतर्क रहना होगा. प्रधान ने कहा कि जो जिले ज्यादा दबाव का सामना कर रहे हैं, वहां अधिक तैनाती है.

बता दें कि एनडीआरएफ के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर के अधिकारियों ने एक साझा प्रेस वार्ता की.

Last Updated : May 20, 2020, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.