नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों को ताक पर रखते हुए दिवाली की रात दिल्ली एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई. इसका असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है. रविवार दिवाली की रात छोड़ गए पटाखों ने दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद के प्रदूषण में भी भारी इजाफा किया है. सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 348 दर्ज किया गया जो खतरनाक श्रेणी में आता है.
एनसीआर में जमकर हुई आतिशबाजी
गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई थी. चुनिंदा दुकानदारों को ग्रीन क्रैकर बेचने के लाइसेंस जारी किए गए थे. लेकिन इन सभी नियमों को ताक पर रखते हुए रविवार देर रात तक दिल्ली एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई. जिसके कारण सुबह से ही कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है.
पढ़ें-J-K : पीएम मोदी ने सेना संग मनायी दिवाली, जवानों को किया संबोधित
देर रात 500 के पार पहुंचा प्रदूषण का स्तर
बता दें कि रविवार दिवाली की देर रात हुई जमकर आतिशबाजी के कारण दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 को पार कर गया. लेकिन राहत की बात यह है कि सोमवार सुबह से ही इसमे गिरावट देखने को मिल रही है.
दिल्ली में क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5) : सुबह 8 बजे
- आनंद विहार- 358
- अशोक विहार- 348
- बवाना- 352
- बुराड़ी क्रॉसिंग- 348
- द्वारका सेक्टर 8 - 352
- आईटीओ - 348
- मंदिर मार्ग - 326
- मुंडका - 331
- नरेला - 320
- पटपड़गंज - 320
- वजीरपुर - 354
- पूसा - 333
एनसीआर क्षेत्र : गाजियाबाद
- इंदिरापुरम- 357
- लोनी - 406
- संजय नगर - 378
- वसुंधरा - 360
नोएडा
- सेक्टर 125 - 367
- सेक्टर 62 - 371
- सेक्टर 1 - 386