ETV Bharat / bharat

राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोलीं कंगना- उम्मीद है जल्द मिलेगा न्याय - Kangana meet Koshyari

महाराष्ट्र सरकार से चल रही तनातनी के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. कंगना के साथ में उनकी बहन रंगोली भी थी. मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि मैंने राज्यपाल से मेरे साथ हुए अन्याय के बारे में बताया. कंगना ने कहा कि उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा.

Kangana Ranaut to meet Maharashtra Governor Koshyari-
महाराष्ट्र सरकार से तनातनी के बीच राज्यपाल से मिलेंगी कंगना
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 6:10 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बाद अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अपने साथ हुए अन्याय के बारे बताया. कंगना ने कहा कि वह राजनीतज्ञ तो हैं नहीं और न ही उनका राजनीति से कोई लेना देना है.

कंगना का बयान.

उन्होंने कहा कि मैंने एक आम नागरिक होने के नाते राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल ने मुझसे बेटी की तरह बातचीत की और सहानुभूति दी. कंगना ने बताया कि उन्होंने न्याय की मांग की है और उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा.

राज्यपाल कोश्यारी से मिलीं कंगना

कंगना पर बात करना किया बंद : राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने कंगना के ऊपर बात करना बंद कर दिया है, जिसको जो करना है कर लीजिए. हम सुनेंगे पर बोलेंगे नहीं, लेकिन हर बात को हम नोट करेंगे. देख रहे हैं कि कौन सी पार्टी देश और महाराष्ट्र के बारे में क्या सोचती है और उनकी सोच कितनी बुरी है.

जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को कंगना को शहर से बाहर जाना है.

बता दें कि कंगना और राज्य सरकार के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब उन्होंने मुंबई के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की और शहर की पुलिस फोर्स को झूठा कहा.

इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेत्री को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच तीखी टिप्पणियां होने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने उनके ऑफिस की इमारत में कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र को बदनाम करने की हो रही साजिश, मेरी खामोशी कमजोरी नहीं : उद्धव

इसी दौरान कंगना नौ सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई-प्लस सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची थीं.

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बाद अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अपने साथ हुए अन्याय के बारे बताया. कंगना ने कहा कि वह राजनीतज्ञ तो हैं नहीं और न ही उनका राजनीति से कोई लेना देना है.

कंगना का बयान.

उन्होंने कहा कि मैंने एक आम नागरिक होने के नाते राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल ने मुझसे बेटी की तरह बातचीत की और सहानुभूति दी. कंगना ने बताया कि उन्होंने न्याय की मांग की है और उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा.

राज्यपाल कोश्यारी से मिलीं कंगना

कंगना पर बात करना किया बंद : राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने कंगना के ऊपर बात करना बंद कर दिया है, जिसको जो करना है कर लीजिए. हम सुनेंगे पर बोलेंगे नहीं, लेकिन हर बात को हम नोट करेंगे. देख रहे हैं कि कौन सी पार्टी देश और महाराष्ट्र के बारे में क्या सोचती है और उनकी सोच कितनी बुरी है.

जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को कंगना को शहर से बाहर जाना है.

बता दें कि कंगना और राज्य सरकार के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब उन्होंने मुंबई के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की और शहर की पुलिस फोर्स को झूठा कहा.

इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेत्री को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच तीखी टिप्पणियां होने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने उनके ऑफिस की इमारत में कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र को बदनाम करने की हो रही साजिश, मेरी खामोशी कमजोरी नहीं : उद्धव

इसी दौरान कंगना नौ सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई-प्लस सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची थीं.

Last Updated : Sep 13, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.