ETV Bharat / bharat

17 अक्टूबर से फिर पटरी पर दौड़ेगी तेजस - दौड़ेगी तेजस

तेजस ट्रेन से सफर करने को बेताब लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, द इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने बयान जारी किया है कि 17 अक्टूबर से तेजस ट्रेनों की सेवा फिर से शुरू होने जा रही है. आईआरसीटीसी के जारी किए बयान में कहा गया है कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद मार्ग पर तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू होगा.

तेजस ट्रेनों का परिचालन
तेजस ट्रेनों का परिचालन
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 11:07 PM IST

नई दिल्ली : आईआरसीटीसी ने बुधवार को कहा कि वह निजी तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू कर रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण तेजस एक्सप्रेस का परिचालन सात महीने से बंद है.

कंपनी ने कहा कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर इन ट्रेनों का परिचालन पुन: 17 अक्टूबर से शुरू होगा. उसने कहा कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिये एक-एक सीट को खाली रखा जाएगा. यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जाएगी. एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी.

वायुनंदन शुक्ला का बयान.

आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट प्रदान की जाएगी. इस किट में हैंड सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे. ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जाएगा. यात्रियों के सामान को भी ट्रेन के कर्मचारी स्वच्छ व कीटाणुरहित करेंगे.

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरू हुई दूसरी तेजस एक्सप्रेस, सीएम रूपाणी ने दिखाई हरी झंडी

यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर / मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा. सभी यात्री आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करेंगे और जब भी मांग की जाएगी, तब वह इसे दिखाएंगे. टिकट बुक करते समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिए जाएंगे.

आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस (इंदौर से वाराणसी) अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि तेजस ट्रेनों के परिचालन को 19 मार्च को निलंबित कर दिया गया था.

नई दिल्ली : आईआरसीटीसी ने बुधवार को कहा कि वह निजी तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू कर रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण तेजस एक्सप्रेस का परिचालन सात महीने से बंद है.

कंपनी ने कहा कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर इन ट्रेनों का परिचालन पुन: 17 अक्टूबर से शुरू होगा. उसने कहा कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिये एक-एक सीट को खाली रखा जाएगा. यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जाएगी. एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी.

वायुनंदन शुक्ला का बयान.

आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट प्रदान की जाएगी. इस किट में हैंड सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे. ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जाएगा. यात्रियों के सामान को भी ट्रेन के कर्मचारी स्वच्छ व कीटाणुरहित करेंगे.

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरू हुई दूसरी तेजस एक्सप्रेस, सीएम रूपाणी ने दिखाई हरी झंडी

यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर / मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा. सभी यात्री आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करेंगे और जब भी मांग की जाएगी, तब वह इसे दिखाएंगे. टिकट बुक करते समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिए जाएंगे.

आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस (इंदौर से वाराणसी) अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि तेजस ट्रेनों के परिचालन को 19 मार्च को निलंबित कर दिया गया था.

Last Updated : Oct 12, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.