ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज - गाजीपुर पुलिस समाचार

मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने शनिवार को एक और बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. यह जानकारी एसपी ओमप्रकाश सिंह ने दी.

mukhtar with wife
मुख्तार अंसारी पत्नी के साथ
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 4:18 PM IST

गाजीपुर : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गाजीपुर पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए उनकी पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमप्रकाश सिंह ने खुद इस मामले में जानकारी दी है.

अवैध रूप से कब्जा व सरकारी धन के गबन में भी केस

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके दो भाइयों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के साथ उनके भाई सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते हैं. शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 9 (जोकि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्क शुदा जमीन है) पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है.

एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्क शुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. इसके अलावा आरोपी सरजील रजा और अनवर शहजाद द्वारा सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किए गए थे. इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया है. वहीं आरोपी आफसा अंसारी के खिलाफ सरकारी धन के गबन और अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी सैदपुर में मुकदमा पंजीकृत है. उपरोक्त कृत्यों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए गाजीपुर पुलिस ने सरजील रजा, अनवर शहजाद और आफसा अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें-सड़क हादसे में सेना के दो अधिकारियों की मौत

गाजीपुर : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गाजीपुर पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए उनकी पत्नी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमप्रकाश सिंह ने खुद इस मामले में जानकारी दी है.

अवैध रूप से कब्जा व सरकारी धन के गबन में भी केस

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके दो भाइयों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के साथ उनके भाई सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते हैं. शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 9 (जोकि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्क शुदा जमीन है) पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है.

एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्क शुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. इसके अलावा आरोपी सरजील रजा और अनवर शहजाद द्वारा सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किए गए थे. इस संबंध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया है. वहीं आरोपी आफसा अंसारी के खिलाफ सरकारी धन के गबन और अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी सैदपुर में मुकदमा पंजीकृत है. उपरोक्त कृत्यों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए गाजीपुर पुलिस ने सरजील रजा, अनवर शहजाद और आफसा अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें-सड़क हादसे में सेना के दो अधिकारियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.