देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के स्थानीय निवासियों की बचपन की कई यादों को संजोने वाले 73 साल पुराने प्रभात सिनेमा पर बुधवार से ताले जड़ दिए गए. दरअसल पिछले लंबे समय से नुकसान के दौर से गुजर रहे इस सिनेमा घर को इसी माह 30 मार्च को अभिनेता ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी के शो के साथ बंद किया जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते सिनेमा घरों को 31 मार्च तक बंद करने का सरकारी आदेश आने के बाद सिनेमा घर संचालक ने आज से ही अपने 73 साल पुराने सिनेमा घर को बंद कर दिया.
गौरतलब है कि इस लोकप्रिय सिनेमा घर में ऋषि कपूर की हिट फिल्म बॉबी 25 हफ्तों तक लगी रही थी. यही कारण है कि वर्तमान में प्रभात सिनेमा घर का संचालन कर रहे तुषार नागलिया ने इसे बंद करने से पहले 30 मार्च को बॉबी फिल्म दोबारा बड़े पर्दे पर दिखाने का मन बनाया था. लेकिन दुर्भाग्यवश यह हो न सका.
पढ़ें : कोरोना वायरस : जयशंकर ने किया दिल्ली एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
गौरतलब है कि दून से चकराता रोड़ पर साल 1947 में प्रभात सिनेमा घर की शुरुआत स्थानीय व्यापारी टीसी नागलिया द्वारा की गई थी. यह वह दौर था, जब लोग पूरे उत्साह के साथ अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सिनेमा देखने आया करते थे.
लेकिन मल्टी प्लेक्स के इस दौर में बीते कुछ सालों में लोगों ने सामान्य सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों का रुख करना काफी कम कर दिया है. यहीं कारण है कि दून में मौजूद कई सिंगल स्क्रीन सिनेमा घर या तो साल दर साल बंद हो रहे हैं या पहले ही बंद हो चुके हैं.