ETV Bharat / bharat

भारतीय छात्र की लंदन में मौत, तेलंगाना में बीजेपी नेता हैं पिता

तेलंगाना के एक छात्र की लंदन में मौत होने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक छात्र श्री हर्षा विगत 21 अगस्त से लापता था. छात्र के पिता बीजेपी नेता हैं. जानें पूरा मामला

मृतक हर्षा (सबसे बायें) अपने परिजनों के साथ
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:31 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के खम्मम शहर का निवासी छात्र लंदन में समुद्री किनारे पर मृत पाया गया है. मरने वाले छात्र की पहचान श्री हर्षा के रुप में की गई है.

जानकारी के मुताबिक छात्र श्री हर्षा बीते 21 अगस्त से लापता था. पुलिस ने हर्षा के पिता उदय प्रताप को सूचना दे दी है.

हर्षा के पिता उदय प्रताप भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. उदय प्रताप बीजेपी की खम्मम जिला इकाई में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं.

श्री हर्षा की मौत के बाद विलाप करते परिजन

पुलिस ने बताया है कि एक लंदन के समुद्री किनारे पर एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. बीते 21 अगस्त से लापता हर्षा के परिजन पिछले 12 दिनों से उसकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे थे.

हैदराबाद : तेलंगाना के खम्मम शहर का निवासी छात्र लंदन में समुद्री किनारे पर मृत पाया गया है. मरने वाले छात्र की पहचान श्री हर्षा के रुप में की गई है.

जानकारी के मुताबिक छात्र श्री हर्षा बीते 21 अगस्त से लापता था. पुलिस ने हर्षा के पिता उदय प्रताप को सूचना दे दी है.

हर्षा के पिता उदय प्रताप भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. उदय प्रताप बीजेपी की खम्मम जिला इकाई में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं.

श्री हर्षा की मौत के बाद विलाप करते परिजन

पुलिस ने बताया है कि एक लंदन के समुद्री किनारे पर एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. बीते 21 अगस्त से लापता हर्षा के परिजन पिछले 12 दिनों से उसकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे थे.

Intro:Body:

Telangana student death in londan



The story of Khammam student Sri Harsha, who disappeared in London, is tragic. The body of Sri Harsha was found at London Beach. Police have reported to Sriharsha's father Uday Pratap that an unidentified body was found in London Beach. Sri Harsha disappeared in London on the 21st. Parents' hopes awaited him for 12 days.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.