ETV Bharat / bharat

आफत बनी बारिश-बाढ़ : दून स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त, केरल भूस्खलन में 48 की मौत - बाढ़ हालात बिगड़े

11
111
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 7:24 PM IST

16:16 August 10

उत्तराखंड : देहरादून में बारिश का रौद्र रूप

देहरादून में बारिश का रौद्र रूप

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. देहरादून और पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण रिस्पना नदी उफान पर आ गई है, जिस वजह से दून शहर में कई जगहों पर भू-कटाव भी हुआ. डालनवाला की सूरज बस्ती में एक मकान का पिछला हिस्सा भी नदी में समा गया. वहीं, बिंदाल पुल के पास दून स्कूल की दीवार भी गिर गई है. गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण राजधानी देहरादून में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. डालनवाला में जहां कई घरों में बारिश का पानी घुस गया तो वहीं दून स्कूल की गिरी दीवार भी गिर गईथी, जिसके कारण बिंदाल पुल के आसपास काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा. वहीं, मोहिनी रोड पुल के पास जमीन कटने से पुश्ता गिरने की कगार में आ गया.

ऐसे ही कुछ हालात दीपनगर में रेलवे पुल के आसपास भी देखने को मिले. यहां रेलवे पुल के नीचे का पुश्ता टूटने से कई घरों में नदी का पानी घुस गया था. कंडोली में पुश्ता टूटने से सड़क कट गई. एमडीडीए कॉलोनी चंदर रोड इलाके में भी एक घर की दीवार गिर गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 10 और 11 अगस्त को उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

12:46 August 10

केरल में हुए भूस्खलन में अब तक 48 लोगों की मौत

केरल सरकार की जानकारी के मुताबिक राजमाला भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. घटना स्थल से पांच शवों को बरामद किया गया है. यह घटना इडुक्की जिले में पिछले हफ्ते हुई थी. 

12:41 August 10

उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

आईएमडीक
आईएमडीक

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के आगरा, टूंडला, नोएडा, भिवानी, पानीपत, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, नारनौल और करनाल में अगले दो घंटे के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

12:28 August 10

कर्नाटक में भारी बारिश के कारण भूस्खलन

flood situation across the country
चिकमगलूर में भूस्खलन

कर्नाटक क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद चिकमगलूर जिले के श्रृंगेरी-कुद्रेमुख-मंगलौर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है.  

12:22 August 10

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से फटे बादल

रुद्रप्रयाग में बादल फटने से घरों में घुसा मलबा

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ गांव सिरवाड़ी में देर रात बादल फटने से कई मकानों में मलबा घुस गया. वहीं कई घरों में भारी मलबा और बोल्डर गिरे हुए हैं. खेत-खलिहानों और रास्तों भी मलबे से पटे हुए हैं. ग्रामीणों ने रात को ही अपने घर खाली कर दिए हैं. बादल फटने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. 

12:18 August 10

मसूरी में भारी बारिश के कारण भूस्खलन

मसूरी में बारिश से अस्त व्यस्त जनजीवन

उत्तराखंड के पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी देहरादून मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोलूखेत और जेपी बैंड के पास भारी भूस्खलन के बाद मार्ग बंद है. बारिश से मार्ग को खोलने में दिक्कत आ रही है.

मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी मशीन से मार्ग को खोलने में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर मसूरी-कैंपटी रोड पर सांझा दरबार के पास पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई, लेकिन पेड़ हटाते समय जेसीबी मशीन ही रोड पर पलट गई. हादसे में जेसीबी चालक घायल हो गया. जेसीबी पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार लगी हुई है.

06:49 August 10

बाढ़ लाइव

असम बाढ़

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में बाढ़, बारिश, भूस्खलन के कारण स्थिति बिगड़ गई है. केरल अब तक 43 लोग भूस्खलन के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं असम में अब तक 110 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हो चुकी है. बारिश से मुंबई परेशान है तो दूसरी तरफ बिहार के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं.  

बिहार में बाढ़ से 87 हजार और लोग प्रभावित हुए हैं और राज्य में बाढ़ प्रभावित कुल लोगों की संख्या करीब 74 लाख हो गई है.

आपदा प्रबंधन विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले भी बाढ़ से प्रभावित हैं ।

विभाग के मुताबिक इन जिलों के 125 प्रखंडों की 1232 पंचायतों में 74 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.
 

बाढ के कारण विस्थापित हुए लोगों को भोजन कराने के लिए 1267 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है. दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों की 220 पंचायतों में 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.

बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गयी है .
बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक जैसी नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण ये क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। विभिन्न स्थानों पर कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बिहार में बाढ़ से अबतक कुल 23 लोगों की मौत चुकी है। दरभंगा जिले में सबसे अधिक नौ लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा सारण एवं सिवान में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है.

असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के आंकड़ों की माने तो राज्य के चार जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 8,456 हो गई है. धेमाजी, लखीमपुर, बक्सा और मोरीगांव जिले के 76 गांव बाढ़ से त्रस्त हैं. हालांकि सोमवार की सुबह तक किसी के मरने की कोई खबर प्राप्त नहीं हुई है. वहीं ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले के निमातिघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के कारण 4,156 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई है.  

बता दें कि केरल के इडुक्की जिले में रविवार को 17 और शवों को मलबे से निकाला गया जिससे भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई. वहीं बिहार में बाढ़ से 87 हजार और लोग प्रभावित हुए हैं और राज्य में बाढ़ प्रभावित कुल लोगों की संख्या करीब 74 लाख हो गई है.

मौसम विभाग ने सोमवार को महाराष्ट्र के कई हिस्से में और अगले पांच दिनों में ओडिशा में भारी बारिश होगी। दिल्ली में आज हल्की बारिश हुई वहीं पंजाब और हरियाणा के कई हिस्से में बारिश के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में सोमवार को बारिश होगी.

विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, तेलंगाना और उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है।

केरल के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई और छह जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। आईएमडी ने कसारगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम और अलपुझा जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

16:16 August 10

उत्तराखंड : देहरादून में बारिश का रौद्र रूप

देहरादून में बारिश का रौद्र रूप

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. देहरादून और पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के कारण रिस्पना नदी उफान पर आ गई है, जिस वजह से दून शहर में कई जगहों पर भू-कटाव भी हुआ. डालनवाला की सूरज बस्ती में एक मकान का पिछला हिस्सा भी नदी में समा गया. वहीं, बिंदाल पुल के पास दून स्कूल की दीवार भी गिर गई है. गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण राजधानी देहरादून में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. डालनवाला में जहां कई घरों में बारिश का पानी घुस गया तो वहीं दून स्कूल की गिरी दीवार भी गिर गईथी, जिसके कारण बिंदाल पुल के आसपास काफी देर तक ट्रैफिक बाधित रहा. वहीं, मोहिनी रोड पुल के पास जमीन कटने से पुश्ता गिरने की कगार में आ गया.

ऐसे ही कुछ हालात दीपनगर में रेलवे पुल के आसपास भी देखने को मिले. यहां रेलवे पुल के नीचे का पुश्ता टूटने से कई घरों में नदी का पानी घुस गया था. कंडोली में पुश्ता टूटने से सड़क कट गई. एमडीडीए कॉलोनी चंदर रोड इलाके में भी एक घर की दीवार गिर गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 10 और 11 अगस्त को उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

12:46 August 10

केरल में हुए भूस्खलन में अब तक 48 लोगों की मौत

केरल सरकार की जानकारी के मुताबिक राजमाला भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. घटना स्थल से पांच शवों को बरामद किया गया है. यह घटना इडुक्की जिले में पिछले हफ्ते हुई थी. 

12:41 August 10

उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

आईएमडीक
आईएमडीक

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के आगरा, टूंडला, नोएडा, भिवानी, पानीपत, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, नारनौल और करनाल में अगले दो घंटे के दौरान हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

12:28 August 10

कर्नाटक में भारी बारिश के कारण भूस्खलन

flood situation across the country
चिकमगलूर में भूस्खलन

कर्नाटक क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद चिकमगलूर जिले के श्रृंगेरी-कुद्रेमुख-मंगलौर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है.  

12:22 August 10

रुद्रप्रयाग में भारी बारिश से फटे बादल

रुद्रप्रयाग में बादल फटने से घरों में घुसा मलबा

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के दूरस्थ गांव सिरवाड़ी में देर रात बादल फटने से कई मकानों में मलबा घुस गया. वहीं कई घरों में भारी मलबा और बोल्डर गिरे हुए हैं. खेत-खलिहानों और रास्तों भी मलबे से पटे हुए हैं. ग्रामीणों ने रात को ही अपने घर खाली कर दिए हैं. बादल फटने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. 

12:18 August 10

मसूरी में भारी बारिश के कारण भूस्खलन

मसूरी में बारिश से अस्त व्यस्त जनजीवन

उत्तराखंड के पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मसूरी देहरादून मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोलूखेत और जेपी बैंड के पास भारी भूस्खलन के बाद मार्ग बंद है. बारिश से मार्ग को खोलने में दिक्कत आ रही है.

मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी मशीन से मार्ग को खोलने में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर मसूरी-कैंपटी रोड पर सांझा दरबार के पास पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई, लेकिन पेड़ हटाते समय जेसीबी मशीन ही रोड पर पलट गई. हादसे में जेसीबी चालक घायल हो गया. जेसीबी पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार लगी हुई है.

06:49 August 10

बाढ़ लाइव

असम बाढ़

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में बाढ़, बारिश, भूस्खलन के कारण स्थिति बिगड़ गई है. केरल अब तक 43 लोग भूस्खलन के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं असम में अब तक 110 लोगों की मौत बाढ़ की वजह से हो चुकी है. बारिश से मुंबई परेशान है तो दूसरी तरफ बिहार के लोग बाढ़ से त्रस्त हैं.  

बिहार में बाढ़ से 87 हजार और लोग प्रभावित हुए हैं और राज्य में बाढ़ प्रभावित कुल लोगों की संख्या करीब 74 लाख हो गई है.

आपदा प्रबंधन विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले भी बाढ़ से प्रभावित हैं ।

विभाग के मुताबिक इन जिलों के 125 प्रखंडों की 1232 पंचायतों में 74 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.
 

बाढ के कारण विस्थापित हुए लोगों को भोजन कराने के लिए 1267 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है. दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों की 220 पंचायतों में 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.

बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गयी है .
बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक जैसी नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण ये क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। विभिन्न स्थानों पर कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बिहार में बाढ़ से अबतक कुल 23 लोगों की मौत चुकी है। दरभंगा जिले में सबसे अधिक नौ लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा सारण एवं सिवान में दो-दो लोगों की मौत हो चुकी है.

असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के आंकड़ों की माने तो राज्य के चार जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 8,456 हो गई है. धेमाजी, लखीमपुर, बक्सा और मोरीगांव जिले के 76 गांव बाढ़ से त्रस्त हैं. हालांकि सोमवार की सुबह तक किसी के मरने की कोई खबर प्राप्त नहीं हुई है. वहीं ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले के निमातिघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के कारण 4,156 हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई है.  

बता दें कि केरल के इडुक्की जिले में रविवार को 17 और शवों को मलबे से निकाला गया जिससे भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई. वहीं बिहार में बाढ़ से 87 हजार और लोग प्रभावित हुए हैं और राज्य में बाढ़ प्रभावित कुल लोगों की संख्या करीब 74 लाख हो गई है.

मौसम विभाग ने सोमवार को महाराष्ट्र के कई हिस्से में और अगले पांच दिनों में ओडिशा में भारी बारिश होगी। दिल्ली में आज हल्की बारिश हुई वहीं पंजाब और हरियाणा के कई हिस्से में बारिश के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, कर्नाटक और केरल के तटीय हिस्सों में सोमवार को बारिश होगी.

विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, तेलंगाना और उत्तरी अंदरूनी कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है।

केरल के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई और छह जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। आईएमडी ने कसारगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम और अलपुझा जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.