नई दिल्ली : सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में देश के सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की मांग की गई है. बता दें कि यह सभी धार्मिक स्थल कोरोना महामारी के चलते बंद हैं.
याचिकाकर्ता का कहना है कि धार्मिक स्थानों को सुरक्षा दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉलों के बाद खोला जा सकता है, ताकि किसी भी तरह का नुकसान न हो और भक्त धार्मिक स्थलों पर भी जा सकें.
याचिकाकर्ता का तर्क है कि धार्मिक स्थानों पर जाने से लोगों को मानसिक तनाव दूर हो सकता है, जो कोरोना महामारी के कारण हुआ है.