रायपुर : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की थी. उन्होंने प्लास्टिक कचरे से निपटने में देशवासियों को मिलकर काम करने का आग्रह किया था. सिंगल यूज वाले प्लास्टिक का उपयोग खत्म करने के लिए एक विकल्प तैयार करना आवश्यक है.
रायपुर निवासी अधीश ठाकुर ने अपने अनूठे स्टार्ट-अप के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक का एक बढ़िया विकल्प तैयार किया है. इससे प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और नो प्लास्टिक मिशन को बढ़ावा दिया जा सकता है.
दरअसल अधीश ठाकुर 8 से 10 यूज की गई प्लास्टिक की बोतलों से एक टी-शर्ट तैयार करते हैं.
खास बात यह है कि इन सभी टी-शर्ट की बांह पर भी लिखा है कि यह पानी की बोतलों से बनाई गई है.
अधीश ठाकुर ने कहा, 'टी-शर्ट्स का निर्माण मूल रूप से चेन्नई के इरोड और तिरुप्पुर में किया जाता है. हमने शोध किया और इस उत्पाद के बारे में निर्माताओं से संपर्क किया. हमने इस उत्पाद को रायपुर नगर निगम को भी प्रस्तुत किया और जहां इसे बहुत सराहा गया.'
ये टी-शर्ट किसी भी सामान्य टी-शर्ट की तरह हैं, जिन्हें विभिन्न रंगों और डिजाइनों में तैयार किया जा सकता है.
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा
नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट
नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान
नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट