ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : दो दिन में सात गिरफ्तारी, भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ - चदूरा इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए आतंकियों को मदद उपलब्ध कराने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बडगाम जिले के चदूरा इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के एक सहयोगी को भी धरदबोचा है.

assisted militants
जम्मू कश्मीर
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 12:22 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 14 अगस्त से लेकर पांच अक्टूबर के बीच सुरक्षा बलों पर हुए हमलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि इन हमलों में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिए जांच दल ने प्रौद्योगिकी के साथ ही मानवीय खुफिया तंत्र की मदद ली गई है. दल ने चडूरा, बडगाम, नौगाम के अलावा श्रीनगर के अन्य हिस्सों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

आतंकियों के छह सहयोगी गिरफ्तार
प्रवक्ता ने कहा कि दल ने आतंकियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सुरक्षा बलों पर हमले के लिए आश्रय, वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही बलों की आवाजाही के संबंध में भी जासूसी की थी. इन हमलों को अंजाम देने में उपयोग किए गए छह वाहनों को भी जब्त किया गया है. आईजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सहयोगियों के पास से टवेरा, छह ऑल्टो कार और हमलों में इस्तेमाल होने वाली तीन बाइक सहित छह वाहन भी जब्त किए गए.

पढे़ं: क्राइम कंट्रोल की स्मार्ट तैयारी, क्यूआर कोड बताएगा गोली किसने मारी

लश्कर आतंकवादी सैफुल्ला के थे सहयोगी
बताया जा रहा है कि सबसे पहले इन संदिग्धों की पहचान की गई और बाद में पुलिस ने इनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने हमलों में आतंकवादियों की सहायता करने में अपनी भागीदारी को कबूल किया. वे मारे गए लश्कर आतंकवादी सैफुल्ला के सहयोगी थे, जो इस सप्ताह बारजुल्ला मुठभेड़ में मारा गया था. सैफुल्ला राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर सभी चार हमलों में शामिल था.

पुलिस को मिली सफलता
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि 28 सितंबर को टेंगन के पास राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर हुए हमलों के तुरंत बाद (जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गये थे) पुलिस ने जांच शुरू की और छह लोगों को धरदबोचा. आईजीपी ने कहा कि छह उग्रवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गनाई मोहल्ला के वसीम अहमद गनाई, चातुर्मास, चोर्दा, अरीबाग के फैसल मुश्ताक गनाई, नोवागाम, मार्वल के शकील अहमद डार, काकापोरा, पुलवामा, गनई मोहल्ला चटगाम के शकील अहमद डार शामिल हैं. बडगाम इकबाल कॉलोनी वनबल के उमर निसार, शकरपोरा, नौगाम, श्रीनगर और अरीबाग, नौगाम के साहिल निसार है.

भूमिगत बंकर को किया ध्वस्त
वहीं, एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने अवंतीपोरा इलाके में झेलम नदी के किनारे कावानी पौधशाला के अंदर भूमिगत बंकर का निर्माण किया था और इसमें आठ फुट ऊंचे दो कमरे थे और शौचालय की सुविधा थी. हथियारों और अन्य विस्फोटक सामग्री को बरामद करने के बाद ठिकाने को नष्ट कर दिया गया. ठिकाने से एक पिस्तौल, राइफल की 2,091 राउंड गोलियां और तीन हथगोले बरामद किए गए. अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.

पढे़ं: अब्दुल्ला और मुफ्ती को भाजपा का जवाब, 'अनुच्छेद 370 कयामत तक वापस नहीं होगा'

बडगाम में एक गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में शुक्रवार को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि बडगाम के चदूरा इलाके में भगोड़े विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) अल्ताफ और उसके एक साथी की मौजूदगी के संबंध में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इलाके का घेराव करके तलाशी अभियान चलाया. यह एसपीओ दो दिन पूर्व दो एके-47 राइफल लेकर फरार हो गया था. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के करीब पहुंचने पर एसपीओ से आतंकी बने अल्ताफ ने अपने साथी के साथ अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

बता दें कि इस साल 14 अगस्त से पांच अक्टूबर के बीच राजमार्ग और बडगाम जिले में चार आतंकवादी हमले हुए, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित चार सुरक्षा बल शहीद हो गये.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 14 अगस्त से लेकर पांच अक्टूबर के बीच सुरक्षा बलों पर हुए हमलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने दी जानकारी

उन्होंने कहा कि इन हमलों में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिए जांच दल ने प्रौद्योगिकी के साथ ही मानवीय खुफिया तंत्र की मदद ली गई है. दल ने चडूरा, बडगाम, नौगाम के अलावा श्रीनगर के अन्य हिस्सों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

आतंकियों के छह सहयोगी गिरफ्तार
प्रवक्ता ने कहा कि दल ने आतंकियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सुरक्षा बलों पर हमले के लिए आश्रय, वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही बलों की आवाजाही के संबंध में भी जासूसी की थी. इन हमलों को अंजाम देने में उपयोग किए गए छह वाहनों को भी जब्त किया गया है. आईजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सहयोगियों के पास से टवेरा, छह ऑल्टो कार और हमलों में इस्तेमाल होने वाली तीन बाइक सहित छह वाहन भी जब्त किए गए.

पढे़ं: क्राइम कंट्रोल की स्मार्ट तैयारी, क्यूआर कोड बताएगा गोली किसने मारी

लश्कर आतंकवादी सैफुल्ला के थे सहयोगी
बताया जा रहा है कि सबसे पहले इन संदिग्धों की पहचान की गई और बाद में पुलिस ने इनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने हमलों में आतंकवादियों की सहायता करने में अपनी भागीदारी को कबूल किया. वे मारे गए लश्कर आतंकवादी सैफुल्ला के सहयोगी थे, जो इस सप्ताह बारजुल्ला मुठभेड़ में मारा गया था. सैफुल्ला राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर सभी चार हमलों में शामिल था.

पुलिस को मिली सफलता
कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि 28 सितंबर को टेंगन के पास राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर हुए हमलों के तुरंत बाद (जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गये थे) पुलिस ने जांच शुरू की और छह लोगों को धरदबोचा. आईजीपी ने कहा कि छह उग्रवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गनाई मोहल्ला के वसीम अहमद गनाई, चातुर्मास, चोर्दा, अरीबाग के फैसल मुश्ताक गनाई, नोवागाम, मार्वल के शकील अहमद डार, काकापोरा, पुलवामा, गनई मोहल्ला चटगाम के शकील अहमद डार शामिल हैं. बडगाम इकबाल कॉलोनी वनबल के उमर निसार, शकरपोरा, नौगाम, श्रीनगर और अरीबाग, नौगाम के साहिल निसार है.

भूमिगत बंकर को किया ध्वस्त
वहीं, एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने अवंतीपोरा इलाके में झेलम नदी के किनारे कावानी पौधशाला के अंदर भूमिगत बंकर का निर्माण किया था और इसमें आठ फुट ऊंचे दो कमरे थे और शौचालय की सुविधा थी. हथियारों और अन्य विस्फोटक सामग्री को बरामद करने के बाद ठिकाने को नष्ट कर दिया गया. ठिकाने से एक पिस्तौल, राइफल की 2,091 राउंड गोलियां और तीन हथगोले बरामद किए गए. अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.

पढे़ं: अब्दुल्ला और मुफ्ती को भाजपा का जवाब, 'अनुच्छेद 370 कयामत तक वापस नहीं होगा'

बडगाम में एक गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में शुक्रवार को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि बडगाम के चदूरा इलाके में भगोड़े विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) अल्ताफ और उसके एक साथी की मौजूदगी के संबंध में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इलाके का घेराव करके तलाशी अभियान चलाया. यह एसपीओ दो दिन पूर्व दो एके-47 राइफल लेकर फरार हो गया था. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के करीब पहुंचने पर एसपीओ से आतंकी बने अल्ताफ ने अपने साथी के साथ अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

बता दें कि इस साल 14 अगस्त से पांच अक्टूबर के बीच राजमार्ग और बडगाम जिले में चार आतंकवादी हमले हुए, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित चार सुरक्षा बल शहीद हो गये.

Last Updated : Oct 17, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.