कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. कोलकाता में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करने वाली हैं.
पिछले हफ्ते टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा था कि निजी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए रोजाना बेड की उपलब्धता बढ़ाने की जरूरत है, जिससे मरीजों को आसानी से बेड उपलब्ध हो सके और समय पर इलाज मिल सके.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 14,358 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में अब तक 569 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.